उत्तराखंड के ये बेस्ट हिल स्टेशन,Uttarakhand Best Tourist Place in hindi
आजकल लोगों की ट्रैवल करने की प्रवृत्ति में आए दिन इजाफा होता जा रहा है. हम जब सोशल मीडिया भी स्क्रॉल करते हैं तब हमें अलग-अलग जगहों का ट्रेवल कंटेंट देखने को मिल जाता है और इस कंटेंट को देखकर हमारा भी मन सफर पर निकल जाने को करता है. तो आज हैप्पी टू एडवाइज के इस लेख में हम आपको बताने जा रहे हैं उत्तराखंड की पांच ऐसी ट्रैवल डेस्टिनेशन के बारे में जहां आप सर्दियों के दौरान कम बजट में अनूठा अनुभव ले सकते हैं. इस लेख में हम आपको इन जगहों पर पहुंचने और अलग-अलग एक्टिविटी से जुड़ी तमाम जानकारी विस्तार से देने वाले हैं इसीलिए इस लेख को अंत तक जरूर पढ़ें.
यह भी पढें – वेलेंटाइन डे को ऐसे बनाएं खास, प्लान करें सरप्राइ़ज़ पार्टी
इस लेख में शामिल |
उत्तराखंड : एक नज़र में
उत्तराखंड भारत के उत्तरी हिस्से में बसा एक खूबसूरत प्रदेश है. यह प्रदेश हिमालय की खूबसूरत वादियों के बीच बसी आबादी है. प्रदेश का अधिकतम हिस्सा पहाड़ी क्षेत्र है और यह राज्य चीन और नेपाल से अपनी सीमाएं साझा करता है. सन 2000 से पहले यह उत्तर प्रदेश का हिस्सा हुआ करता था लेकिन वहां के स्थानीय लोगों के लंबे आंदोलन के बाद इसे अलग प्रदेश का दर्जा मिला. राज्य में हिंदू धर्म के कई महत्वपूर्ण तीर्थस्थल हैं. भारत की पवित्रतम नदियां भी यहां मौजूद हैं जैसे गंगोत्री और यमुनोत्री यहीं से निकलते हुए देश में आगे बढ़ती हैं. राज्य सरकार ने हाल ही में हस्तशिल्प और हथकरघा उद्योगों को बढ़ावा देने के लिए कुछ पहल की है. इसके साथ ही बढ़ते पर्यटन व्यापार और उच्च तकनीकी उद्योगों को प्रोत्साहित करने के लिए आकर्षक कर योजनाएँ प्रस्तुत की गई हैं. इसी के साथ आज हम आपको बताने जा रहे हैं प्रदेश में आने वाले प्रमुख स्थानों के बारे में जहां आप अपने वैकेशन मना सकते हैं.
मुनस्यारी। Munsiyari
अब आपको बता दें कि मुनस्यारी प्रदेश का एक बहुत ही खूबसूरत हिस्सा है. मुनस्यारी उत्तराखंड के पिथौरागढ़ जिले में स्थित एक छोटा-सा और बेहद खूबसूरत हिल स्टेशन है. इसके साथ ही इसे मिनी कश्मीर भी कहा जाता है. नन्दा देवी का मंदिर मुनस्यारी का सबसे महत्वपूर्ण धार्मिक स्थल है जो मुनस्यारी से करीब 2.5 किमी. की दूरी पर मदकोट सड़क मार्ग पर स्थित है. इसके बाद बिरथी वाटरफॉल मुनस्यारी सड़क मार्ग पर मुनस्यारी की पहाड़ी वादियों में स्थित एक प्राकृतिक झरना है जो मुनस्यारी से करीब 33 किमी की दूरी पर स्थित है. यहां पर आपको खाने-पीने के अच्छे रेस्टोरेंट्स की सुविधा देखने को मिल जाएगी. फोटोग्राफी करने के लिए मुनस्यारी आपके लिए एक बेस्ट ऑप्शन साबित हो सकती है. इसके साथ ही दिल्ली से मुनस्यारी की दूरी करीब 600 किमी, वहीं लखनऊ से यही दूरी करीब 527 किमी तक है. साथ ही आपको यहां जाने के लिए ट्रेन और बस दोनों की सुविधा उपलब्ध है.
यह भी पढें – न्यू ईयर को बनाएं खास, फैमिली के साथ बनाएं प्लान
कौसानी। Kausani
अब आपको बताते हैं कौसानी के बारे में जो दिल्ली से करीब 450 किमी और लखनऊ से करीब 400 किमी की दूरी पर स्थित है. आपको बता दें कि यह स्थान अपनी प्राकृतिक भव्यता के लिए प्रसिद्ध है और त्रिशूल, नंदादेवी और पंचचुली जैसी हिमालय चोटियों का शानदार दृश्य प्रस्तुत करता है. इसके साथ ही आपको बता दें कि रुद्रधारी फाल्स कौसानी से सिर्फ 12 किलोमीटर दूर एक खास पर्यटन स्थल है जो धान के खेतों और देवदार के जंगलों से घिरा हुआ है. यहां आप आदि कैलाश क्षेत्र में ट्रैकिंग करके इस जगह के प्राचीन गुफाओं के रहस्यों के बारे में जान सकते हैं. रुद्रधारी फाल्स के बारे में बताया जाता है कि इस जगह का भगवान शिव और विष्णु से संबंध है यहां झरने के निकट भगवान शिव को समर्पित सोमेश्वर का मंदिर स्थित है. इसके साथ ही यहां पर सुमित्रानंदन पंत संग्रहालय भी मौजूद है जो एक कलात्मक जगह है जो अपने आप में एक अलग ही दुनिया है.
मुक्तेश्वर। Mukteshwar
उत्तराखंड में स्थित मुक्तेश्वर लोगों को पसंद आने वाले शहरों में से एक माना जाता है. इसकी दूरी की बात करें तो यह दिल्ली से करीब 350 किमी और वहीं लखनऊ से यही दूरी करीब 415 किमी तक है. साथ ही यहां जाने के लिए आपको बस और ट्रेन दोनों की सुविधाएं मौजूद हैं. इसके साथ ही आपको बता दें कि यहां पर कई जगह हैं जहां आप घूमने का लुत्फ उठा सकते हैं. यहां एक प्राचीन भगवान शिव का मंदिर है जो मुक्तेश्वर मंदिर के नाम से प्रसिद्ध है. एक छोटी पहाड़ी पर बने इस मंदिर तक पहुंचने के लिए लगभग 100 सीढ़ियां चढ़नी पड़ती हैं. यहां भगवान शिव के साथ ब्रह्मा, विष्णु, पार्वती, हनुमान और नंदी जी भी विराजमान हैं. इसके बाद ट्रैकिंग के शौकीनों के लिए मुक्तेश्वर से 5 किलोमीटर सीतला गांव के परफेक्ट जगह है. जहां ट्रैकिंग के साथ साथ बर्डवाचिंग का मजा भी लिया जा सकता है. इसके बाद चौथी की जाली भी एक जगह है जहां आप घूम सकते हैं. ये जगह मुक्तेश्वर मंदिर के साथ ही है. यहां भी पहाड़ की थोड़ी-सी चढ़ाई करके पहुंचा जा सकता है.
मसूरी। Masoori
अब आपको प्रदेश की प्रमुख स्थान के बारे में बताते हैं जिसका नाम है मसूरी. ये जगह एक बड़ी संख्या में पर्यटकों को आकर्षित करता है. मसूरी का नाम मंसूर शब्द से पड़ा है जो एक झाड़ी को संदर्भित करता है जो यहां बड़ी मात्रा में पाया जाता है. पहाड़ियों, झीलों और मंदिरों का घर, उत्तराखंड में मसूरी भारत में सबसे अच्छे हनीमून स्थानों में से एक है. इसमें बर्फ से ढके पहाड़ों और हरी-भरी घाटियों के मंत्रमुग्ध कर देने वाले दृश्य हैं. मसूरी में दर्शनीय स्थलों की सैर और ट्रेकिंग से लेकर धुंधली झीलों और राजसी झरनों तक जाने के लिए पर्याप्त चीजें हैं. गन हिल मसूरी की सबसे ऊंची चोटियों में से एक है और मॉल से केबल कार द्वारा पहुंचा जा सकता है. शांत प्रकृति के बीच कायाकल्प करने के लिए लंढौर हिल स्टेशन तक ड्राइव करें. इसके साथ ही आपको बता दें कि यहां आप हवाई मार्ग के द्वारा भी पहुंच सकते हैं. देहरादून का जॉली ग्रांट हवाई अड्डा निकटतम है. इसके साथ ही देहरादून रेलवे स्टेशन इस हिल स्टेशन की सेवा करता है. राज्य सरकार और निजी बसें मसूरी को यूपी और दिल्ली जैसे प्रमुख राज्यों से जोड़ती हैं.
यह भी पढें – डेकोरेशन का सामान बनाने का बिजनेस शुरु करें
नैनीताल। Nainital
अब आपको बता दें कि नैनीताल प्रदेश का मुख्य जगहों में से एक माना जाता है. जहां आप अपना वैकेशन का लुत्फ उठा सकते हैं. इसके साथ ही इसे भारत का झील जिला भी कहा जाता है. यह कई झीलों से घिरा हुआ है. हिल स्टेशन के चारों ओर बर्फ से ढकी विशाल चोटियां हैं जो समुद्र तल से 7,000 फीट ऊपर हैं. आंखों के आकार की यह झील कुमाऊं क्षेत्र की सबसे प्रसिद्ध झीलों में से एक है. नैनीताल झील सात चोटियों से घिरी एक मनमोहक जगह है. ऊंचे पहाड़ों को देखने के लिए नाव की सवारी कर सकते हैं. हिमालय के ऊंचे पहाड़ों से घिरे नैना देवी मंदिर है जहां आप घूम सकते हैं और पूजा-अर्चना भी कर सकते हैं. यह भारत में सबसे पवित्र और लोकप्रिय शक्ति पीठों में से एक है जो देवी नैना को समर्पित है. इसके साथ ही नैनीताल में आपको चिड़ियाघर देखने को मिल जाएगा. गोविंद बल्लभ पंत हाई एल्टीट्यूड चिड़ियाघर उत्तराखंड का एकमात्र चिड़ियाघर है. यहां आने के लिए आप हवाई मार्ग से लेकर सड़क परिवहन के द्वारा भी आ सकते हैं. पंत नगर हवाई अड्डा 55 किमी दूर नैनीताल का निकटतम घरेलू हवाई अड्डा है. इसके बाद निकटतम रेलवे स्टेशन काठगोदाम रेलवे स्टेशन है जो नैनीताल से 23 किमी दूर है. नई दिल्ली, कोलकाता, आगरा और लखनऊ से रोजाना कई सीधी ट्रेनें भी यहां से चलती हैं. सड़क मार्ग की बात करें तो नैनीताल उत्तर भारत के प्रमुख स्थलों के साथ सड़कों से अच्छी तरह जुड़ा हुआ है. नैनीताल राष्ट्रीय राजमार्ग संख्या 87 से जुड़ा है. दिल्ली, आगरा, देहरादून, हरिद्वार, लखनऊ, कानपुर और से नियमित बसें चलती हैं.
यह भी पढें – हस्तरेखा के बारे में पूरी जानकारी
अक्सर पूछे जानें वाले सवाल। FAQs
प्रश्न. उत्तराखंड में पर्यटकों के लिए कुछ बेहतरीन चीजें क्या हैं?
उत्तर: आपकी जानकारी के लिए बता दें कि हरिद्वार में गंगा आरती, ऋषिकेश में बंजी जंपिंग और रिवर राफ्टिंग, जिम कॉर्बेट में जंगल सफारी, नैनीताल में नौका विहार, औली में स्कीइंग और गुफा उद्यानों की खोज उत्तराखंड में आनंद लेने के कुछ बेहतरीन जगहों में से एक है.
प्रश्न. उत्तराखंड़ में क्या खाना चाहिए.
उत्तर: आपकी जानकारी के लिए बता दें कि यहां पर रबड़ी, खादी या झवई और अरसा को नहीं छोड़ना चाहिए. इसके अलावा, पालक और मेथी के पत्तों से तैयार उत्तराखंड के प्रसिद्ध भोजन काफुली को भी आजमाएं. आलू के गुटके आलू और मसालों से बना एक और व्यंजन है और पूरियों के साथ खाया जाता है.
अन्य पढ़ें –स्टेशनरी स्टोर कैसे शुरू करें
आसानी से डाउनलोड करें यो व्हाट्सएप
कास्टर आयल – बालों, आखों और त्वचा के लिए फाएदे
भारत में आटा चक्की का बिज़नेस
पापड़ बनाने का बिज़नेस कैसे शुरु करें
भारत में जूते चप्पल की दुकान कैसे खोलें
भारत में चाय का बिज़नेस कैसे शुरु करें
भारत में बर्थडे की पार्टी का आयोजन कर के पैसे कमाएं
भारत में रेडीमेड गारमेंट का बिज़नेस कैसे शुरु करें
भारत में 2022 में मशरूम की खेती कैसे करें
भारत में 2022 में हार्डवेयर की दुकान कैसे शुरु करें
कम पढ़ी लिखी भारतीय महिलाओं के लिए टॉप बिज़नेस आइडिया
किराना स्टोर का बिज़नेस कैसे शुरु करें
क्रिप्टोकरेंसी क्या है
भारत में एलईडी लाइट बिजनेस
गैस एजेंसी डीलरशीप शुरु करने का तरीका
भारत में कृषि सेवा केंद्र कैसे खोलें
भारत में मिठाई की दुकान कैसे खोलें
भारत में घर बैठे मसालों का बिजनेस कर पैसे कमाएं
अपना कोचिंग सेंटर कैसे शुरू करें
कुकिंग क्लासेस शुरू करके पैसा कमाएं
सफल यूट्यूबर बनने के लिए ध्यान रखने योग्य 10 बातें
घर बैठे ऑनलाइन पढ़ाई कैसे करें
जानिए कब मनाई जाएगी दिवाली
कार ड्राइविंग स्कूल शुरू कर के पैसा कमाएं
सैनिटरी पैड बनाने का व्यापार कैसे करें
ऐसे शुरू करें डाटा एंट्री बिजनेस
टिफिन सर्विस शुरू कर पैसा कमाएं
प्लांट नर्सरी बिजनेस शुरु करें
शुरू करें मग प्रिंटिंग बिजनेस
जन सेवा केंद्र खोलकर कर सकते हैं मोटी कमाई
फेसबुक से घर बैठे होगी हजारों में कमाई
जियो फाइबर ब्रॉडबैंड लगाने का ये है आसान तरीका
किसान समृद्धि
हॉस्टल का बिजनेस करें शुरु
मुर्गी पालन शुरु कर
बिना ईमली के सांभर
अगरबत्ती बनाने का बिजनेस
क्रिसमस सरप्राइज पार्टी
मछली पालन बिजनेस
मोमबत्ती बनाने का बिजनेस क्या है
बिटक्वाइन में कैसे इनवेस्ट करें
फ्लिपकार्ट एफिलिएट बिजनेस कैसे शुरु करें
IRCTC पॉसवर्ड क्या होता है
पीडीएफ फाइल क्या होता है
आधार कार्ड सेंटर (केंद्र) कैसे खोले
ऑनलाइन गेम्स क्यों देते हैं पैसा
इंस्टाग्राम रील्स डॉउनलोड
UAN ( PF ) number kaise nikale
दोना पत्तल बनाने का व्यवसाय कैसे शुरू करें
वेलेंटाइन डे क्या है
New Year Celebration Plan in Hindi
सजावटी सामान बनाने का बिजनेस कैसे शुरू करें
MBA चाय वाला फ्रैंचाइज़ी बिज़नेस कैसे शुरू करे
Ekart Logistics
KFC फ्रैंचाइजी कैसे ले
Nykaa का फ्रेंचाइजी कैसे लें
50 हजार रुपए तक का लोन
Hast Rekha Gyan in hindi
टाटा पॉवर शेयर प्राइस टारगेट 2023
अडानी विल्मर शेयर प्राइस
सर्वर क्या होता है