मछली पालन का व्यापार 2022 कैसे शुरू करें (मार्केटिंग, लागत) How to start fish farming business and get loan in Hindi
मछली पालन बिजनेस (Fish Farming Business) देश में एक मुख्य व्यापार बन चुका है. इसके साथ ही इस बिजनेस ने कई लोगों का रोजगार संभाल रखा है. इसी कड़ी में आज हम आपको बताने जा रहे हैं कि अगर आप भी अपना कोई रोजगार शुरु करना चाहते हैं तो मछली पालन का बिजनेस शुरु करके हर महीने एक अच्छी कमाई कर सकते हैं. जी हां दरअसल आपको बता दें कि मछली पालन एक कच्चा व्यापार है लेकिन यह आपको मोटा मुनाफा पैदा करने के लिए एक बेहतरीन साधन है. इसीलिए इस बिजनेस को शुरु करने के लिए आपको पूरा प्रोसेस समझाने जा रहे हैं.
यह भी पढ़ें – भारत में जूते चप्पल का बिजनेस कैसे शुरु करें
इस लेख में शामिल
|
मछली पालन बिजनेस क्या है। What is Fish Farming Business
अब आपको बता दें कि आखिर मछली पालन बिजनेस है क्या और इसे कैसे शुरु किया जा सकता है. मछली पालन बिजनेस का मतलब है कि मछली को पालकर उसका आकार बढ़ाना एवं उनसे पैदा होने वाली मछलियों को पालना है. इतना ही नहीं इस व्यापार में लगने वाली लागत, प्राप्त होने वाले लाभ की तुलना में बहुत कम होती है. इसीलिए अगर आप भी इस व्यापार को शुरु करने जा रहे हैं तो आप इसे शुरु करके अच्छा पैसा कमा सकते हैं.
मछली पालन कैसे शुरु करें। How To Start Fish Farming Business
अब आपको बता दें कि मछली पालन बिजनेस कैसे शुरु कर सकते हैं.
- मछली पालन करने के लिए सबसे पहले तालाब या टैंक का निर्माण करना होता है. इसको बनाने के लिए आपको जमीन की जरुरत पड़ती है.
- इसके बाद मछली पालन के लिए उचित स्थान का चयन करना बेहद आवश्यक है, ध्यान रखे की मछली पालन में वातावरण एवं जगह का बहुत फर्क पड़ता है.
- तलाब या टैंक का निर्माण आप कई तरीकों से कर सकते हैं, उदाहरण के तौर पर अगर आप मेहनत और समय बचाना चाहते हैं. तो प्लास्टिक के बड़े-बड़े टैंक खरीद सकते हैं. वहीं अगर आप जमीन पर इसका निर्माण करना चाहते हैं, तो आप मशीन की सहायता से उस जगह को तालाब के आकार में बना सकते हैं.
- मछलियों के व्यापार को तेजी देने के लिए जरूरी है कि मछलियां तालाब में जिन्दा रह सकें और उनकी संख्या बढा सकें. इसलिए आपको मछलियों के आवश्यक खाने का इंतजाम पहले ही कर लेना चाहिए.
- इतना ही नहीं उसके साथ ही तालाब के पानी को लेकर भी सावधानी बरतना जरूरी है. पानी सही है कि नहीं इसकी जांच करने के बाद ही इसको तालाब में डालें.
- मछली पालन के लिए सबसे महत्वपूर्ण एवं आवश्यक चीज है फार्मिंग के लिए मछली की प्रजाति का चुनाव करना. भारत में रोहू, कटला, मुर्रेल, टूना, ग्रास शार्प एवं हिस्ला मछलियों की प्रजातियां ही मुख्य रूप से पायीं जाती हैं. इस तरह की प्रजातियां मानसून एवं परिस्थितियों के हिसाब से अपने आपको ढाल भी सकती है.
यह भी पढ़ें – भारत में चाय का बिजनेस कैसे शुरु करें
मछली पालन बिजनेस के लिए जरुरी सामग्री। Requirements For Fish Farming Business
अब आपको बता दें कि मछली पालन बिजनेस शुरु करने के लिए आपको कई चीजों की जरुरत पड़ती है. बिना उनके आप मछली पालन नहीं शुरु कर सकते हैं.
- सबसे पहले आपको मछली पालन बिजनेस शुरु करने के लिए एक प्लास्टिक पॉंड की जरुरत पड़ती है. इसके साथ ही आपको एक मछली टैंक की जरूरत तब पड़ती है. जब आप छोटे या घरेलू स्तर पर व्यापार करने की सोच रहे हैं. आप इस टैंक को अपने घर की छत पर भी स्थापित कर सकते हैं. या फिर आप एक निकली तालाब खरीद सकते हैं.
- इसके बाद आपको पानी की जांच करने वाली मशीन की भी जरुरत पड़ती है. जो आपको किसी भी ऑनलाइन ई कॉमर्स साइट पर मिल जाएगा.
- इसके बाद पम्प का इस्तेमाल पानी भरने एवं खाली करने के समय किया जाता है, आपको इसके लिए पाइप भी खरीदने की भी जरूरत पड़ती हैं. इन मशीनों की कीमत 3000 रुपए से शुरू होती है और लाख तक जाती है. वहीं आप अपने बजट को के हिसाब से मशीन लें.
मछली पालन बिजनेस शुरु करने में लगने वाली लागत। Investment in Fish Farming Business
अब आपको बता दें कि मछली पालन शुरु करने के लिए आप किस स्तर पर बिजनेस शुरु कर रहे हैं इसके हिसाब से ही लागत का निर्णय किया जाता है. आपकी जानकारी के लिए बता दें कि 30 से 50 हजार रुपए के बीच में आप तालाब का पूरा सेटअप तैयार कर सकते हैं. उसके बाद मछली के बीज, खाना, पानी एवं बिजली का कुल बिल मिलाकर 1 से 1.5 लाख रूपय तक का खर्चा आता है. यानी इस व्यापार को अच्छे स्तर पर शुरू करने के लिए आपको कम से कम 2 लाख रुपए की जरूरत पड़ती है..
यह भी पढ़ें – भारत में फार्मेसी कैसे शुरु करें
मछली पालन बिजनेस से कितनी होगी कमाई। Profit in Fish Farming Business
अब आपको बता दें कि मछली पालन बिजनेस से आप हर महीने लाखों रुपए कमा सकते हैं. अगर आप इस व्यापार में एक लाख रुपय लगाते हैं, तो आपको कम से कम 3 गुना लाभ हो सकता है. इसके अलावा इस व्यापार में होने वाला फायदा आपकी क्षमता, कार्यशैली, एवं मार्केटिंग स्तर पर निर्भर करता है. यानी अगर आप अच्छे से मेहनत करते हैं तो आपको लाभ भी अच्छा ही होगा.
यह भी पढ़ें – भारत में अमेजन पर बिजनेस कैसे करें
अक्सर पूछे जाने वाले सवाल। FAQs
प्रश्न.मछली पालन बिजनेस शुरु करने में कितनी लागत लगती है.
उत्तर: ये बात आप पर निर्भर करता है कि आप किस स्तर पर अपना बिजनेस शुरु कर रहे हैं. एक हिसाब से आप मछली पालन का बिजनेस 1.5 से 2 लाख रुपए तक की लागत में शुरु कर सकते हैं.
प्रश्न.मछली पालन बिजनेस से कितनी होगी कमाई.
उत्तर: आपकी जानकारी के लिए बता दें कि मछली पालन में अगर आप 2 लाख रुपए लगाते हैं तो इसका तीन गुना फायदा आपको होगा. साथ ही यह आपकी मेहनत और मार्केटिंग पर भी निर्भर करता है. इसीलिए आप इस बिजनेस से हर महीने न्यूनतम 1 लाख रुपए महीना कमा सकते हैं.
प्रश्न.मछली पालन बिजनेस शुरु करने के लिए लाइसेंस की जरुरत पड़ती है.
उत्तर: आपको बता दें कि मछली पालन बिजनेस शुरु करने के लिए आपको बस ट्रेडर लाइसेंस की आवश्यकता होती है. और यह लाइसेंस बड़ी आसानी से बन जाता है.
अन्य पढ़ें –स्टेशनरी स्टोर कैसे शुरू करें
आसानी से डाउनलोड करें यो व्हाट्सएप
कास्टर आयल – बालों, आखों और त्वचा के लिए फाएदे
भारत में आटा चक्की का बिज़नेस
पापड़ बनाने का बिज़नेस कैसे शुरु करें
भारत में जूते चप्पल की दुकान कैसे खोलें
भारत में चाय का बिज़नेस कैसे शुरु करें
भारत में बर्थडे की पार्टी का आयोजन कर के पैसे कमाएं
भारत में रेडीमेड गारमेंट का बिज़नेस कैसे शुरु करें
भारत में 2022 में मशरूम की खेती कैसे करें
भारत में 2022 में हार्डवेयर की दुकान कैसे शुरु करें
कम पढ़ी लिखी भारतीय महिलाओं के लिए टॉप बिज़नेस आइडिया
किराना स्टोर का बिज़नेस कैसे शुरु करें
क्रिप्टोकरेंसी क्या है
भारत में एलईडी लाइट बिजनेस
गैस एजेंसी डीलरशीप शुरु करने का तरीका
भारत में कृषि सेवा केंद्र कैसे खोलें
भारत में मिठाई की दुकान कैसे खोलें
भारत में घर बैठे मसालों का बिजनेस कर पैसे कमाएं
अपना कोचिंग सेंटर कैसे शुरू करें
कुकिंग क्लासेस शुरू करके पैसा कमाएं
सफल यूट्यूबर बनने के लिए ध्यान रखने योग्य 10 बातें
घर बैठे ऑनलाइन पढ़ाई कैसे करें
जानिए कब मनाई जाएगी दिवाली
कार ड्राइविंग स्कूल शुरू कर के पैसा कमाएं
सैनिटरी पैड बनाने का व्यापार कैसे करें
ऐसे शुरू करें डाटा एंट्री बिजनेस
टिफिन सर्विस शुरू कर पैसा कमाएं
प्लांट नर्सरी बिजनेस शुरु करें
शुरू करें मग प्रिंटिंग बिजनेस
जन सेवा केंद्र खोलकर कर सकते हैं मोटी कमाई
फेसबुक से घर बैठे होगी हजारों में कमाई
जियो फाइबर ब्रॉडबैंड लगाने का ये है आसान तरीका
किसान समृद्धि
हॉस्टल का बिजनेस करें शुरु
मुर्गी पालन शुरु कर
बिना ईमली के सांभर
अगरबत्ती बनाने का बिजनेस
क्रिसमस सरप्राइज पार्टी