Ekart Logistics franchise in Hindi,ईकर्ट लॉजिस्टिक्स क्या है,Ekart Logistics की Franchise कैसे लें,Ekart Logistics Franchise In Hindi,ekart logistics franchise hindi, ekart logistics franchise in hindi, ekart logistics franchise in hindi,Flipkart Delivery Franchise, Flipkart Logistics Franchise, Flipkart Franchise, Flipkart courier franchise
आजकल लोग कई तरह के रोजगार कि तलाश करने में लगे हुए हैं. इसी कड़ी में आज हम आपको बताने जा रहे हैं कि अगर आप भी कोई अपना व्यापार शुरु करना चाहते हैं तो आप सही जगह पर हैं. क्योंकि आज हम आपको एक ऐसे बिजनेस के बारे में बताने जा रहे हैं जिसे शुरु करके आप हर महीने हजारों रुपए कमा सकते हैं. साथ ही आपको बता दें कि इस बिजनेस में आपको कुछ ज्यादा निवेश भी नहीं करना पड़ेगा. जी हां दरअसल आपको बता दें कि आज HAPPY TO ADVISE के इस लेख में हम आपको ई-कार्ट लॉजिस्टिक फ्रेंचाइजी (Ekart Logistic Franchise) शुरु करने के बारे में आपको बताने जा रहे हैं.
यह भी पढ़ें – पेटीएम ऐजेंट बनकर कमाएं हजारों रूपए
इस लेख में शामिल |
ई-कार्ट लॉजिस्टिक फ्रेंचाइजी क्या है। What is Ekart Logistic Franchise
अब आपको बता दें कि आखिर ये ई-कार्ट लॉजिस्टिक फ्रेंचाइजी है क्या, तो आइए जानते हैं विस्तार से. आपकी जानकारी के लिए बता दें कि Ekart company भारत में courier service देने वाली बहुत बड़ी कंपनी है. इसका Headquarter बेंगलुरु में है. Ekart company भारत की सबसे बड़ी Logistic Company और supply and chain कंपनी है. वैसे तो भारत में बहुत सारी courier delivery करने वाली कंपनी है. लेकिन उनमें से ekart Logistics कंपनी इंडिया की best and सबसे बड़ी courier delivery कंपनी है. इसके साथ ही आपको बता दें कि ekart company, Flipkart Private Limited की subsidiary Company है.
यह भी पढ़ें – फेसबुक से करें घर बैठे कमाई
ई-कार्ट लॉजिस्टिक फ्रेंचाइजी शुरु करने के लिए जरुरी रेजिस्ट्रेशन। Registration for Ekart Logistic Franchise
आपको बता दें कि इस कंपनी की फ्रेंचाइजी लेने के लिए कंपनी में आपको रेजिस्ट्रेशन करना होता है. इसीलिए आपको बता दें कि इसे आप ऑनलाइन और ऑफलाइन दोनों तरीकों से अप्लाई कर सकते हैं. इसके लिए आप ekart Logistic toll free number 1800 208 9898 , 1800 208 1888 , +91 80 6798 2222 पर कॉल करके अप्लाई कर सकते हैं या उनके ऑफिशियल वेबसाइट पर जाकर वहां पर फॉर्म भर सकते हैं. आपकी जानकारी के लिए बता दें कि सबसे पहले ekart के ऑफिसियल वेबसाइट पर जाएं. इसके बाद menu में contact us option पर click करें. इसके बाद रजिस्ट्रेशन करें और apply पर click कर दे. इसमें आपको सारी जानकारी देनी पड़ेगी ,mobile नंबर आदि. इसके बाद आपको कस्टमर केयर के तरफ से कांटेक्ट किया जायेगा. बस इसके बाद आपका आवेदन स्वीकार कर लिया जाएगा.
ई-कार्ट लॉजिस्टिक फ्रेंचाइजी के लिए जरुरी सामान। Requirements for Ekart Logistic Franchise
अब आपको बता दें कि इस बिजनेस को शुरु करने के लिए आपको कई चीजों कि आवश्यकता पड़ती है.
- अब आपको बता दें कि e-kart Logistic franchise शुरु करने में आपको सबसे पहले स्थान कि जरुरत होती है. जहां पर सामानों को रखने के लिए गोदाम बनाना पड़ेगा. और जमीन आप खरीद सकते हैं.
- इसके बाद इसको शुरू करने के लिए जमीन की आवश्यकता 300 स्क्वायर ft से लेकर 500 square ft जमीन की आवश्यकता पड़ेगी.
- इसके बाद आपको ekart franchise शुरू करने के लिए ट्रेनिंग की आवश्यकता होगी तो आप इसके लिए अपने नजदीकी ekart Logistic franchise training centre चुन सकते हैं. इसके अलावा किसी प्रकार की समस्या आने पर ekart Logistics Company के तरफ से आपको गाइड किया जाएगा.
- अब जब आप ekart franchise लेकर अपने बिजनेस स्टार्ट करने जा रहे हो तब आपके पास कई तरह के गैजेट्स या इक्विपमेंट का होना भी बहुत जरूरी है. जैसे Computer, scanner, barcode, reader, High speed internet connectivity, Packing tape and shipping label, electricty connection, Shop interior design buy ekart advice, CCTV camera for security purpose, Parcel vehicle etc. बिना इन सामानों के आप इस बिजनेस को शुरु नहीं कर सकते हैं.
यह भी पढ़ें – आधार कार्ड सेंटर खोलकर करें कमाई
ई-कार्ट लॉजिस्टिक फ्रेंचाइजी शुरु करने में लागत। Investment in Ekart Logistic Franchise
अब आपको बता दें कि आखिर इस बिजनेस को शुरु करने में कितनी लागत कि आवश्यकता होती है. Ekart logistic franchise को छोटे स्तर पर या बड़े स्तर पर शुरू कर सकते हैं. आपकी जानकारी के लिए बता दें कि अगर आप इसकी शुरुआत एरिया जोन के तहत करते हैं तो security Money के रूप में आपको 50 हजार रुपए लगेगा जो कि non refundable होगा. इसके बाद वहीं अगर आप district level zone के लिए फ्रेंचाइजी लेते हैं तो security money के रूप में एक लाख रुपया लगेगा जो एकमुश्त होगा और इसकी कोई वापसी नहीं होगी. इस हिसाब से बाकी दुकान में जरुरी सामान को लेकर आप करीब 2 से 3 लाख रुपए में इस बिजनेस को आसानी से शुरु कर सकते हैं. लेकिन साथ ही आपको अपने बिजनेस के लिए अच्छे से मार्केटिंग भी करनी होती है.
ई-कार्ट लॉजिस्टिक फ्रेंचाइजी से कितनी होगी कमाई। Profit in Ekart Logistic Franchise
इस बिजनेस से आप कितना कमा सकते हैं अगर इस बात पर गौर किया जाए तो यह बात आपके मेहनत पर भी निर्भर करता है. आपकी जानकारी के लिए बता दें कि अब अगर आप ekart logistic franchise लेकर अपना बिजनेस शुरू करते हैं तो कंपनी आपको एक अच्छा कमीशन भी उपलब्ध कराती है. आपकी जानकारी के लिए बता दें कि आपको हर डिलीवरी पर करीब 2 से 10 प्रतिशत तक का कमीशन मिलता है. आपके पास अलग-अलग तरह के product delivery करने के लिए आएंगे और उस अलग-अलग product के हिसाब से प्रॉफिट मार्जिन 2% से लेकर 10 %पर कमीशन मिलेगा. तो इस हिसाब से अगर एक अनुमान लगाया जाए तो आप इस बिजनेस को शुरु करके हर महीने करीब 50 हजार रुपए से भी ज्यादा कमा सकते हैं.
यह भी पढ़ें – फ्लिपकार्ट एफिलिएट बिजनेस से करें मोटी कमाई
अक्सर पूछे जाने वाले सवाल। FAQs
प्रश्न. Ekart Logistic Franchise से कितना पैसा कमाया जा सकता है?
उत्तर: ये बात आप पर निर्भर करता है कि आप कितनी मेहनत करते हैं. जितनी डिलीवरी आप करेंगे उतना ही ज्यादा आपका कमीशन बनेगा. एक हिसाब से आप हर महीने 50 हजार रुपए तक कमा सकते हैं. क्योंकि आज कल ऑनलाइन दुनिया में हर चीज ऑर्डर करके मंगवाई जा सकती है.
प्रश्न. Ekart Logistic Franchise बिजनेस शुरु करने में कितनी लागत लगती है?
उत्तर: आपकी जानकारी के लिए बता दें कि आप अगर एरिया जोन में शुरु करते हैं तो आपको 50 हजार रुपए सिक्योरिटी मनी जमा करनी होती है. वहीं अगर डिस्ट्रिक्ट जोन में यही आपको 1 लाख रुपए कि सिक्योरिटि मनी जमा करनी होती है. एक हिसाब से आप इस बिजनेस को 2 से 3 लाख रुपए कि लागत में शुरु कर सकते हैं.
प्रश्न. Ekart Logistic Franchise के लिए किसी लाइसेंस कि आवश्यकता होती है?
उत्तर: जी नहीं इस बिजनेस को शुरु करने के लिए आपको किसी भी तरह के लाइसेंस कि आवश्यकता नहीं होती है. बस आपको कंपनी में आवेदन करना होता है.
अन्य पढ़ें –स्टेशनरी स्टोर कैसे शुरू करें
आसानी से डाउनलोड करें यो व्हाट्सएप
कास्टर आयल – बालों, आखों और त्वचा के लिए फाएदे
भारत में आटा चक्की का बिज़नेस
पापड़ बनाने का बिज़नेस कैसे शुरु करें
भारत में जूते चप्पल की दुकान कैसे खोलें
भारत में चाय का बिज़नेस कैसे शुरु करें
भारत में बर्थडे की पार्टी का आयोजन कर के पैसे कमाएं
भारत में रेडीमेड गारमेंट का बिज़नेस कैसे शुरु करें
भारत में 2022 में मशरूम की खेती कैसे करें
भारत में 2022 में हार्डवेयर की दुकान कैसे शुरु करें
कम पढ़ी लिखी भारतीय महिलाओं के लिए टॉप बिज़नेस आइडिया
किराना स्टोर का बिज़नेस कैसे शुरु करें
क्रिप्टोकरेंसी क्या है
भारत में एलईडी लाइट बिजनेस
गैस एजेंसी डीलरशीप शुरु करने का तरीका
भारत में कृषि सेवा केंद्र कैसे खोलें
भारत में मिठाई की दुकान कैसे खोलें
भारत में घर बैठे मसालों का बिजनेस कर पैसे कमाएं
अपना कोचिंग सेंटर कैसे शुरू करें
कुकिंग क्लासेस शुरू करके पैसा कमाएं
सफल यूट्यूबर बनने के लिए ध्यान रखने योग्य 10 बातें
घर बैठे ऑनलाइन पढ़ाई कैसे करें
जानिए कब मनाई जाएगी दिवाली
कार ड्राइविंग स्कूल शुरू कर के पैसा कमाएं
सैनिटरी पैड बनाने का व्यापार कैसे करें
ऐसे शुरू करें डाटा एंट्री बिजनेस
टिफिन सर्विस शुरू कर पैसा कमाएं
प्लांट नर्सरी बिजनेस शुरु करें
शुरू करें मग प्रिंटिंग बिजनेस
जन सेवा केंद्र खोलकर कर सकते हैं मोटी कमाई
फेसबुक से घर बैठे होगी हजारों में कमाई
जियो फाइबर ब्रॉडबैंड लगाने का ये है आसान तरीका
किसान समृद्धि
हॉस्टल का बिजनेस करें शुरु
मुर्गी पालन शुरु कर
बिना ईमली के सांभर
अगरबत्ती बनाने का बिजनेस
क्रिसमस सरप्राइज पार्टी
मछली पालन बिजनेस
मोमबत्ती बनाने का बिजनेस क्या है
बिटक्वाइन में कैसे इनवेस्ट करें
फ्लिपकार्ट एफिलिएट बिजनेस कैसे शुरु करें
IRCTC पॉसवर्ड क्या होता है
पीडीएफ फाइल क्या होता है
आधार कार्ड सेंटर (केंद्र) कैसे खोले
ऑनलाइन गेम्स क्यों देते हैं पैसा
इंस्टाग्राम रील्स डॉउनलोड
UAN ( PF ) number kaise nikale
दोना पत्तल बनाने का व्यवसाय कैसे शुरू करें
वेलेंटाइन डे क्या है
New Year Celebration Plan in Hindi
सजावटी सामान बनाने का बिजनेस कैसे शुरू करें
MBA चाय वाला फ्रैंचाइज़ी बिज़नेस कैसे शुरू करे