हार्डवेयर की दुकान (Shop) शुरू कैसे करें, क्या है, महत्वपूर्ण जानकारी, हार्डवेयर के व्यापार से पैसे कैसे कमाए, सामान, प्रोडक्ट लिस्ट, निवेश, लाभ, जोखिम (How to Start Hardware Store or Shop Business Plan in Hindi) (Kaise Khole, Material, Item, List, Investment, Profit, Risk, License)
भारत एक तेजी से बढ़ती अर्थव्यवस्था है. ऐसे में पूरे देशभर में तेजी से निर्माण कार्य हो रहे हैं. ऐसे में सभी को प्लम्बिंग, मेंटीनेंस, रिपेयरिंग आदि के उपकरणों व सामान की आवश्यकता होती है. और यह सभी एक हार्डवेयर शॉप पर मिलते हैं. ऐसे में हार्डवेयर के सामान की मांग भी लगातार बढ़ रहीं है. तो अगर आप भी हार्डवेयर शॉप को शुरु करने के बारे में सोच रहे हैं तो निश्चित तौर पर ही यह एक बेहतरीन बिजनेस आइडिया है. इस लेख में हम आपको बताएंगे कि आप कैसे अपनी निवेश राशि के साथ हार्डवेयर की दुकान शुरु कर सकते हैं, इसे कहां शुरु करें, लागत, मुनाफे समेत तमाम आवश्यक जानकारी.
यह भी पढ़ें – भारत में जूते चप्पल का बिजनेस कैसे शुरु करें
इस लेख में शामिल
- हार्डवेयर की दुकान का बिजनेस क्या है ?
- हार्डवेयर की दुकान कैसे खोलें ?
- हार्डवेयर की दुकान में बिकने वाला सामान
- हार्डवेयर की दुकान के लिए आवश्यक रजिस्ट्रेशन
- हार्डवेयर की दुकान में लगने वाली लागत
- हार्डवेयर की दुकान से होने वाला मुनाफा
- अक्सर पूछे जाने वाले सवाल (FAQs)
हार्डवेयर की दुकान का बिजनेस क्या है | What Is Hardware Shop Business
जैसा कि इस लेख में हमने ऊपर चर्चा की थी कि भारत एक विकासशील देश है और यहां लगातार निर्माण कार्य बढ़ते जा रहे हैं. अधिक से अधिक लोग पक्के घरों में शिफ्ट हो रहे हैं व नए नए भवनों को निर्माण हो रहै है. ऐसे में लोगों को कई प्रकार के सामान जैसे प्लंबिंग, फर्नीचर, मेंटीनेंस इत्यादि की जरूरत तो पड़ती ही है. इन्हीं उपकरणों व सामान को जिस दुकान पर बेचा जाता है उसे हार्डवेयर की दुकान या हार्डवेयर शॉप बिजनेस कहा जाता है. भारत में हार्डवेयर के सामान की मांग तेजी से बढ़ रही है. इस बिजनेस को एक सामान्य सी निवेश राशि के साथ भी शुरू किया जा सकता है. साथ ही इसमें किसी भी खास डिग्री या पढ़ाई की आवश्यकता भी नहीं होती.
यह भी पढ़ें – भारत में टेंट हाउस बिजनेस कैसे शुरु करें
हार्डवेयर की दुकान कैसे खोलें | How To Open Hardware Shop
किसी भी बिजनेस को शुरू करने से पहले उसके बारे में अच्छी जानकारी होना तो बहुत आवश्यक है. हार्डवेयर की दुकान में तमाम तरह के सामान होते हैं. तो ऐसे में आपको इनके बारे में अच्छे से जानकारी होनी चाहिए साथ ही आपको इनके उपयोग भी पता होना चाहिए. अपना हार्डवेयर बिजनेस शुरू करने से पहले आपको कुछ निम्नलिखित चीजों को ध्यान में रखना होगा.
- अच्छी लोकेशन – किसी भी बिजनेस को सफल बनाने में उसकी लोकेशन का बहुत योगदान होता है. ऐसे में आपकी हार्डवेयर की दुकान उस जगह पर होनी चाहिए जहां अधिक से अधिक ग्राहक आप तक पहुंच सकें.
- पर्याप्त जगह – हार्डवेयर की दुकान में सैकड़ों तरीके के उपकरण व सामान होते हैं. ऐसे में आपको उन्हें स्टोर करने के लिए एक बड़ी दुकान की आवश्यकता होगी.
- लोहे या लकड़ी के रैक – आपको अपनी हार्डवेयर दुकान के सामान को स्टोर करने के लिए लकड़ी या लोहे की रैकों की आवश्यकता भी पड़ेगी.
- सामान की जानकारी – आपको हार्डवेयर की दुकान पर बिकने वाले सामान की जानकारी भी होनी चाहिए जिससे आप अपने ग्राहक की डिमांड को समझ सकें और आपको अपना बिजनेस चलाने में आसानी रहे.
- डिमांड – आप जिस जगह पर अपना बिजनेस शुरू कर रहे हैं. आपको उस जगह कि ग्राहकों की डिमांड को भी समझना होगा. उदाहरण के तौर पर लिंक लॉक्स एक मशहूर ताले का ब्रांड है तो ऐसे में इसकी मांग ग्राहकों के बीच सबसे अधिक होती है.
यह भी पढ़ें – भारत में अमेजन पर बिजनेस कैसे करें
हार्डवेयर की दुकान में बिकने वाला सामान | Hardware Items List
एक हार्डवेयर की दुकान पर निर्माण कार्य, रिपेयरिंग, मेंटेनेंस से जुड़ा लगभग हर सामान मिल जाता है. और सामान-उपकरणों की वैरायटी का आंकड़ा सैकड़ों में होता है. लेकिन उनमें से कुछ प्रमुख सामान की केटेगरी निम्नलिखित है.
- बिजली का सामान व टूल्स
- प्लंबिंग से जुड़ा सामान ( पाइप, टंकी, टोंटी आदि)
- फर्नीचर का सामान ( प्लाइवुड, कांच, माइका आदि)
- कृषि उपकरण
- भवन निर्माण में आवश्यक सामान
- मैकेनिकल टूल
- ताले, चेन आदि
- घरेलू उपयोग के उपकरण
- अन्य यूटिलिटी
हार्डवेयर की दुकान के लिए आवश्यक रजिस्ट्रेशन | Important Registrations For Hardware Shop Business
आपकी हार्डवेयर की दुकान के लिए आवश्यक रजिस्ट्रेशन आपकी दुकान की लोकेशन पर निर्भर करते हैं. अगर आप अपनी हार्डवेयर की दुकान छोटे स्तर पर किसी गांव या छोटे कस्बे में कर रहे हैं. तो आमतौर पर आपको किसी प्रकार के रजिस्ट्रेशन या लाइसेंस की कोई आवश्यकता नहीं होती लेकिन यदि आप अपने बिजनेस को बड़े स्तर पर शहर में कर रहे हैं तो आपको कुछ निम्नलिखित रजिस्ट्रेशन कराने पड़ सकते हैं.
- कम्पनी रजिस्ट्रेशन – अपना बिज़नेस शुरु करने के लिए आपको सबसे पहले अपनी कम्पनी या फर्म को रजिस्टर करना होगा. आप अपनी फर्म को पार्टनरशिप, वन पर्सन कम्पनी, प्राइवेट लिमिटेड, या लिमिटेड लाइबिलिटी पार्टनरशिप आदि के तहत रजिस्टर कराना होगा.
- जीएसटी रजिस्ट्रेशन – कोई भी बिज़नेस जिसका कुल टर्नओवर तय सीमा से अधिक है उन्हें जीएसटी के तहत अपने बिज़नेस को रजिस्टर करना होगा. इस के लिए आप किसी टैक्स सलाहकार की मदद ले सकते हैं.
- बिज़नेस लाइसेंस – किसी भी बिज़नेस के लिए आपको अपने नगर के प्राधिकरण ( नगर निगम या नगर पालिका) आदि से लाइसेंस की आवश्यकता होती है.
यह भी पढ़ें – कम लागत में अधिक मुनाफा कमाने वाले बिजनेस आइडिया
हार्डवेयर की दुकान में लगने वाली लागत | Cost (Investment) In Hardware Shop Business
अपने बिजनेस को धरातल पर शुरू करने का सबसे पहला कदम होता है निवेश करना. अपनी हार्डवेयर शॉप को शुरु करने के लिए भी आपको कुछ निवेश राशि की आवश्यकता होगी. अगर आप हार्डवेयर बिजनेस को छोटे स्तर पर शुरू करना चाहते हैं. तो आपको लगभग 1.5-2 लाख रुपए तक की लागत लगानी पड़ सकती है. वहीं अगर आप इसे बड़े स्तर पर शुरू कर रहे हैं तो यह लागत 5 लाख रुपए से अधिक भी हो सकती है.
हार्डवेयर की दुकान से मुनाफा | Profit In Hardware Shop Business
हार्डवेयर के सामान की मांग में तेजी से इजाफा देखा जा रहा है. तो ऐसे में यह बिजनेस निश्चित तौर पर ही एक प्रॉफिटेबल बिजनेस है. आप अगर इसे अपना बिजनेस बनाना चाहते हैं तो आपको देर नहीं करनी चाहिए. हार्डवेयर शॉप में बिकने वाले उपकरणों या प्रोडक्ट्स पर मिलने वाला मार्जिन आमतौर पर 5% से 20% तक होता है ऐसे में आप जितने अधिक सामानों या उपकरणों की बिक्री करते हैं उतना अधिक मुनाफा आप कमा सकते हैं.
यह भी पढ़ें – भारत में फार्मेसी कैसे शुरु करें
अक्सर पूछे जाने वाले सवाल | FAQs
प्रश्न.भारत में हार्डवेयर शॉप बिजनेस का क्या स्कोप है?
उत्तर: हार्डवेयर के सामान की मांग में तेजी से इजाफा देखा जा रहा है. तो ऐसे में यह बिजनेस निश्चित तौर पर ही एक प्रॉफिटेबल बिजनेस है. आप अगर इसे अपना बिजनेस बनाना चाहते हैं तो आपको देर नहीं करनी चाहिए.
प्रश्न.भारत में हार्डवेयर शॉप खोलने के लिए कौन सा रजिस्ट्रेशन कराना होता है?
उत्तर: अगर आप अपनी हार्डवेयर की दुकान छोटे स्तर पर किसी गांव या छोटे कस्बे में कर रहे हैं. तो आमतौर पर आपको किसी प्रकार के रजिस्ट्रेशन या लाइसेंस की कोई आवश्यकता नहीं होती लेकिन यदि आप अपने बिजनेस को बड़े स्तर पर शहर में कर रहे हैं तो आपको जीएसटी रजिस्ट्रेशन, बिजनेस रजिस्ट्रेशन आदि कराने पड़ सकते हैं.
प्रश्न.क्या मुझे हार्डवेयर शॉप बिजनेस के लिए लोन मिल सकता है?
उत्तर: जी हां, आप अपने हार्डवेयर शॉप बिजनेस के लिए किसी भी बैंक या एनबीएफसी में बिजनेस लोन के लिए आवेदन कर सकते हैं. साथ ही आप सरकार द्वारा चलाई जा रही मुद्रा लोन योजना के तहत भी आवेदन कर सकते हैं.
प्रश्न.भारत में हार्डवेयर शॉप बिजनेस शुरु करने में कितनी लागत लगती है?
उत्तर: अगर आप हार्डवेयर बिजनेस को छोटे स्तर पर शुरू करना चाहते हैं. तो आपको लगभग 1.5-2 लाख रुपए तक की लागत लगानी पड़ सकती है. वहीं अगर आप इसे बड़े स्तर पर शुरू कर रहे हैं तो यह लागत 5 लाख रुपए से अधिक भी हो सकती है.
प्रश्न.भारत में हार्डवेयर शॉप बिजनेस से कितना मुनाफा कमाया जा सकता है?
उत्तर: हार्डवेयर शॉप में बिकने वाले उपकरणों या प्रोडक्ट्स पर मिलने वाला मार्जिन आमतौर पर 5% से 20% तक होता है ऐसे में आप जितने अधिक सामानों या उपकरणों की बिक्री करते हैं उतना अधिक मुनाफा आप कमा सकते हैं.
अन्य पढ़ें –स्टेशनरी स्टोर कैसे शुरू करें
आसानी से डाउनलोड करें यो व्हाट्सएप
कास्टर आयल – बालों, आखों और त्वचा के लिए फाएदे
भारत में आटा चक्की का बिज़नेस
पापड़ बनाने का बिज़नेस कैसे शुरु करें
भारत में जूते चप्पल की दुकान कैसे खोलें
भारत में चाय का बिज़नेस कैसे शुरु करें