जन सेवा केंद्र खोलकर कर सकते हैं मोटी कमाई, जानिए कैसे करें शुरुआत। Common Service Centre Business Plan in Hindi

देश में बेरोजगारी एक बड़ी समस्या है जिससे आज देश का लगभग ज्यादातर युवा जूझ रहा है. इसीलिए आज हम आपको एक ऐसे व्यापार के बारे में बताने जा रहे हैं जिससे आप घर बैठे मोटी कमाई कर सकते हैं. इसके साथ ही इसे शुरु करने के लिए आपको ज्यादा लागत लगाने की भी जरुरत नहीं होगी. जी हां दरअसल आपको बता दें केंद्र सरकार ने देश में जन सेवा केंद्र (Common Service Center) को बढ़ाने का फैसला लिया था. जिसके बाद इनकी संख्या में काफी तेजी से बढ़ोत्तरी हुई है. इसीलिए आज हम आपको जन सेवा केंद्रा (Common Service Center) को शुरु करने के बारे में बता रहे हैं. साथ ही इससे जुड़ी सभी जानकारी को आपसे साझा करेंगे. जिससे आप भी आसानी से इसे शुरु कर अपना रोजगार स्थापित कर सकें.

यह भी पढ़ें- डाटा एंट्री बिजनेस कैसे शुरु करें

इस लेख में शामिल प्रमुख बिंदु

  1.  क्या होता है जन सेवा केंद
  2.   कैसे करें शुरुआत
  3.  आवश्यक सामान एवं संसाधन
  4.  कैसे होगी कमाई
  5.  जन सेवा केंद्र के लिए रजिस्ट्रेशन
  6.  बिजनेस में लगने वाली लागत
  7.  अक्सर पूछे जाने वाले सवाल

 

क्या होता है जन सेवा केंद्र। What is Common Service Center

जन सेवा केंद्र वह स्थान होता है जहां आपको डिजिटल सुविधाएं प्रदान की जाती है. आपको बता दें कि भारत सरकार ने ग्रामीण क्षेत्रों में ऑनलाइन सुविधाओं को प्रदान करने के लिए Jan Seva Kendra ( CSC Center) खोले हैं. CSC Center शुरु करने के पीछे सरकार की मंशा साफ है कि दूरदराज के ग्रामीण इलाकों में भी वह सभी डिजिटल सुविधाएं उपलब्ध कराई जा सके जो अभी तक वहां निवास करने वाले नागरिकों को प्राप्त नहीं हो पा रही है. Jan Seva Kendra के माध्यम से आम जीवन में काम आने वाले सभी सरकारी फार्म से लेकर आधार संशोधन जैसे सारे ऑनलाइन काम होते हैं.

यह भी पढ़ें – घर बैठें ऑनलाइन कैसे पढ़ें

कैसे करें शुरुआत। How To Start This Bussiness

अब आपको बता दें कि आप जन सेवा केंद्र को कैसे शुरु कर सकते हैं. तो सबसे पहले तो आपके पास खुद का स्थान होना चाहिए. जहां आप इस सेंटर की शुरुआत करेंगे. इसके साथ ही जन सेवा केंद्र के लिए पंजीकरण के लिए आप जिस भी जगह पर रह रहे हैं वहां का निवास प्रमाण पत्र आपके पास में होना चाहिए. लेकिन अगर आपके पास अपना निवास स्थान प्रमाण पत्र नहीं है तो परेशान न हों. ऐसी स्थिति में आप अपने आसपास के सहज जन सेवा केंद्र में जाकर कुछ जरूरी डॉक्यूमेंट देके इसके लिए अप्लाई कर सकते हैं. जिसके अप्लाई करने के 20 से 25 दिन के अंदर आपका निवास प्रमाण पत्र बन के आ जाता है. साथ ही आपको इस सेंटर को शुरु करने के लिए आपकी आयु 18 वर्ष या फिर इससे ज्यादा होना चाहिए. साथ ही आप कम से कम 10वीं पास होने चाहिए. जन सेवा केंद्र खोलने के लिए सबसे ज्यादा जरुरी है कि आपको स्थानीय भाषा का अच्छा ज्ञान होना चाहिए साथ ही आपको अंग्रेजी भाषा एवं कंप्यूटर का ज्ञान होना भी अति आवश्यक है. इसके बाद आपको CSC की ऑनलाइन वेबसाइट पर जाकर सेंटर के लिए अप्लाई कर सकते हैं.

आवश्यक सामान एवं संसाधन। Basic Resources For Starting Common Service Center Business

अब आपको जानना चाहिए की जन सेवा केंद्र को शुरु करने के लिए आपको किन-किन सामान एवं संसाधनों की जरुरत पड़ेगी. आपको बता दें कि इस सेंटर को शुरु करने के लिए सबसे पहले आपके पास अपना कंप्यूटर अथवा लैपटॉप होना जरुरी है.

  1. इसके साथ ही आवेदक के पास सौ से डेढ़ सौ वर्ग मीटर का कमरा होना जरूरी है एवं साथ ही दो पर्सनल कंप्यूटर भी होना चाहिए जिसमें Windows XP-SP2 Operating system या इसके बाद का संस्करण इंस्टॉल हो.
  2. इसके बाद आपको बता दें कि आपके कंप्यूटर में रैम कम से कम 512mb तो होना ही चाहिए अगर इससे ज्यादा है तो और भी अच्छी बात है.
  3. इसके बाद आपके पास कम से कम 5 घंटे का बैटरी बैकअप होना चाहिए. साथ ही आपको पोर्टेबल जनरेटर का भी इस्तेमाल कर सकते हैं.
  4. इसके अलावा आपके पास कम से कम दो प्रिंटर होना अनिवार्य है. जो कि Inject और Dot Matrix वाले होने चाहिए.
  5. रैम के अलावा आपके कंप्यूटर में हार्ड ड्राइव की साइज 120gb तक का होना जरूरी है. इसके साथ ही आपके पास digital camera/ web cam भी होना चाहिए.
  6. साथ ही आवेदक के पास wired wireless V-ST connectivity के साथ ही biometric/IRIS प्रमाणीकरण भी होना चाहिए.
  7. साथ ही आपके पास इंटरनेट कनेक्शन का अच्छा स्रोत होना चाहिए जिसकी स्पीड कम से कम 128 Kbps हो.

यह भी पढ़ें – भारत में कृषि सेवा केन्द्र कैसे शुरु

कैसे होगी कमाई। How To Earn

अब आपको इससे होने वाली कमाई के बारे में बताने जा रहे हैं कि कैसे आप कोई जन सेवा केंद्र खोलकर अच्छी खासी कमाई कर सकते हैं. आपको बता दें कि आपको बस यहां पर लोगों का Pan Card, Voter Card, passport इत्यादि के लिए online apply करना होगा जिसका आपको कमीशन भी मिलेगा. इसके अलावा यहां पर आप लोगों का mobile recharge, DTH recharge, mobile bill pay, instant money transfer, data recharge, LIC premium भरने के साथ ही नौकरी या किसी अन्य जरूरतों के लिए online apply करेंगे. इसके साथ ही आप photocopy, train और bus का ticket book करके भी कमीशन कमा सकते हैं. आपकी जानकारी के लिए बता दें कि आप यहां पर आप जितने भी transaction करेंगे उन सब का कमीशन आपको मिलता है. और ऐसे करके आप भी अच्छी कमाई कर सकते हैं.

जन सेवा केंद्र के लिए रजिस्ट्रेशन। Registration For Common Service Center

आपको बता दें कि जन सेवा केंद्र खोलने के लिए आपको सबसे पहले CSC Registration करवाना होगा. जिसके लिए आपको सीएससी ऑनलाइन वेबसाइट पर जाना होगा. जहां पर आपको New VLE Registration का ऑप्शन दिखेगा. इसपर आपको क्लिक करना होगा. क्लिक करते ही आप एक दूसरे पेज पर आज जाएंगे यहां पर बॉक्स के अंदर आपको अपना आधार नंबर डालना है. इसके बाद आप ओटीपी  को चुने फिर कैप्चा दर्ज करें और नीचे सबमिट पर क्लिक करें. क्लिक करने के बाद आपके आधार में रजिस्टर मोबाइल नंबर पर एक OTP आएगा. उस ओटीपी को ओटीपी वाले बॉक्स में भरने के बाद नीचे Validate OTP पर क्लिक करें और इतना करते ही आपका आधार वेरीफाई हो जाएगा. आधार वेरीफाइड होते ही आपके सामने एक फॉर्म आएगा जिसका नाम होगा Kiosk form होगा. जिसे आपको भरना होगा. Kiosk from में आपको अपना CSC Center का नाम पता के साथ ही पूरी जानकारी भरनी होगी और फिर नीचे Continue पर क्लिक करना होगा. Continue पर क्लिक करने के बाद आपको अपना बैंक का डिटेल्स भरना है इसके साथ ही पेन कार्ड का डिटेल्स एवं उसका एक सॉफ्ट कॉपी वहां पर अपलोड करना है. अब आपको अपना CSC Center का लोकेशन ऐड करना होगा. जो आपके मैप के जरिए प्वाइंट करके करना होगा. अगर सभी जानकारी ठीक-ठाक है तो नीचे agree and submit के ऊपर क्लिक करें. जिसके बाद आपका रजिस्ट्रेशन पूरा हो जाएगा. रजिस्ट्रेशन करने के 45 दिन के अंदर आपको एक ईमेल प्राप्त होगा उस मेल में आपकी CSC id / OMT id और पासवर्ड मिल जाएगा. जिसके बाद आप अपने लॉगइन आईडी से अपना बिजनेस शुरु कर सकते हैं.

यह भी पढ़ें – क्रिप्टोकरेंसी क्या है – जानें सबकुछ

बिजनेस में लगने वाली लागत। Cost In Starting Common Service Center

इस जन सेवा केंद्र को खोलने के लिए आपको कम से कम 1 से 1.5 लाख रुपए कि लागत लगानी पड़ेगी. जिसके बाद आप अपना ये बिजनेस शुरु कर सकते हैं. इसके साथ ही आपको बता दें कि इस व्यापार को शुरु करने के बाद आपको अच्छी कमाई होनी शुरु हो जाएगी.

यह भी पढ़ें – PhonePe पर इंस्टेंट लोन कैसे लें

अक्सर पूछे जाने वाले सवाल। FAQs

प्रश्न. क्या जन सेवा केंद्र का बिजनेस शुरू करने में बहुत अधिक लागत लगती है?
उत्तर: जी नहीं आपको इस जन सेवा केंद्र को शुरु करने के लिए महज 1 से 1.5 लाख रुपए कि आवश्यता होती है. अगर आपके पास अपना खुद का स्थान मौजूद है.

प्रश्न. क्या जन सेवा केंद्र शुरु करने के लिए किसी रजिस्ट्रेशन की आवश्यकता होती है?
उत्तर: हां आपको इसे शुरु करने के लिए सीएसी की आधिकारी वेबसाइट पर जाकर सभी जरुरी डिटेल्स को भरके रजिस्ट्रेशन कराना होगा. जिसके बाद ही आप इस बिजनेस को शुरु कर सकते हैं.

प्रश्न. जन सेवा केंद्र शुरु कर हर महीने कितना कमाया जा सकता है?
उत्तर: आपको बता दें कि ये निर्भर करता है आपके काम पर कि कितने लोग प्रतिदिन आपके सेंटर पर आ रहे हैं. और आप प्रतिदिन के कितने ट्रांस्जेक्शन करते हैं. क्योंकि आप जितने ट्रांस्जेक्शन करेंगे उतना ही आपका कमीशन बनेगा. इस हिसाब से आप महीने का आसानी से 25 से 30 हजार रुपए तक कमा सकते हैं.

अन्य पढ़ें –स्टेशनरी स्टोर कैसे शुरू करें
आसानी से डाउनलोड करें यो व्हाट्सएप
कास्टर आयल – बालों, आखों और त्वचा के लिए फाएदे
भारत में आटा चक्की का बिज़नेस
पापड़ बनाने का बिज़नेस कैसे शुरु करें
भारत में जूते चप्पल की दुकान कैसे खोलें
भारत में चाय का बिज़नेस कैसे शुरु करें
भारत में बर्थडे की पार्टी का आयोजन कर के पैसे कमाएं
भारत में रेडीमेड गारमेंट का बिज़नेस कैसे शुरु करें
भारत में 2022 में मशरूम की खेती कैसे करें
भारत में 2022 में हार्डवेयर की दुकान कैसे शुरु करें
कम पढ़ी लिखी भारतीय महिलाओं के लिए टॉप बिज़नेस आइडिया
किराना स्टोर का बिज़नेस कैसे शुरु करें
क्रिप्टोकरेंसी क्या है
भारत में एलईडी लाइट बिजनेस
गैस एजेंसी डीलरशीप शुरु करने का तरीका
भारत में कृषि सेवा केंद्र कैसे खोलें
भारत में मिठाई की दुकान कैसे खोलें
भारत में घर बैठे मसालों का बिजनेस कर पैसे कमाएं
अपना कोचिंग सेंटर कैसे शुरू करें
कुकिंग क्लासेस शुरू करके पैसा कमाएं
सफल यूट्यूबर बनने के लिए ध्यान रखने योग्य 10 बातें
घर बैठे ऑनलाइन पढ़ाई कैसे करें
जानिए कब मनाई जाएगी दिवाली
कार ड्राइविंग स्कूल शुरू कर के पैसा कमाएं
सैनिटरी पैड बनाने का व्यापार कैसे करें
ऐसे शुरू करें डाटा एंट्री बिजनेस
टिफिन सर्विस शुरू कर पैसा कमाएं
प्लांट नर्सरी बिजनेस शुरु करें
शुरू करें मग प्रिंटिंग बिजनेस

Author: Arora

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *