जूते चप्पल की दुकान कैसे खोलें, जूते चप्पल की दुकान शुरू करें, बिजनेस, रिटेल दुकान, प्लान, लागत, लाभ, लाइसेंस, ब्रांड, मार्केटिंग (How to Start Shoes Shop in Hindi) (Retail Shop, Plan, Investment, Profit, License, Brand, Marketing, Footwear Shop Business Plan in Hindi)
भारत में एक कहावत बहुत अधिक प्रचलित है – जीवन जीने के लिए तीन चीज़ें सबसे आवश्यक होती हैं – रोटी, कपड़ा और मकान. इसी कहावत पर एक फिल्म भी बन चुकी है. और कपड़ों में ही शामिल होते हैं जूते चप्पल. यानि फुटवियर इंसान की सबसे बेसिक ज़रूरतों में से एक है. और इंटरनेट के इस आधुनिक युग में लोग अपने आप को बेहतर ढ़ंग से स्टाइल करने में बहुत अधिक रुचि रखते हैं. ऐसे में फुटवियर का बिज़नेस करना निश्चित तौर पर एक बेहतरीन आइडिया है. लेकिन किसी भी व्यवसाय की शुरुआत करने के लिए कई रजिस्ट्रेशन, लाइसेंस आदि की आवश्यकता होती है. लेकिन आपको चिंता करने की ज़रूरत नहीं है. इस लेख में हम आपको जूते चप्पल की दुकान शुरू करने में आवश्यक जानकारी जैसे – (How to Start Shoes Shop in Hindi) , बिजनेस, रिटेल दुकान ( Retail Shop ) , प्लान Plan, लागत Investment, लाभ Profit, लाइसेंस License, ब्रांड Brand, मार्केटिंग (Marketing) आदि के बारे में डीटेल से समझाएंगे.
ये भी पढ़ें – रेस्टोरेंट बिज़नेस कैसे करें
इस लेख में शामिल
- फुटवियर बिज़नेस क्या है
- फुटवियर बिज़नेस कैसे शुरु करें
- फुटवियर बिज़नेस के लिए आवश्यक लाइसेंस व रजिस्ट्रेशन
- फुटवियर बिज़नेस में लगने वाली लागत
- फुटवियर बिज़नेस में लाभ (Profit)
- अक्सर पूछे जाने वाले सवाल (FAQs)
फुटवियर बिज़नेस क्या है
इस बिजनेस में व्यापारी जूते चप्पल का व्यापार करके लाभ (Profit) कमाता है. आमतौर पर यह बिजनेस दो तरीकों से होता है. पहला होलसेल तो वहीं दूसरा रिटेल दुकान ( Retail Shop )अभी अपनी निवेश राशि Investment के अनुसार इन दोनों में से किसी एक को चुन सकते हैं. आप चाहें तो किसी बड़े फुटवियर ब्रांड की फ्रैंचाइजी लेकर भी बिज़नेस शुरु कर सकते हैं. आपको अपने एरिया के बाजार, ग्राहक, स्थान आदि का रिसर्च अच्छे से करना होगा जिससे आप अपने बिज़नेस को शुरु कर के बेहतर लाभ (Profit) कमा सकें.
जूते चप्पल की दुकान/बिज़नेस कैसे खोलें कैसे शुरु करें
किसी भी बिज़नेस को शुरु करने से पहले आपको कई चीज़ों को ध्यान में रखना होता है. जैसे आपको अपनी दुकान कहां खोलनी है और किस प्रकार का बिज़नेस करना है, आपको किस स्तर पर काम शुरु करना है और कितना निवेश करना है आदि. आपको जूते चप्पल का बिज़नेस शुरु करते समय निम्न बातें ध्यान में रखनी चाहिए.
ये भी पढ़ें – पेट्रोल पंप बिज़नेस कैसे करें
व्यवसाय का स्थान – किसी भी बिजनेस में सबसे आवश्यक होता है उसका स्थान. इसीलिए आपको बिज़नेस के लिए ऐसा स्थान चुनना चाहिए जहां आपके ग्राहक आसानी से आप तक पहुंच सकें. लेकिन अगर आप होलसेल बिजनेस शुरु करने के मूड में हैं तो आपको एक बड़ी दुकान चाहिए होगी. वहीं अगर आप रिटेल दुकान ( Retail Shop )शुरु कर रहे हैं तो एक मीडियम दुकान से भी शुरुआत की जा सकती है.
आवश्यक संसाधन – फुटवियर बिजनेस के लिए आपको तमाम संसाधनों की भी आवश्यकता होगी. जैसे आपको अपने स्टोर में जूते-चप्पलों को प्रदर्शित करने के लिए वॉडरोब्स की आवश्यकता होगी वही ग्राहकों को फुटवियर चुनने में मदद करने के लिए कुछ कुशल स्टाफ की भी आवश्यकता होगी.
मार्केट रिसर्च – आपको अपना फुटवियर बिजनेस शुरु करने से पहले मार्केट के बारे में अच्छे ढ़ंग से समझना चाहिए जैसे आपके ग्राहक कौन कौन हो सकते हैं, बाजार में पहले से कितनी फुटवियर की दुकान हैं, आप के लिए कौन सा स्थान सही रहेगा, आप किस सप्लायर से माल लेंगे आदि. इससे आपको बिज़नेस शुरु करने व उसे बेहतर ढंग से चलाने में मदद मिलेगी.
ब्रांड मार्केटिंग (Marketing) – किसी भी व्यापार को बड़ा बनाने या उससे अधिक से अधिक लाभ (Profit) कमाने के लिए उसका अच्छे ढंग से प्रचार-प्रसार होना बहुत जरूरी है. इसके लिए आप दो तरीके अपना सकते हैं पहला ऑफलाइन जिसमें आप परंपरागत ढंग ( अखबार में विज्ञापन, होर्डिंग्स, पेम्पलेट आदि ) से अपनी दुकान का प्रचार-प्रसार कर सकते हैं. वहीं आप अपने बिजनेस की वेबसाइट व सोशल मीडिया पेज बना कर ऑनलाइन प्रमोशन कर सकते हैं.
जूते चप्पल बिज़नेस के लिए आवश्यक लाइसेंस व रजिस्ट्रेशन
किसी भी व्यापार को करने के लिए आपको कुछ ज़रूरी लाइसेंस व रजिस्ट्रेशन की अवश्यकता तो पड़ती ही है. तो आपको जूते चप्पल की दुकान के व्यवसाय के लिए भी कुछ जरूरी प्रक्रिया से गुजरना पड़ेगा. फुटवियर बिजनेस के लिए आपको जिन रजिस्ट्रेशन व लाइसेंस की आवश्यकता पड़ सकती है उनमें से कुछ निम्नलिखित हैं.
- बिज़नेस रजिस्ट्रेशन – किसी भी व्यापार को बेहतर रूप से संचालित करने के लिए उसका रजिस्ट्रेशन कराना काफी आवश्यक होता है. आपको रजिस्ट्रेशन के समय अपने व्यापार के नाम को ध्यान से चुनना चाहिए. आपको आमतौर पर ऐसा नाम चुनना चाहिए जो यूनीक हो और ग्राहकों को आकर्षित करे.
- फर्म रजिस्ट्रेशन – व्यापार को कानूनी रूप देने के लिए आपको फर्म रजिस्टर कराना भी आवश्यक होता है. आप निम्नलिखित में से किसी भी प्रकार में अपनी फर्म को रजिस्टर कर सकते हैं, पार्टनरशिप फर्म,लिमिटेड लाइबिलिटी पार्टनरशिप,वन पर्सन कम्पनी,प्राइवेट लिमिटेड,पब्लिक लिमिटेड
- ट्रेड लाइसेंस – अगर आप अपने व्यापार को बिना किसी कानूनी झंझट के चलाना चाहते हैं तो आपको ट्रेड लाइसेंस की आवश्यकता होगी. इसके लिए आपको अपने स्थानीय प्रशासन में अप्लाई करना होगा.
- जीएसटी रजिस्ट्रेशन – यदि आपके फुटवियर व्यवसाय का टर्नओवर जीएसटी के नियमों के आधार पर तय सीमा से अधिक है. तो ऐसे में आपको जीएसटी रजिस्ट्रेशन कराना होगा. (यह सीमा नॉर्थ-ईस्ट को छोड़कर सभी राज्यों में 20 लाख रुपए है हालांकि इस के लिए किसी टैक्स एक्सपर्ट की सलाह बहुत आवश्यक है)
ये भी पढ़ें – अमेज़न पर अपना बिज़नेस कैसे शुरु करें
फुटवियर बिज़नेस में लगने वाली लागत
जैसे अन्य सभी व्यवसायों में लगने वाली लागत उनके प्रकार और आकार पर निर्भर करती हैं वैसा ही फुटवेयर बिजनेस में भी है. इसमें कई चीजें शामिल होती हैं जैसे कि आपकी दुकान में लगने वाली लागत (दुकान खरीदना या किराए पर लेना), जूते चप्पलों को प्रदर्शित करने के लिए लगने वाले फर्नीचर की लागत आदि. अगर आप छोटे स्तर पर इस बिजनेस की शुरुआत कर रहे हैं तो इसमें लगभग 2-5 लाख रुपए लग सकते हैं. वहीं अगर आप अपने बिज़नेस को बड़े स्तर पर करते हैं तो इसमें 5-20 लाख रुपए तक की लागत लग सकती है. ( यह अनुमानित लागत बिज़नेस के शहर आदि के आधार पर घट या बढ़ सकती है)
फुटवियर बिज़नेस में लाभ (Profit)
किसी भी बिजनेस से होने वाला लाभ (Profit) उसके साइज और व्यापार के शहर पर निर्भर करता है. लेकिन जब एक बार आपकी फुटवियर की दुकान मार्केट में अच्छी पहचान बना लेती है तो यह लाभ (Profit) 30 हजार रुपए से एक लाख रुपए तक होता है. वहीं अगर आप होलसेल बिजनेस कर रहे हैं तो मुनाफे की यह राशि लाखों तक जा सकती है.
ये भी पढ़ें – PhonePe से इंस्टेंट लोन कैसें लें
अक्सर पूछे जाने वाले सवाल (FAQs)
प्रश्न. फुटवियर बिज़नेस का भारत में क्या स्कोप है?
उत्तर: फुटवियर इंसान की सबसे बेसिक ज़रूरतों में से एक है. और इंटरनेट के इस आधुनिक युग में लोग अपने आप को बेहतर ढ़ंग से स्टाइल करने में बहुत अधिक रुचि रखते हैं. ऐसे में फुटवियर का बिज़नेस करना निश्चित तौर पर एक बेहतरीन आइडिया है.
प्रश्न. जूते-चप्पल का बिजनेस शुरु करने में कितनी लागत लगती है?
उत्तर: अगर आप छोटे स्तर पर इस बिजनेस की शुरुआत कर रहे हैं तो इसमें लगभग 2-5 लाख रुपए लग सकते हैं. वहीं अगर आप अपने बिज़नेस को बड़े स्तर पर करते हैं तो इसमें 5-20 लाख रुपए तक की लागत लग सकती है.
प्रश्न. जूते-चप्पल का बिजनेस शुरु करने में कौन-कौन से रजिस्ट्रेशन कराने होते हैं?
उत्तर: किसी भी व्यापार को करने के लिए आपको कुछ ज़रूरी लाइसेंस व रजिस्ट्रेशन की अवश्यकता तो पड़ती ही है. तो ऐसे में आपको जूते-चप्पल की दुकान के व्यवसाय के लिए भी कुछ जरूरी प्रक्रिया से गुजरना पड़ सकता है.
प्रश्न. जूते-चप्पल के बिजनेस से कितना लाभ (Profit) कमाया जा सकता है?
उत्तर: एक बार आपकी फुटवियर की दुकान मार्केट में अच्छी पहचान बना लेती है तो यह लाभ (Profit) 30 हजार रुपए से एक लाख रुपए तक होता है. वहीं अगर आप होलसेल बिजनेस कर रहे हैं तो मुनाफे की यह राशि लाखों तक जा सकती है.
प्रश्न. क्या मैं जूते-चप्पल के बिजनेस के लिए लोन ले सकता हूं?
उत्तर: जी हां, आप जूते चप्पल के बिजनेस के लिए किसी भी बैंक या एनबीएफसी से लोन ले सकते हैं. और आप सरकार की मुद्रा योजना के तहत भी लोन ले सकते हैं.
अन्य पढ़ें –स्टेशनरी स्टोर कैसे शुरू करें
आसानी से डाउनलोड करें यो व्हाट्सएप
कास्टर आयल – बालों, आखों और त्वचा के लिए फाएदे
भारत में आटा चक्की का बिज़नेस
पापड़ बनाने का बिज़नेस कैसे शुरु करें
भारत में जूते चप्पल की दुकान कैसे खोलें
भारत में चाय का बिज़नेस कैसे शुरु करें
भारत में बर्थडे की पार्टी का आयोजन कर के पैसे कमाएं
भारत में रेडीमेड गारमेंट का बिज़नेस कैसे शुरु करें
भारत में 2022 में मशरूम की खेती कैसे करें
भारत में 2022 में हार्डवेयर की दुकान कैसे शुरु करें
कम पढ़ी लिखी भारतीय महिलाओं के लिए टॉप बिज़नेस आइडिया
किराना स्टोर का बिज़नेस कैसे शुरु करें
क्रिप्टोकरेंसी क्या है
भारत में एलईडी लाइट बिजनेस
गैस एजेंसी डीलरशीप शुरु करने का तरीका
भारत में कृषि सेवा केंद्र कैसे खोलें
भारत में मिठाई की दुकान कैसे खोलें
भारत में घर बैठे मसालों का बिजनेस कर पैसे कमाएं
अपना कोचिंग सेंटर कैसे शुरू करें
कुकिंग क्लासेस शुरू करके पैसा कमाएं
सफल यूट्यूबर बनने के लिए ध्यान रखने योग्य 10 बातें
घर बैठे ऑनलाइन पढ़ाई कैसे करें
जानिए कब मनाई जाएगी दिवाली
कार ड्राइविंग स्कूल शुरू कर के पैसा कमाएं
सैनिटरी पैड बनाने का व्यापार कैसे करें
ऐसे शुरू करें डाटा एंट्री बिजनेस
टिफिन सर्विस शुरू कर पैसा कमाएं
प्लांट नर्सरी बिजनेस शुरु करें
शुरू करें मग प्रिंटिंग बिजनेस
जन सेवा केंद्र खोलकर कर सकते हैं मोटी कमाई
फेसबुक से घर बैठे होगी हजारों में कमाई
जियो फाइबर ब्रॉडबैंड लगाने का ये है आसान तरीका
किसान समृद्धि
हॉस्टल का बिजनेस करें शुरु
मुर्गी पालन शुरु कर
बिना ईमली के सांभर
अगरबत्ती बनाने का बिजनेस
क्रिसमस सरप्राइज पार्टी
मछली पालन बिजनेस
मोमबत्ती बनाने का बिजनेस क्या है
बिटक्वाइन में कैसे इनवेस्ट करें
फ्लिपकार्ट एफिलिएट बिजनेस कैसे शुरु करें
IRCTC पॉसवर्ड क्या होता है
पीडीएफ फाइल क्या होता है
आधार कार्ड सेंटर (केंद्र) कैसे खोले
ऑनलाइन गेम्स क्यों देते हैं पैसा
इंस्टाग्राम रील्स डॉउनलोड
UAN ( PF ) number kaise nikale
दोना पत्तल बनाने का व्यवसाय कैसे शुरू करें
वेलेंटाइन डे क्या है