GenYoutube क्या है? GenYoutube से विडियो डाउनलोड कैसे करें?,जेन यूट्यूब (GenYouTube) से ऑडियो और विडियो कैसे डाउनलोड करें?,Genyoutube Se Video Download Kaise Kare
आज कल देश में यूट्यूब वीडियोज का काफी ट्रेंड रहता है. लेकिन कई बार लोग यूट्यूब वीडियोज (Youtube Videos) डॉउनलोड नहीं कर पाते हैं. HAPPY TO ADVISE के इस लेख में आज हम आपको बताने जा रहे हैं ऐसे ऐप के बारे में जिसे जान आप भी आसानी से यूट्यूब वीडियोज को डॉउनलोड कर सकते हैं. इसीलिए इस लेख को अंत तक जरुर पढ़ें. आपको बता दें कि GenYoutube के बहुत मिलियन में यूजर्स हैं जो इस वेबसाइट को यूज करते हैं. इसके कई सारे ऐप डाउनलोड हो चुके हैं. यह सभी अल्टरनेट वीडियो डाउनलोडर से अच्छा माना जाता है. इसका वेबसाइट का फॉर्मेट भी काफी अच्छा बनाया गया है.
यह भी पढ़ें – ईमेल क्या होता है, जानें विशेषताएं
इस लेख में शामिल
|
जेनयूट्यूब क्या है। What is GenYoutube
अब आपको बताते हैं कि आखिर ये जेनयूट्यूब है क्या, तो आइए जानते हैं विस्तार से. दरअसल आपको बता दें कि GenYoutube एक ऑनलाइन वेबसाइट और ऐप है जिसकी सहायता से आप कुछ ही समय में फ्री में ही वीडियो और ऑडियो डाउनलोड कर सकते हैं. यह आपको कुछ ही समय में वीडियो डाउनलोड करने की परमिशन देता है. इसमें आप किसी भी फॉर्मेट में वीडियो डाउनलोड कर सकते हैं. आपको जिस भी वीडियो को डाउनलोड करना है आपको उसके लिंक को कॉपी करके GenYoutube पर आपको पेस्ट करना है. उसके बाद आप अपने मनचाहा Quality में वीडियो डाउनलोड कर पाएंगे. Genyoutube की शुरुआत सबसे पहले YouTube अल्टरनेटिव के रूप में हुई थी जिसमें आप यहां आकर YouTube Video को सर्च कर सकते हैं. सबसे पहले इसकी शुरूआत 2017 में हुई थी. उसके बाद से ही ये ऐप काफी ट्रेंड में आ गया था.
यह भी पढ़ें – Paypal क्या है और पेपाल अकॉउंट कैसे बनाते हैं
वीडियो कैसे डॉउनलोड करें। How To Download Videos
आपकी जानकारी के लिए बता दें कि कैसे आप इस ऐप की मदद से वीडियोज को आसानी से डॉउनलोड कर सकते हैं. दरअसल GenYoutube से आप फेसबुक, इंस्टाग्राम, शेयरचैट और YouTube के वीडियोज को आप इसके माध्यम से डाउनलोड कर सकते हैं. इससे किसी भी ऑडियो या वीडियो को डाउनलोड करना बहुत ही आसान है.
- सबसे पहले आपको गूगल क्रोम (Google Chrome) पर YouTube को खोलना होगा. उसके बाद आप जिस पर्टिकुलर ऑडियो या वीडियो को डाउनलोड करना चाहते हैं उसे खोलें.
- इसके बाद उस वीडियो के लिंक को browser से कॉपी करें.
- अगर आप YouTube ऐप का उपयोग कर रहें हैं तो आपको नीचे शेयर बटन पर क्लिक करके लिंक को कॉपी करना होगा.
- अब उसके बाद GenYoutube की ऑफिशियल वेबसाइट को खोलकर. आपने जो कॉपी किया है उसको सर्च बार पर पेस्ट करके उसको एंटर कर दीजिए.
- अब जो वीडियो आप डाउनलोड करना चाहते थे वह आपके सामने आ जाएगा. आपको नीचे की तरफ स्क्रॉल करना है और जेनरेट डाउनलोड लिंक का ऑप्शन दिखाई देगा उस पर क्लिक कीजिए.
- तुरंत ही आपको अलग अलग फार्मेट में वीडियो डॉउनलोड करने का ऑप्शन आएगा. आप जिस भी क्वालिटी में वीडियो डाउनलोड करना चाहते हैं कर सकते हैं. इसीलिए अगर आप भी कोई भी वीडियो डॉउनलोड करना चाहते हैं तो इसी प्रकार से कोई भी वीडियो आसानी से फ्री में डॉउनलोड कर सकते हैं.
यह भी पढ़ें – Guest Post क्या है और इसके फायदे
जेनयूट्यूब के फीचर्स। Features Of GenYoutube
आपको बता दें कि इस ऐप में कई सारे बेहतरीन फीचर्स भी दिए हुए हैं. इसमें ऐसे फीचर्स है जो यह दूसरों के मुकाबले में इसे अच्छा बनाते हैं.
- सबसे पहला कि यह आपको एज रिस्ट्रिक्टेड वीडियोज, Vevo Video, Region Protected Video को भी डाउनलोड करने में परमीशन दे देता है.
- इसमें आप जो वीडियो यूट्यूब वीडियो डॉउनलोड करने की अनुमति नहीं देता है आप उसको GenYoutube के द्वारा आसानी से डॉउनलोड कर सकते हैं.
- इसके बाद अगर आप किसी भी प्रकार का ऑडियो या वीडियो डाउनलोड कर रहे हैं तो यह आपको उसको डाउनलोड करने के लिए 55 तरह के फॉर्मेट प्रदान करता है.
- इसमें आप कोई भी एपिसोड, मूवी, ट्रेलर और सरियल को ढूंढ कर डाउनलोड कर सकते हैं.
- आप इसमें वीडियो भी देखने का आनंद प्राप्त कर सकते हैं। बिना किसी रिस्ट्रिक्शन के.
- यह बहुत फास्ट चलने वाली वेबसाइट है जो कि बड़ी फाइल को भी कम समय में डाउनलोड कर के आपको दे सकता है.
- इसमें आप एक बार में कई सारी फाइल डॉउनलोड कर सकते हैं.
यह भी पढ़ें – Bitcoin क्या है और इससे कैसे पैसे कमाएं
जेनयूट्यूब एक्सटेंशन कैसे डॉउनलोड करें। How To Download GenYoutube Extension
अब आप सोच रहे होंगे की अगर ये इतनी बेहतरीन वेबसाइट है तो इसका एक्सटेंशन कैसे डॉउनलोड होगा. तो इसीलिए अब हम आपको बताते हैं कि कैसे आप इसके एक्सटेंशन को डॉउनलोड कर सकते हैं. आपको इसे ब्राउजर के माध्यम से अपने मोबाइल, पीसी या फिर लैपटॉप पर इंस्टाल करना पड़ेगा.
- इसको डॉउनलोड करने के लिए सबसे पहले आपको GenYoutube के ऑफिशयल वेबसाइट पर जाना होगा.
- जब आपका GenYoutube वेबसाइट ओपन हो जाएगा तो आपको Browser Extension का ऑप्शन दिखाई देगा.
- उसके बाद आपको और सारे ऑप्शन देखने को मिलेगा जैसे की chrome, Firefox, Safari, Google देखने को मिल जाएगा.
- GenYoutube के एक्सटेंशन को डाउनलोड करने के लिए आप ब्राउजर का इस्तेमाल कर सकते हैं.
- इसमें अलग अलग ऑप्शन नजर आएंगे जिसमे से आप किसी का भी चुनाव कर सकते हैं.
- जैसे ही आप उस पर क्लिक करेंगे आपको एक नया पेज खुल जाएगा.
- इसके बाद नए पेज पर आपको Install Extension का ऑप्शन नजर आ जाएगा. उसके बाद आप इसे इंस्टाल कर लीजिए. बस उसके बाद आप आसानी से इसे इस्तेमाल कर सकते हैं.
यह भी पढ़ें – Microsoft Word क्या है और इसे कैसे चलाते हैं
अक्सर पूछे जाने वाले सवाल। FAQs
प्रश्न. जेनयूट्यूब लीगल है या नहीं?
उत्तर: जी नहीं जेनयूट्यूब लीगल नहीं है इसीलिए इसका ऐप भी प्ले स्टोर पर उपलब्ध नहीं है.
प्रश्न. जेनयूट्यूब से क्या-क्या डॉउनलोड कर सकते हैं?
उत्तर: आपकी जानकारी के लिए बता दें कि जेनयूट्यूब से आप ऑडियो और वीडियोज को आसानी से डॉउनलोड कर सकते हैं.
प्रश्न. जेनयूट्यूब की शुरूआत कब हुई?
उत्तर: इस वेबसाइट की शुरूआत 2017 में हुई थी.
प्रश्न. जेनयूट्यूब कितना सुरक्षित है?
उत्तर: अब आपकी जानकारी के लिए बता दें कि फिलहाल तो जेनयूट्यूब सुरक्षित वेबसाइट मानी जा रही है लेकिन इसका नियमित रुप से इस्तेमाल करने से बचना चाहिए.