Flipkart के स्वामित्व वाली भुगतान कंपनी Phonepe ने हाल ही में अपने ग्राहकों के लिए कम ब्याज वाले लोन लॉन्च किए हैं। इस लेख में हम जानेंगें कि आप कैसे Phonepe से लोन ले सकते हैं और इसके लिए आपको किन दस्तावेजों की ज़रूरत होगी। यानी Phonepe लोन लेने की पूरी प्रक्रिया यहाँ बताई जाएगी।
ऐसे बहुँत से लोग हैं जिन्हें बैंक से लोन नहीं मिल पाता है या कुछ लोगों को अचानक आई किसी ज़रूरत के लिए इमरजेंसी फण्ड की ज़रूरत पड़ती है। इसी तरह की समस्याओं का समाधान Phonepe Loan है।
PhonePe एक भारतीय पेमेंट ऐप है, जिसका कैशलेस भुगतान के बाज़ार में एक बड़ा हिस्सा है। Phonepe ऑनलाइन पैसे ट्रान्सफर करने और डिजिटल पेमेंट की सुविधा देता है। लेकिन अब इसने अपने ग्राहकों के लिए Phonepe लोन भी शुरू किया है।
ये भी पढ़ें: कम निवेश अधिक लाभ कमाने वाले बेस्ट बिज़नेस आईडिया
Phonepe लोन के लिए ज़रूरी दस्तावेज (Important Document for Phonepe Loan)
फ़ोन-पे लोन के लिए आपको निम्नलिखित दस्तावेजों की ज़रूरत पड़ेगी:
• आधार कार्ड
• पैन कार्ड
• सिबिल रिपोर्ट (700 से ज़्यादा सिबिल स्कोर)
Phonepe लोन अप्लाई करने की प्रक्रिया (How to apply for Phonepe Loan)
फोन-पे इंस्टेंट लोन प्राप्त करने के की पूरी प्रक्रिया डिजिटल है। आप घर बैठे इस लोन के लिए अप्लाई कर सकते है। Phonepe लोन की प्रक्रिया निम्नलिखित है:
• सबसे पहले Phonepe App को प्ले स्टोर से डाउनलोड करें यहां । और अपने बैंक खाते से लिंक फोन नंबर के साथ खुद को रजिस्टर करें
• और अब प्लेस्टोर से FlipKart App डाउनलोड करें। और उसी फोन न० के साथ स्वयं को रजिस्टर करें जो आपने Phonepe अकाउंट बनाते समय उपयोग किया था
• Flipkart App में Pay Later ऑप्शन में जाएं। जिसे आप अपनी प्रोफाइल में आसानी से ढूंढ सकते हैं
• एक बार जब आपका Flipkart Pay एक्टिव हो जाता है तो आप शुरुआत में आसानी से 1000 रु. से 5000 रु. प्राप्त कर सकते हैं
• अब Phonepe App खोलें और Mymoney में जाएं और वहां Payment Method पर जाएं। वहां ऑटोमेटिक पेमेंट के लिए Flipkart Pay Later ऑप्शन चुनें।
Phonepe से कितना लोन ले सकते हैं (How much amount can take from Phonepe Loan)
अगर आपने Phonepe लोन के लिए खुद को रजिस्टर कर लिया है तो आप शुरुआत में 1000 रु. से 5000 रु. तक का लोन ले सकते हैं। इसके बाद इस लिमिट को 10,000 रु. से 50,000 रु. तक बढ़ाया जा सकता है। लेकिन लिमिट का बढ़ना आपकी ज़रूरत, भुगतान क्षमता और आपके भुगतान रिकॉर्ड पर निर्भर करता है।
पिछले कुछ वर्षों में भारत में छोटे लोन का बाज़ार बड़ा है। गूगल और ट्रांसयूनियन सिबिल की एक रिपोर्ट के मुताबिक, वर्ष 2017 से अब तक 25000 रु. से कम के लोन में 23 गुना बढ़ चुके हैं। केवल 4 वर्षों में इतनी तेज़ी से इस तरह के लोन का बढ़ना दिखाता है कि छोटे लोन लोगों के लिए कारगर साबित हो रहे हैं और उनकी ज़रुरतों को भी पूरा कर रहे हैं। इसका एक बड़ा कारण ये भी है कि इस तरह के लोन अन्य बड़े लोन की तुलना में आसानी से मिल जाते हैं।
ये भी पढ़ें: Amazon पर बिज़नेस कैसे करें, पूरी प्रक्रिया जानें
Phonepe instant loan की ब्याज दर
Phonepe लोन लेने पर पहले 45 दिनों के लिए कोई ब्याज आपको नहीं देना होता है।
फोन-पे लोन की विशेषताएँ (Features of Phonepe instant Loan)
Phonepe Loan की विशेषताएँ निम्नलिखित हैं, जो इसे अन्य कई डिजिटल लोन विकल्पों से अलग बनाती हैं:
• बैंक से लेकर NBFC (नॉन बैंकिंग फाइनेंशियल कंपनी) तक लोन के लिए आपको कई तरह के दस्तावेजों की ज़रूरत होती हैं और एक लम्बी कागज़ी कार्यवाही से आपको गुज़ारना पड़ता है। लेकिन Phonepe लोन में ऐसा कुछ नहीं हैं। केवल आधार कार्ड, पैन कार्ड और क्रेडिट रिपोर्ट के आधार पर आपको लोन दे दिया जाता है
• Phonepe लोन पूरी तरह से एक डिजिटल प्रक्रिया है। आपको लोन के लिए किसी भी संस्थान के ऑफिस जाने या लाइन पर में लगने की ज़रूरत नहीं है। आप घर बैठे ही लोन के लिए अप्लाई कर सकते हैं और ऑनलाइन ही इसका उपयोग आप कर सकते हैं
• अभी ऐसी कोई लोन फैसिलिटी नहीं है जो इंटरेस्ट-फरो हो। आप किसी भी लोन का विकल्प चुनते हैं तो उसके लिए आपको कम या ज़्यादा ब्याज देना ही पड़ेगा। वो लोग जिन्हें बैंक से लोन नहीं मिलता है और बाद में NBFC (नॉन बैंकिंग फाइनेंशियल कंपनी) का विकल्प चुनते हैं, उन्हें अंत में ज़्यादा ब्याज पर लोन लेना पड़ता है, क्योंकि NBFC बैंकों से ज़्यादा ब्याज पर लोन देते हैं। वहीं, Phonepe अपने ग्राहकों को शून्य ब्याज दर पर लोन दे रहा है
• क्योंकि ये एक डिजिटल लोन है इसलिए आप कहीं से इस लोन के लिए अप्लाई कर सकते हैं
• Phone instant Loan, अपने नाम की तरह ही इस लोन की प्रक्रिया और डिसब्र्सल तेज़ है। लोन अप्रूव होते हैं पैसे आपके खाते में ट्रान्सफर हो जाते हैं।
Phonepe लोन कौन ल सकता है (Eligibility for Phonepe Loan)
Phonepe Loan लेने के लिए आवेदक को निम्नलिखित शर्तों पर खरा उतरना होगा:
• आवेदक को एक भारत के नागरिक होने ज़रूरी है
• आवेदक की उम्र न्यूनतम 18 वर्ष और अधिकतम 69 वर्ष होनी चाहिए
• लोन भुगतान के लिए आपके पास कमाई का स्रोत होना चाहिए
Phonepe लोन का उपयोग (Uses of Phonepe Loan)
Phonepe लोन के उपयोग पर किसी भी तरह की कोई सीमा नहीं है। आप अपनी किसी भी तरह की ज़रूरत के लिए Phonepe लोन का का उपयोग कर सकते हैं। कुछ उदाहरण निम्नलिखित हैं:
• Phonepe लोन का उपयोग यूटिलिटी बिल का भुगतान करने के लिए किया जा सकता है जैसे, बिजली बिल, पानी बिल, गैस बिल आदि
• Phonepe लोन का उपयोग मोबाइल रिचार्ज के लिए भी किया जा सकता है
• Phonepe लोन का उपयोग घर के लिए सामान खरीदने के लिए भी किया जा सकता है
• Phonepe लोन का उपयोग ऑनलाइन शॉपिंग के लिए भी किया जा सकता है
• आप अपनी या अपने परिवार के किसी सदस्य की शिक्षा संबंधी फीस भरने के लिए भी Phonepe लोन का उपयोग कर सकते हैं
Phonepe लोन से संबंधित सवाल
प्रश्न. Phonepe लोन कौन ले सकता है?
उत्तर: Phonepe लोन लेने के लिए आवेदक को एक भारत के नागरिक होने चाहिए। आवेदक की उम्र न्यूनतम 18 वर्ष और अधिकतम 69 वर्ष होनी चाहिए और लोन चुकाने के लिए उसके पास कमाई का स्रोत होना चाहिए।
प्रश्न. Phonepe लोन पर मिलने वाली अधिकतम राशि कितनी है?
उत्तर: अगर आप Phonepe लोन के लिए योग्य हैं और तो आप शुरुआत में 1000 रु. से 5000 रु. तक का लोन ले सकते हैं। इस लिमिट को बाद में 10,000 रु. से 50,000 रु. तक बढ़ाया जा सकता है। लेकिन लिमिट का बढ़ना आपकी ज़रूरत, भुगतान क्षमता और आपके भुगतान रिकॉर्ड पर निर्भर करता है।
प्रश्न. Phonepe लोन के लिए किन दस्तावेजों की ज़रूरत पड़ेगी?
उत्तर: पारम्परिक लोन की तरह इस लोन के लिए आपको बहुँत से दस्तावेजों और लम्बी कागज़ी कार्यवाही में फंसने की ज़रूरत नहीं है। Phonepe लोन लेने के लिए आपके पास आधार कार्ड, पैन कार्ड और क्रेडिट रिपोर्ट होनी चाहिए।
प्रश्न. Phonepe लोन का उपयोग किन उद्देश्यों के लिए किया जा सकता है?
उत्तर: इस लोन के उपयोग पर किसी भी तरह की सीमा नहीं है। इस लोन का उपयोग आप अपने यूटिलिटी बिल भुगतान से लेकर खरीदारी करने तक के लिए कर सकते हैं।