Hast Rekha Gyan in hindi,हस्त रेखा का ज्ञान,हस्त रेखा देखने की विधि
आजकल लोग अपने भविष्य को लेकर काफी चिंतित रहते हैं. इसीलिए कई लोग हस्त रेखा (Palmistry) के ज्ञाता लोगों से भी मिलते रहते हैं. इसीलिए अगर आप भी अपने हाथ कि रेखाओं के बारे में जानने कि इच्छा रखते हैं. तो आज हम आपको बताने जा रहे हैं हाथों में मौजूद सभी रेखाओं के बारें में. इसके साथ ही आपके जीवन रेखा से लेकर आपके भविष्य रेखा के बारे में भी बताएंगे. इसके साथ ही आपको इस लेख को पढ़कर दूसरों के हाथों की रेखाओं के बारे में भी उन्हें बता सकते हैं.
यह भी पढ़ें – भारत में रेस्टोरेंट बिजनेस कैसे शुरु करें
इस लेख में शामिल |
हस्त रेखाएं क्या होती हैं। What is Palmistry
अब आपको बता दें कि आखिर ये हस्त रेखाएं होती हैं क्या हैं, तो आइए जानते हैं विस्तार से. आपकी जानकारी के लिए बता दें कि हस्त रेखा विज्ञानं के दो भेद माने जाते है. जहां हाथ की रेखाओं से व्यक्ति के भूतकाल और भविष्य की घटनाओं का आकलन करने में सहायक होती हैं. वहीँ हाथ एवं उंगलियों की बनावट से व्यक्ति के स्वाभाव, उसका कार्य क्षेत्र इत्यादि का आकलन करने में सहायक होती है. इसीलिए आज हम आपको बताएंगे कि कैसे किसी भी इंसान कि हाथों कि रेखाओं के देखकर उसके बारे में पता लगाया जा सकता है.
यह भी पढें – भारत में बेकरी व्यवसाय कैसे शुरु करें
हाथो कि प्रमुख रेखाएं। Important Lines In Hands
अब आपको बता दें कि हाथों में कुछ प्रमुख रेखाएं मौजूद होती हैं जिन्हें ही देखकर जानकार किसी के चरित्र के बारे में बता सकते हैं.
- जीवन रेखा
- हद्य रेखा
- मस्तिष्क रेखा
- भाग्य रेखा
- सूर्य रेखा
- स्वास्थ्य रेखा
- शुक्र मुद्रिका
जीवन रेखा: अब आपको बता दें कि जीवन रेखा क्या होती है. जीवन रेखा हाथ के अंगूठे और तर्जनी उंगली के मध्य से आरम्भ होकर हथेली के आधार तक जाती है. जीवन रेखा जितनी लम्बी और स्पष्ट होती है व्यक्ति की आयु उतनी ही लम्बी होती है. यदि जीवन रेखा बीच में कही अस्पष्ट या टूटी हुई होती है तो उसे अल्प आयु या स्वाथ्य का नुक्सान होने का आभास कराता है. यदि जीवन रेखा पूर्ण स्पष्ट होकर हथेली के आधार तक जाती है तो व्यक्ति स्वस्थ जीवन व्यतीत करता है जबकि अस्पष्ट और और टूटी हुई रेखा आयु में बाधा का आभास कराती है.
ह्रदय रेखा: अब आपको ह्रदय रेखा के बारे में बताते हैं. आपकी जानकारी के लिए बता दें कि यह रेखा सबसे छोटी उंगली के नीचे से निकलकर तर्जनी उंगली के मध्य तक पहुँचती है. यह रेखा व्यक्ति के स्वाभाव को दर्शाती है. ह्रदय रेखा जितनी लम्बी होती है व्यक्ति उतना ही म्रदुभाशी, सरल और जनप्रिय होता है इस प्रकार के व्यक्ति समाज में सर्व स्वीकार होते है और व्यक्तिगत जीवन में सम्मान और प्रतिष्ठा के साथ जीवन यापन करते है. इन लोगों के मन में छल कपट बहुत ही कम पाया जाता है और संतोषी प्रवत्ति के होते है. और जिन लोगों की ह्रदय रेखा छोटी होती है वह व्यक्ति असंतोषी, चिडचिडा, शंकालु अवं समाज से दूर रहने वाले वाली प्रवत्ति के होते है.
मस्तिष्क रेखा: मस्तिष्क रेखा तर्जनी उंगली के नीचे से और जीवन रेखा के आरंभ स्थान से निकलती है और सबसे छोटी छोटी ऊँगली कनिष्का के नीचे हथेली तक जाती है. किसी-किसी व्यक्ति के हाथ में यह रेखा कनिष्का तक पहुचने से पहले ही समाप्त हो जाती है मस्तिष्क रेखा कहलाती है. मस्तिष्क रेखा जितनी लम्बी होती है व्यक्ति का मानसिक संतुलन उतना ही अच्छा होता है. इन लोगों की स्मरण शक्ति काफी अच्छी होती है और प्रत्येक कार्य को सोच समझ कर करते है.
भाग्य रेखा: यह रेखा मध्यका और अनामिका के बीच से निकलकर नीचे हथेली तक जाती है. यह रेखा प्रत्येक व्यक्ति के हाथ में नहीं पायी जाती है. भाग्य रेखा जितनी स्पष्ट होती है व्यक्ति का जीवन उतना ही सरल होता है जबकि इसके विपरीत जिन व्यक्तियों के हाथ में यह रेखा अस्पष्ट या टूटी हुई हो वह व्यक्ति जीवन में थोडा बहुत संघर्ष करता है.
सूर्य रेखा: यह रेखा सभी व्यक्तियों के हाथ में नहीं होती है. यह रेखा चन्द्र पर्वत से आरम्भ होकर ऊपर तीसरी उंगली अनामिका तक जाती जाती है. जिस व्यक्ति के हाथ में यह रेखा होती है वह व्यक्ति निडर, स्वाभिमानी, द्रढ़ इच्छाशक्ति वाला होता है. इस प्रकार के व्यक्ति जीवन में कभी हार नहीं मानते है और नेतृत्व प्रिय होते है.
स्वास्थ्य रेखा: यह रेखा सबसे छोटी उंगली कनिष्का से आरम्भ होकर हथेली के नीचे की और चली जाती है. यह रेखा व्यक्ति के स्वास्थ की सूचक होती है.
यह भी पढ़ें – कम लागत में अधिक मुनाफा कमाने वाले बिजनेस आइडिया
हाथ व उंगलियों कि बनावट। Lines According to Shape and Size
अब आपको बता दें कि हाथ व उंगलियों कि बनावट के आधार पर व्यक्ति के बारे में कैसे पता लगाया जाता है.
- प्रारंभिक अथवा अविकसित हाथ- इस तरह के हाथ कि उंगलिया छोटी और मोटी होती है और हाथ की बनावट सामान्य हाथों से बिलकुल भिन्न होती है. इस प्रकार के हाथ में रेखाएं बहुत कम होती है. इस प्रकार के व्यक्ति असभ्य, कम पढ़े लिखे, बिना सोचे समझे बोलने वाले, और बहुत ही शीघ्र क्रोधित हो जाने वाले एवं हिम्मत वाले होते है.
- वर्गाकार अथवा व्यावसायिक हाथ- आपकी जानकारी के लिए बता दें कि व्यावसायिक हाथ वाला व्यक्ति भाषण देने में बहुत कुशल होता है. ऐसे हाथ वालों को किसी भी काम को समझने में देर नहीं लगती. लेकिन विचारों में स्थिरता न होने के कारण वर्गाकार अथवा व्यावसायिक हाँथ वाला व्यक्ति सफल नहीं हो पाता, दुसरे व्यक्तियों के विचारों एवं सिद्धांतों में बहुत जल्दी विश्वास करने लगता है.
यह भी पढ़ें – कम लागत में अधिक मुनाफा कमाने वाले बिजनेस आइडिया
अक्सर पूछे जाने वाले सवाल। FAQs
प्रश्न. हस्त रेखा से किसी के जीवनकाल का पता लगाया जा सकता है.
उत्तर: जी हां दरअसल आपको बता दें कि सभी के हाथों में जीवन रेखा होती है. जो यह बताती है कि कोई व्यक्ति कितना लंबा जीवीत रहेगा. हालांकि यह बिलकुल स्पष्ट रुप से नहीं कहा जा सकता है.
प्रश्न. सूर्य रेखा का हाथों में न होना क्या बताता है.
उत्तर: आपकी जानकारी के लिए बता दें कि सूर्य रेखा सभी के हाथों में मौजूद नहीं होता है. यदी आपके भी हाथ में सूर्य रेखा नहीं है तो आपके जीवन में काफी संघर्ष रहेगा. साथ ही आपको कई मुश्किलों का भी अपने जीवन में सामना करना पड़ सकता है. हालांकि इस हस्त रेखा पूर्ण रुप से इस बात कि पुष्टी नहीं करती हैं.
अन्य पढ़ें –स्टेशनरी स्टोर कैसे शुरू करें
आसानी से डाउनलोड करें यो व्हाट्सएप
कास्टर आयल – बालों, आखों और त्वचा के लिए फाएदे
भारत में आटा चक्की का बिज़नेस
पापड़ बनाने का बिज़नेस कैसे शुरु करें
भारत में जूते चप्पल की दुकान कैसे खोलें
भारत में चाय का बिज़नेस कैसे शुरु करें
भारत में बर्थडे की पार्टी का आयोजन कर के पैसे कमाएं
भारत में रेडीमेड गारमेंट का बिज़नेस कैसे शुरु करें
भारत में 2022 में मशरूम की खेती कैसे करें
भारत में 2022 में हार्डवेयर की दुकान कैसे शुरु करें
कम पढ़ी लिखी भारतीय महिलाओं के लिए टॉप बिज़नेस आइडिया
किराना स्टोर का बिज़नेस कैसे शुरु करें
क्रिप्टोकरेंसी क्या है
भारत में एलईडी लाइट बिजनेस
गैस एजेंसी डीलरशीप शुरु करने का तरीका
भारत में कृषि सेवा केंद्र कैसे खोलें
भारत में मिठाई की दुकान कैसे खोलें
भारत में घर बैठे मसालों का बिजनेस कर पैसे कमाएं
अपना कोचिंग सेंटर कैसे शुरू करें
कुकिंग क्लासेस शुरू करके पैसा कमाएं
सफल यूट्यूबर बनने के लिए ध्यान रखने योग्य 10 बातें
घर बैठे ऑनलाइन पढ़ाई कैसे करें
जानिए कब मनाई जाएगी दिवाली
कार ड्राइविंग स्कूल शुरू कर के पैसा कमाएं
सैनिटरी पैड बनाने का व्यापार कैसे करें
ऐसे शुरू करें डाटा एंट्री बिजनेस
टिफिन सर्विस शुरू कर पैसा कमाएं
प्लांट नर्सरी बिजनेस शुरु करें
शुरू करें मग प्रिंटिंग बिजनेस
जन सेवा केंद्र खोलकर कर सकते हैं मोटी कमाई
फेसबुक से घर बैठे होगी हजारों में कमाई
जियो फाइबर ब्रॉडबैंड लगाने का ये है आसान तरीका
किसान समृद्धि
हॉस्टल का बिजनेस करें शुरु
मुर्गी पालन शुरु कर
बिना ईमली के सांभर
अगरबत्ती बनाने का बिजनेस
क्रिसमस सरप्राइज पार्टी
मछली पालन बिजनेस
मोमबत्ती बनाने का बिजनेस क्या है
बिटक्वाइन में कैसे इनवेस्ट करें
फ्लिपकार्ट एफिलिएट बिजनेस कैसे शुरु करें
IRCTC पॉसवर्ड क्या होता है
पीडीएफ फाइल क्या होता है
आधार कार्ड सेंटर (केंद्र) कैसे खोले
ऑनलाइन गेम्स क्यों देते हैं पैसा
इंस्टाग्राम रील्स डॉउनलोड
UAN ( PF ) number kaise nikale
दोना पत्तल बनाने का व्यवसाय कैसे शुरू करें
वेलेंटाइन डे क्या है
New Year Celebration Plan in Hindi
सजावटी सामान बनाने का बिजनेस कैसे शुरू करें
MBA चाय वाला फ्रैंचाइज़ी बिज़नेस कैसे शुरू करे
Ekart Logistics
KFC फ्रैंचाइजी कैसे ले
Nykaa का फ्रेंचाइजी कैसे लें
50 हजार रुपए तक का लोन