IRCTC आज कल ज्यादातर लोग इस्तेमाल करते हैं. कई लोग अब सफर करने के लिए रेलवे की लंबी लाइनों में लगने से बचने के लिए अपनी खुद का IRCTC अकॉउंट बना लेते हैं. लेकिन कई बार ऐसा होता है कि लोग पॉसवर्ड भूल जाते हैं तो इसी कड़ी में आज हम आपको बताने जा रहे हैं कि आप कैसे अपने आईआरसीटीसी के पॉसवर्ड को फिर से रिकवर कर सकते हैं. जी हां आज हम आपको बेहद ही आसान तरीके के बारे में बताने जा रहे हैं जिससे आप भी अपने आईआरसीटीसी के पॉसवर्ड को दोबारा बना सकते हैं और इससे आपका अकॉउंट भी सुरक्षित रहेगा.
यह भी पढ़ें- डाटा एंट्री बिजनेस कैसे शुरु करें
इस लेख में शामिल
|
IRCTC पॉसवर्ड क्या होता है। What is IRCTC Password
अब आपको बता दें कि IRCTC पॉसवर्ड क्या होता है. आपको बता दें कि आजकल लोग ट्रेन में सफर करने के लिए रेलवे की लंबी लाइनों से बचने के लिए खुद ही IRCTC पर अकॉउंट बना लेते हैं. इसीलिए अकॉउंट बनाने के बाद आपको उसके लिए एक सुरक्षित पॉसवर्ड की जरुरत होती है. जो आपको खुद भरना होता है. इसी को IRCTC पॉसवर्ड कहते हैं. साथ ही आपको बता दें कि पॉसवर्ड को आपको हमेशा ध्यान रखना चाहिए. नहीं तो आप फिर से अपने अकॉउंट को एक्सेस नहीं कर पाएंगे. इसीलिए आज हम आपको बताते हैं कि अगर आपका IRCTC पॉसवर्ड खो गया या भूल गए हैं तो उसे दोबारा कैसे रिकवर किया जाए.
IRCTC पॉसवर्ड कैसे बदल सकते हैं। How To Change IRCTC Password
अब आपको बता दें कि IRCTC पॉसवर्ड को कैसे रिकवर कर सकते हैं. तो सबसे पहले आपको IRCTC के ऐप का स्मार्टफोन में होना आवश्यक है.
- अब ऐप ओपन करें और ऊपर दाहिने साइड कोने में Login पर क्लिक करें.
- अब भूले हुए पासवर्ड को Reset या Forgot करने के लिए Forgot Account Details पर क्लिक करें.
- अब नीचे से एक पॉपअप निकलेगा इसमें आप अपने आईआरसीटीसी अकाउंट के यूजर नेम, ईमेल या मोबाइल नंबर इनमें से कोई एक डालें और फिर जैसा कैप्चा कोड दिया गया है वैसा ही टाइप करने के बाद नीचे Next बटन क्लिक करें.
- उसके बाद आपको रजिस्टर्ड मोबाइल नंबर पर ओटीपी आएगा, उसे ध्यान से बॉक्स में भर देना है.
- सबसे पहले मैसेज में आया हुआ यूजरनेम को ऊपर टाइप करें और फिर नीचे ओटीपी टाइप करने के बाद नीचे एक नया पासवर्ड बनाएं और फिर उसी पासवर्ड को उसके नीचे दुबारा कंफर्म करने के बाद कैप्चा कोड को टाइप करें और फिर सबसे नीचे Submit के बटन पर क्लिक करें.
- अब आपका पासवर्ड सफलतापूर्वक बदल हो चुका है अभी-अभी अपने जो नया पासवर्ड बनाया था उसे नोट करके रख लें.
यह भी पढ़ें – घर बैठें ऑनलाइन कैसे पढ़ें
IRCTC पॉसवर्ड कितने दिनों में बदलना चाहिए। In How Many Days IRCTC Password Needs To Be Changed
आपकी जानकारी के लिए बता दें कि आपको अपने IRCTC पॉसवर्ड को करीब हर 15 दिन या फिर 1 महीने के अंदर बदल देना चाहिए. इससे आपका अकॉउंट सुरक्षित रहता है. जी हां दरअसल आपको बता दें कि अगर आप ज्यादातर IRCTC ऐप को यूज करते हैं. और महीने में अक्सर रेल यात्रा करते हैं. तो आपको हर 15 से 20 दिन में अपने पॉसवर्ड को बदल लेना चाहिए जिससे आपका IRCTC अकॉउंट सेफ रहता है. साथ ही इससे आपको साइबर फ्रॉड से खतरा नहीं रहता है. इसीलिए आप हर महीने या 20 दिनों में अपने पॉसवर्ड को बदल दें. और साथ ही नए पॉसवर्ड को ध्यान से याद रखें या फिर कहीं भी सुरक्षित जगह लिख के रख लें.
यह भी पढ़ें – भारत में कृषि सेवा केन्द्र कैसे शुरु
अक्सर पूछे जाने वाले सवाल। FAQs
प्रश्न. IRCTC पॉसवर्ड को बदलने में कितना समय लगता है.
उत्तर: आपको बता दें कि IRCTC पॉसवर्ड को बदलने में महज 2 से 3 मिनट का समय लगता है. लेकिन आपके पास आपका रेजिस्टर्ड मोबाइल नंबर और ईमेल आईडी होनी चाहिए.
प्रश्न. IRCTC पॉसवर्ड को लैपटॉप में कैसे बदल सकते हैं.
उत्तर: आपकी जानकारी के लिए बता दें कि लैपटॉप में आपको IRCTC की आधिकारीक वेबसाइट पर जाना होगा और उसके बाद वहां आपको फोरगॉट पॉसवर्ड पर क्लिक करना होगा. उसके बाद आपको अपनी डिटेल्स को भरना होगा. उसके बाद आपका पॉसवर्ड सफलतापूर्वक बदल जाएगा.
प्रश्न. IRCTC पॉसवर्ड को कितने दिनों में बदलना चाहिए.
उत्तर: आपको बता दें कि IRCTC पॉसवर्ड को आपको हर महीने बदल लेना चाहिए. लेकिन अगर आप आय दिन ही IRCTC का इस्तेमाल करते हैं तो आपको करीब हर 15 से 20 दिनों में अपना IRCTC पॉसवर्ड बदल लेना चाहिए. जिससे आपका अकॉउंट भी सुरक्षित रहता है.
अन्य पढ़ें –स्टेशनरी स्टोर कैसे शुरू करें
आसानी से डाउनलोड करें यो व्हाट्सएप
कास्टर आयल – बालों, आखों और त्वचा के लिए फाएदे
भारत में आटा चक्की का बिज़नेस
पापड़ बनाने का बिज़नेस कैसे शुरु करें
भारत में जूते चप्पल की दुकान कैसे खोलें
भारत में चाय का बिज़नेस कैसे शुरु करें
भारत में बर्थडे की पार्टी का आयोजन कर के पैसे कमाएं
भारत में रेडीमेड गारमेंट का बिज़नेस कैसे शुरु करें
भारत में 2022 में मशरूम की खेती कैसे करें
भारत में 2022 में हार्डवेयर की दुकान कैसे शुरु करें
कम पढ़ी लिखी भारतीय महिलाओं के लिए टॉप बिज़नेस आइडिया
किराना स्टोर का बिज़नेस कैसे शुरु करें
क्रिप्टोकरेंसी क्या है
भारत में एलईडी लाइट बिजनेस
गैस एजेंसी डीलरशीप शुरु करने का तरीका
भारत में कृषि सेवा केंद्र कैसे खोलें
भारत में मिठाई की दुकान कैसे खोलें
भारत में घर बैठे मसालों का बिजनेस कर पैसे कमाएं
अपना कोचिंग सेंटर कैसे शुरू करें
कुकिंग क्लासेस शुरू करके पैसा कमाएं
सफल यूट्यूबर बनने के लिए ध्यान रखने योग्य 10 बातें
घर बैठे ऑनलाइन पढ़ाई कैसे करें
जानिए कब मनाई जाएगी दिवाली
कार ड्राइविंग स्कूल शुरू कर के पैसा कमाएं
सैनिटरी पैड बनाने का व्यापार कैसे करें
ऐसे शुरू करें डाटा एंट्री बिजनेस
टिफिन सर्विस शुरू कर पैसा कमाएं
प्लांट नर्सरी बिजनेस शुरु करें
शुरू करें मग प्रिंटिंग बिजनेस
जन सेवा केंद्र खोलकर कर सकते हैं मोटी कमाई
फेसबुक से घर बैठे होगी हजारों में कमाई
जियो फाइबर ब्रॉडबैंड लगाने का ये है आसान तरीका
किसान समृद्धि
हॉस्टल का बिजनेस करें शुरु
मुर्गी पालन शुरु कर
बिना ईमली के सांभर
अगरबत्ती बनाने का बिजनेस
क्रिसमस सरप्राइज पार्टी
मछली पालन बिजनेस
मोमबत्ती बनाने का बिजनेस क्या है
बिटक्वाइन में कैसे इनवेस्ट करें
फ्लिपकार्ट एफिलिएट बिजनेस कैसे शुरु करें