आजकल हर कोई अपने प्रियजनों, बच्चों व दोस्तों के जन्मदिन की पार्टी शानदार तरीके से मनाना चाहते हैं. लेकिन भागदौड़ भरी जिंदगी के चलते लोगों के पास इसे प्लान करने के लिए पर्याप्त समय नहीं है. तो अगर आप आयोजन करने में एक्सपर्ट है और इसके जरिए पैसा कमाना चाहते हैं तो यह एक अच्छा आईडिया है. लेकिन आपके मन में इससे जुड़े कुछ संशय हैं? चिंता की बात नहीं आप सही वेबसाइट पर आए हैं. इस लेख में हम आपको बर्थडे पार्टी प्लान करने के बिजनेस से जुड़ी सभी जानकारियां प्रदान करेंगे.
यह भी पढें – भारत में बेकरी व्यवसाय कैसे शुरु करें
इस लेख में शामिल प्रमुख जानकारियां
- बर्थडे पार्टी प्लानिंग बिजनेस क्या है
- बर्थडे पार्टी प्लानिंग बिजनेस कैसे शुरु करें
- बर्थडे पार्टी प्लानिंग बिजनेस के लिए आवश्यक रजिस्ट्रेशन
- बर्थडे पार्टी प्लानिंग कैसे करें
- बर्थडे पार्टी प्लानिंग बिजनेस में लागत व मुनाफा
- अक्सर पूछे जाने वाले सवाल (FAQs)
बर्थडे पार्टी प्लानिंग बिजनेस क्या है?
भारत के लोग हर चीज को उत्सव की तरह मनाते हैं. चाहे वह कोई धार्मिक मौका हो या फिर कोई निजी आयोजन – जैसे बर्थडे पार्टी आदि लेकिन बदलते दौर में लोगों के पास समय की भारी कमी है. वे भव्य आयोजन तो करना चाहते हैं. लेकिन उसकी तैयारियों के लिए उनके पास पर्याप्त समय नहीं होता तो ऐसे में लोगों को एक प्लानर की जरूरत होती जो उन के लिए आयोजन करता है और उसके एवज में कुछ पैसे लेता है. यह भारत के शहरों में तेजी से बढता पेशा है. तमाम लोग इसके जरिए अच्छी खासी कमाई कर रहे हैं.
बर्थडे पार्टी प्लानिंग बिजनेस कैसे शुरु करें?
किसी भी तरह के बिजनेस को शुरू करने से पहले आपको उसके बारे में अच्छे से जानकारी होनी चाहिए. बर्थडे पार्टी प्लानिंग बिजनेस के लिए भी आपको अपने आसपास मौजूद ऐसी जगहों की जानकारी होनी चाहिए जहां पर आप बर्थडे पार्टी का आयोजन कर सकें (जैसे कोई हॉल या रेस्टोरेंट आदि). साथ ही आपको पार्टी से जुड़ी तमाम चीजें जैसे बेकरी, कैटरिंग, सजावट के सामान आदि की दुकानों से भी संपर्क साधना होगा. शुरुआती दौर में आप अपने परिचितों के लिए बर्थडे पार्टी प्लान कर सकते हैं. जिससे आपकी कमाई तो बहुत अधिक नहीं होगी लेकिन आप नए ग्राहकों को जरूर जोड़ सकते हैं.
यह भी पढ़ें – भारत में टेंट हाउस बिजनेस कैसे शुरु करें
बर्थडे पार्टी प्लानिंग बिजनेस के लिए आवश्यक रजिस्ट्रेशन
वैसे तो आपको बर्थडे पार्टी प्लानिंग बिजनेस के लिए किसी विशेष रजिस्ट्रेशन की आवश्यकता नहीं पड़ती लेकिन फिर भी आपो निम्नलिखित रजिस्ट्रेशन कराने पड़ सकते हैं.
- बिज़नेस रजिस्ट्रेशन – किसी भी व्यापार को बेहतर रूप से संचालित करने के लिए उसका रजिस्ट्रेशन कराना काफी आवश्यक होता है. आपको रजिस्ट्रेशन के समय अपने व्यापार के नाम को ध्यान से चुनना चाहिए. आपको आमतौर पर ऐसा नाम चुनना चाहिए जो यूनीक हो और ग्राहकों को आकर्षित करे.
- फर्म रजिस्ट्रेशन – व्यापार को कानूनी रूप देने के लिए आपको फर्म रजिस्टर कराना भी आवश्यक होता है. आप निम्नलिखित में से किसी भी प्रकार में अपनी फर्म को रजिस्टर कर सकते हैंपार्टनरशिप फर्मलिमिटेड लाइबिलिटी पार्टनरशिप
वन पर्सन कम्पनी
प्राइवेट लिमिटेड
पब्लिक लिमिटेड - ट्रेड लाइसेंस – अगर आप अपने व्यापार को बिना किसी कानूनी झंझट के चलाना चाहते हैं तो आपको ट्रेड लाइसेंस की सबसे अधिक आवश्यकता होगी. इसके लिए आपको अपने स्थानीय प्रशासन में अप्लाई करना होगा.
- जीएसटी रजिस्ट्रेशन – यदि आपके बिजनेस का टर्नओवर जीएसटी के नियमों के आधार पर तय सीमा से अधिक है. तो ऐसे में आपको जीएसटी रजिस्ट्रेशन कराना होगा. (यह सीमा नॉर्थ-ईस्ट को छोड़कर सभी राज्यों में 20 लाख रुपए है हालांकि इस के लिए किसी टैक्स एक्सपर्ट की सलाह बहुत आवश्यक है)
बर्थडे पार्टी प्लानिंग कैसे करें
आसपास के रेस्टोरेंट या कैफे से संपर्क करें – किसी भी आयोजन के लिए आपको जगह की आवश्यकता तो होती ही है. बर्थडे पार्टी के आयोजन के लिए भी आपको एक ऐसे स्थान की जरूरत होगी. जहां पर लोग पार्टी को एंजॉय कर सकें. रेस्टोरेंट या कैफे एक बेहतर ऑप्शन इसलिए है. क्योंकि वहां पर पहले से ही कैटरिंग अवेलेबल होती है.
पार्टी हॉल चिन्हित करें – अगर आप रेस्टोरेंट को बर्थडे पार्टी के लिए बेहतर नहीं समझते हैं. तो आपको किसी पार्टी हॉल को चिन्हित करना होगा जिसमें आप बर्थडे पार्टी का आयोजन कर सकें. हालांकि इसके लिए आपको अन्य आवश्यकताएं भी पूरी करनी होंगी.
केटरिंग सर्विस – अगर आप किसी पार्टी हॉल या किसी के निजी हॉल में बर्थडे पार्टी आयोजित कर रहे हैं तो आपको कैटरिंग सर्विस की आवश्यकता हो सकती है.
बेकरी – बर्थडे पार्टी हो और उसमें केक ना शामिल हो ऐसा तो संभव ही नहीं है. इसीलिए आपको बर्थडे पार्टी प्लान करते समय एक बकरी को भी ध्यान में रखना होगा.
सजावट की दुकान – आमतौर पर लोग बच्चों की बर्थडे पार्टी बड़े ही धूमधाम से मनाते हैं. ऐसे में लोग चाहते हैं कि उनकी पार्टी में चमक धमक रहे इसके लिए आपको किसी सजावट की दुकान की भी आवश्यकता पड़ेगी.
म्यूज़िक सिस्टम – एंजॉयमेंट की बात करें तो सबसे पहले ज़हन में आता है नाचना और गाना बर्थडे पार्टी में चार चांद लगाने के लिए आपको एक म्यूजिक सिस्टम की भी आवश्यकता पड़ सकती है आप चाहे तो इसे किराए पर ले सकते हैं और चाहे तो आप अपनी लागत लगाकर इसे खरीद भी सकते हैं.
यह भी पढ़ें – भारत में रेस्टोरेंट बिजनेस कैसे शुरु करें
बर्थडे पार्टी प्लानिंग बिजनेस में लागत व मुनाफा
बर्थडे पार्टी प्लानिंग के बिजनेस में लगने वाली लागत आपके बिजनेस के प्रकार पर निर्भर करती है. जैसे अगर आप केवल प्लानिंग का काम कर रहे हैं तो उसकी शुरुआत आप अपने घर से भी कर सकते हैं और आप चाहें तो उसके लिए एक ऑफिस भी शुरू कर सकते हैं.
वहीं आप अगर बड़े स्तर पर इस बिजनेस को शुरू कर रहे हैं और कैटरिंग, बेकरी और सजावटी समान जैसी तमाम चीजें आप अपने ही बैनर के तले रखना चाहते हैं तो आपको इसमें अधिक लागत लगानी पड़ सकती है. आप इस बिजनेस को मामूली से निवेश राशि के साथ भी शुरू कर सकते हैं.
इस बिजनेस से मिलने वाला मुनाफा आपके द्वारा आयोजित की जाने वाली बर्थडे पार्टियों की संख्या पर निर्भर करेगा.
यह भी पढ़ें – कम लागत में अधिक मुनाफा कमाने वाले बिजनेस आइडिया
अक्सर पूछे जाने वाले सवाल
प्रश्न.बर्थडे पार्टी प्लानिंग बिजनेस क्या होता है?
उत्तर: बदलते दौर में लोगों के पास समय की भारी कमी है. वे भव्य आयोजन तो करना चाहते हैं. लेकिन उसकी तैयारियों के लिए उनके पास पर्याप्त समय नहीं होता तो ऐसे में लोगों को एक बर्थडे प्लानर की जरूरत होती जो उन के लिए आयोजन करता है और उसके एवज में कुछ पैसे लेता है.
प्रश्न.बर्थडे पार्टी प्लानिंग बिजनेस का भारत में क्या स्कोप है?
उत्तर: हर कोई अपने प्रियजनों, बच्चों व दोस्तों के जन्मदिन की पार्टी शानदार तरीके से मनाना चाहते हैं. लेकिन भागदौड़ भरी जिंदगी के चलते लोगों के पास इसे प्लान करने के लिए पर्याप्त समय नहीं है. तो अगर आप आयोजन करने में एक्सपर्ट है और इसके जरिए पैसा कमाना चाहते हैं तो यह एक अच्छा आईडिया है.
प्रश्न.बर्थडे पार्टी प्लानिंग बिजनेस में कितनी लागत लगती है?
उत्तर: बर्थडे पार्टी प्लानिंग के बिजनेस में लगने वाली लागत आपके बिजनेस के प्रकार पर निर्भर करती है. आप चाहें तो इस बिजनेस को मामूली से निवेश राशि के साथ भी शुरू कर सकते हैं.
प्रश्न.बर्थडे पार्टी प्लानिंग से कितना मुनाफा कमाया जा सकता है?
उत्तर: इस बिजनेस से मिलने वाला मुनाफा आपके द्वारा आयोजित की जाने वाली बर्थडे पार्टियों की संख्या पर निर्भर करेगा.
अन्य पढ़ें –स्टेशनरी स्टोर कैसे शुरू करें
आसानी से डाउनलोड करें यो व्हाट्सएप
कास्टर आयल – बालों, आखों और त्वचा के लिए फाएदे
भारत में आटा चक्की का बिज़नेस
पापड़ बनाने का बिज़नेस कैसे शुरु करें
भारत में जूते चप्पल की दुकान कैसे खोलें
भारत में चाय का बिज़नेस कैसे शुरु करें