कास्टर आयल को आम बोलचाल की भाषा में अरंडी का तेल (castor oil in hindi) भी कहा जाता है. आमतौर पर हम कई प्रकार के तेलों का इस्तेमाल करते हैं. जैसे नारियल, ऑलिव आयल आदि इन सब में ही कुछ ना कुछ गुण जरूर शामिल होते हैं. ठीक इसी प्रकार अरंडी के तेल में भी कई ऐसे गुण होते हैं. जो शरीर के लिए काफी लाभदायक होता है. अगर आप भी अरंडी के तेल के फायदे जानना चाहते हैं. तो आप सही जगह आए हैं. हम आपको इससे जुड़ी तमाम जानकारियां अपने लेख में प्रदान करेंगे.
यह भी पढ़ें – भारत में जूते चप्पल का बिजनेस कैसे शुरु करें
इस लेख में शामिल जानकारियां
कास्टर आयल (castor oil in hindi)
कास्टर आयल क्या है
कास्टर आयल के फाएदे बालों के लिए
कास्टर आयल के फाएदे आंखों के लिए
अन्य उपयोग
अक्सर पूछे जाने वाले सवाल (FAQs)
कास्टर आयल क्या है
कास्टर आयल को आम बोलचाल की भाषा में हम अरंडी के तेल (castor oil in hindi) के नाम से जानते हैं. इसका वैज्ञानिक नाम रिसीनस कम्यूनिस होता है. इसे रिसीनस के बीजों से निकाला जाता है. हांलांकि इस बीज में कुछ विषैले तत्व भी पाए जाते हैं. लेकिन उसे प्रोसेसिंग के जरिए निष्क्रय कर दिया जाता है. ऐसा माना जाता है कि सबसे पहले इसकी उत्पत्ति भारत और अफ्रीका में हुई थी. लेकिन हाल फिलहाल में इसका सबसे ज्यादा उत्पादन भारत में ही होता है.
यह भी पढ़ें – भारत में चाय का बिजनेस कैसे शुरु करें
कास्टर आयल के फाएदे बालों के लिए
कास्टर आयल (castor oil in hindi) वैसे तो शरीर के तमाम अंगों के लिए के लिए काफी लाभदायक होता है. लेकिन यह बालों castor oil for hair in hindi के लिए संजीवनी बूटी की तरह है इसके कुछ प्रमुख फायदे निम्नलिखित हैं.
बालों को झड़ने से रोकने के लिए – कास्टर आयल या अरंडी का तेल बालों के लिए बहुत अधिक लाभदायक होता है. इसके उपयोग से शैंपू व अन्य कॉस्मेटिक आइटमों के प्रयोग से रुकी बालों की ग्रोथ फिर से बढ़ना शुरू हो जाती है. हालांकि इसका कोई वैज्ञानिक प्रमाण नहीं है लेकिन इसका असर जरूर देखने को मिलता है.
दोमुंहे बाल – कास्टर आयल का उपयोग से दोमुंहे बालों की समस्या में भी फाएदेमंद होता है. इसके पोषक तत्वों से बालों की मजबूती बढ़ती है और दोमुंहे बाल की समस्या पर अंकुश लगता है.
हेयर फॉल – कई बार में जाने अनजाने कई ऐसे कॉस्मेटिक प्रोडक्ट इस्तेमाल कर लेते हैं. जिनसे हमारे बालों को भारी नुकसान होता है. लेकिन कास्टर आयल में कई ऐसे पोषक तत्व होते हैं. जो हमारे बालों को मजबूत बनाते हैं और गिरने से रोकते हैं.
काले व घने बाल – हालांकि अभी तक कोई वैज्ञानिक प्रमाण तो नहीं मिला लेकिन फिर भी कास्टर आयल में मौजूद मॉश्चराइजर व अन्य पोशक तत्व बालों को चिकना , घना और सफेद होने से राकने में मददगार साबित हो सकते हैं.
अन्य – बालों से जुड़े तमाम ऐसे फायदे हैं जो आपको कास्टर आयल का इस्तेमाल करने से मिल सकते हैं जैसे कि डैंड्रफ की समस्या, स्कैल्प इंफेक्शन आदि से छुटकारा.
यह भी पढ़ें – भारत में फार्मेसी कैसे शुरु करें
कास्टर आयल के फाएदे आंखों के लिए
अन्य स्वास्थ्य लाभों के साथ ही साथ कास्टर आयल (castor oil in hindi) आंखों के लिए भी काफी फायदेमंद होता है. और इस पर नेशनल सेंटर फॉर बायोटेक्नोलॉजी इनफॉरमेशन की ओर से एक रिसर्च भी प्रकाशित किया गया है. हालांकि यह कोई इलाज तो नहीं लेकिन छोटी-मोटी समस्याओं के लिए यह लाभदायक हो सकता है.
आंखों की खुजली
आखों में हल्की सूजन (Puffy Eyes)
काले घेरे (Dark circle)
झुर्रियां
घनी आइब्रो आदि
यह भी पढ़ें – भारत में अमेजन पर बिजनेस कैसे करें
कास्टर आयल के अन्य उपयोग
वैसे तो मुख्य तौर पर कास्टर आयल या अरंडी का तेल (castor oil in hindi) बालों और आंखों के लिए बहुत अधिक फायदेमंद माना जाता है. लेकिन इसके साथ ही साथ यह अन्य कई समस्याओं castor oil uses in hindi के लिए भी कारगर साबित होता है. और आप निम्नलिखित समस्याओं से छुटकारा पाने के लिए कास्टर आयल का उपयोग कर सकते हैं.
कब्ज
पेट की चर्बी
पाइल्स
किडनी की सूजन
काले धब्बे
खांसी
गठिया
साइटिका
मासिक विकार
चेहरा साफ करना
शरीर की मालिश
यह भी पढ़ें – भारत में पापड़ का बिज़नेस कैसे शुरु करें
अक्सर पूछे जाने वाले सवाल (FAQs)
प्रश्न.क्या कास्टर ऑयल आंखों के लिए फाएदेमंद होता है?
उत्तर: कास्टर आयल (castor oil in hindi) वैसे तो शरीर के तमाम अंगों के लिए के लिए काफी लाभदायक होता है. लेकिन यह बालों के लिए संजीवनी बूटी की तरह होता है.
प्रश्न.क्या कास्टर ऑयल बालों के लिए फाएदेमंद होता है?
उत्तर: अन्य स्वास्थ्य लाभों के साथ ही साथ कास्टर आयल (castor oil in hindi) आंखों के लिए भी काफी फायदेमंद होता है. और इस पर नेशनल सेंटर फॉर बायोटेक्नोलॉजी इनफॉरमेशन की ओर से एक रिसर्च भी प्रकाशित किया गया है.
प्रश्न.कास्टर ऑयल किस-किस चीज़ में फाएदेमंद होता है?
उत्तर: कास्टर आयल या अरंडी का तेल (castor oil in hindi) बालों और आंखों के लिए बहुत अधिक फायदेमंद माना जाता है. लेकिन इसके साथ ही कब्ज, पेट की चर्बी, पाइल्स, किडनी की सूजन, काले धब्बे, खांसी, गठिया जैसी तमाम समस्याओं के लिए भी कारगर साबित हो सकता है.
प्रश्न. क्या कास्टर ऑयल बाजार में आसानी से मिल जाता है?
उत्तर: जी हां, कास्टर आयल आपको आपके नजदीकी बाजारों में आसानी से मिल जाता है.
अन्य पढ़ें –स्टेशनरी स्टोर कैसे शुरू करें
आसानी से डाउनलोड करें यो व्हाट्सएप
भारत में कम निवेश में ज़्यादा लाभ कमाने वाले छोटे व्यापार
भारत में 2022 में टेंट हाउस का व्यापार कैसे शुरु करें