भारत को दुनिया भर में त्योहारों के देश के नाम से भी जाना जाता है. हमारे देश में हर त्यौहार को धूमधाम से मनाया जाता है लेकिन भारत में दो हिंदू त्योहारों का सबसे अधिक महत्व होता है – होली व दीपावली. क्योंकि यह त्यौहार हिंदू कैलेंडर के अनुसार मनाए जाते हैं इसलिए कई बार इनकी तारीखों को लेकर लोगों के मन में कंफ्यूजन बना रहता है. लेकिन आपको कंफ्यूज होने की कोई जरूरत नहीं है आप सही वेबसाइट पर आए हैं. इस लेख में हम आपको 2022 दिवाली से जुड़ी सभी जानकारियां जैसे शुभ मुहूर्त, पूजा विधि जैसी तमाम जानकारियां मुहैया कराएंगे.
यह भी पढ़ें – PhonePay से लोन कैसे ले
इस लेख में शामिल प्रमुख बिंदु
|
2022 में दिवाली कब है | 2022 Diwali Dates In Hindi
दिवाली रोशनी और खुशी का त्यौहार है. पूरा देश दिवाली पर रोशनी से डूबा होता है और विदेशों में भी दिवाली धूमधाम से मनाई जाती है. लेकिन 2022 में दिवाली की तारीख को लेकर लोगों के मन में कंफ्यूजन है लेकिन आपको कंफ्यूज होने की जरूरत नहीं है. दिवाली का त्योहार हिंदू कैलेंडर के कार्तिक महीने की अमावस्या को मनाया जाता है. दरअसल 24 अक्टूबर को चतुर्दशी शाम 5:27 बजे तक ही रहेगी जिसके बाद अमावस्या शुरू हो जाएगी जो कि अगले दिन 25 अक्टूबर को शाम 4:18 बजे तक रहेगी. तो ऐसे में 2022 में दिवाली 24 अक्टूबर दिन सोमवार को मनाई जाएगी. अमावस्या को लगने वाला ग्रहण 25 अक्टूबर को लगेगा जिसका दिवाली पर कोई असर नहीं होगा.
2022 में दिवाली का शुभ मुहूर्त | Diwali 2022 Shubh Muhurat
जैसा कि आपने ऊपर लेख में पढ़ा कि 2022 में दिवाली सोमवार के दिन 24 अक्टूबर को मनाई जानी है. लेकिन दिवाली के दिन पूजा करने का विशेष मुहूर्त होता है. इस मुहूर्त पर पूजा करने पर भगवान प्रसन्न होते हैं और धन वैभव यश में वृद्धि होती है. 2022 दिवाली का शुभ मुहूर्त निम्नलिखित है.
- 24 अक्टूबर को शाम 7:16 PM से 08:23 PM तक दिवाली पूजन का शुभ मुहूर्त रहेगा
यह भी पढ़ें – क्रिप्टोकरेंसी क्या है?
दिवाली पूजा विधि | Diwali Pujan Vidhi
दिवाली के दिन सांयकाल में शुभ मुहूर्त में मां लक्ष्मी, विघ्नहर्ता गणेश और मां सरस्वती की पूजा का विशेष महत्व होता है. पौराणिक मान्यताओं की मानें तो कार्तिक अमावस्या की रात में मां लक्ष्मी भूलोक आकर हर घर में विचरण करती है. और माना जाता है कि जो घर हर प्रकार से साफ स्वच्छ और रोशनी से नहाया होता है वहां वे आंशिक रूप से ठहर जाती हैं. इसलिए मां लक्ष्मी को प्रसन्न करने के लिए विशेष रूप से पूजन किया जाता है.
दिवाली के दिन लक्ष्मी पूजन से पहले घर की अच्छे से साफ सफाई करें और पूरे घर मैं रोशनी का भरपूर प्रबंध करें. घर के दरवाजे पर रंगोली बनाकर उसको दीयों से सजाएं. पूजा के लिए एक चौकी को सजाएं और उस पर लक्ष्मी गणेश जी की मूर्ति स्थापित करें. जल कलश और दीपक जलाकर पूजा स्थल पर रखें और सर्वप्रथम गणेश जी का पूजन अर्चन करें. जिसके बाद महालक्ष्मी का पूजन करें वह साथ में ही कुबेर पूजन भी करें.
- इन मंत्रों का करें उच्चारण | Maa Laxmi Mantra
- महालक्ष्मी मंत्र
ॐ श्री हीं श्रीं कमले कमलालये प्रसीद प्रसीद ॐ श्री हीं श्रीं ॐ महालक्ष्म्यै नमः ।।
- श्री लक्ष्मी बीज मंत्र
ॐ हीं श्रीं लक्ष्मीभयो नमः ।।
- अर्घ्य मंत्र
क्षीरोदार्णवसम्भूते सुरासुरनमस्कृते।
सर्वदेवमये मातर्गृहाणार्घ्य नमो नम:।।
- निवेदन मंत्र
सुरभि त्वं जगन्मातर्देवी विष्णुपदे स्थिता।
सर्वदेवमये ग्रासं मया दत्तमिमं ग्रस।।
- प्रार्थना मंत्र
सर्वमये देवि सर्वदेवैरलड्कृते।
मातर्ममाभिलाषितं सफलं कुरु नन्दिनी।।
यह भी पढ़ें – कम लागत में अधिक मुनाफा कमाने वाले बिजनेस आइडिया
दिवाली के दिन इन 5 चीजों को करें घर से दूर | 5 Things To Thrown Out This Diwali
जैसा कि हमने लेख में पढ़ा की दिवाली के दिन मां लक्ष्मी की पूजा की जाती है और मां लक्ष्मी दिवाली की रात भूलोक पर विचरण करती हैं. जो घर साफ होता है उसमें मां लक्ष्मी आंशिक रूप से ठहरती हैं. लेकिन दोस्तों मां लक्ष्मी को प्रसन्न करने के लिए केवल साफ सफाई की काफी नहीं है. मां लक्ष्मी को प्रसन्न करने के लिए आपको अपने घरों से निम्नलिखित 5 अशुभ चीजों को तुरंत निकाल फेंकना चाहिए.
- बंद लाइटें – दिवाली को रोशनी का त्योहार माना जाता है और मां लक्ष्मी को प्रसन्न करने के लिए रोशनी तो होनी ही चाहिए. ऐसे में अपने घर से बंद लाइटों को तुरंत निकाल फेंकिए या फिर उन्हें सही कराइये.
- टूटे बर्तन – आमतौर पर हम प्लास्टिक व स्टील के टूटे बर्तनों को स्टोर रूम में रख देते हैं. लेकिन शास्त्रों के अनुसार यह अशुभ माना जाता है. तो दिवाली पूजन से पहले इन्हें अपने घर से हटा दें.
- बंद घड़ी – वास्तु शास्त्र के अनुसार बंद घड़ी को बहुत अशुभ माना जाता है. तो ऐसे में दिवाली पूजन से पहले अपने घर से बंद घड़ी को भी हटा देना बेहतर रहता है.
- खंडित मूर्ति वा कैलेंडर – शास्त्रों के अनुसार देवी देवताओं की खंडित मूर्ति व कैलेंडर घर में रखना शुभ नहीं होता तो ऐसे में दिवाली से पहले इन्हें भी विसर्जित कर दें.
- फ़टे जूते चप्पल – घरों में फटे जूते-चप्पल या फुटवियर रखने से घर में नकारात्मकता वास करती है. ऐसे में मां लक्ष्मी को प्रसन्न करने के लिए आपको फटे जूते-चप्पलों को भी घर से निकाल फेंकना चाहिए.
यह भी पढ़ें – भारत में अमेजन पर बिजनेस कैसे करें
माँ लक्ष्मी को प्रसन्न करने के 5 उपाय | Diwali Maa Laxmi Pooja
दिवाली के दिन मां लक्ष्मी की पूजा का विशेष विधान होता है. मां लक्ष्मी को धन की देवी माना जाता है और उनकी कृपा से व्यक्ति को जीवन में सभी तरह के सुख की प्राप्ति होती है. अगर आप भी मां लक्ष्मी की विशेष कृपा चाहते हैं तो निम्नलिखित उपायों को दिवाली के दिन करें.
1) दिवाली के दिन सुबह मां लक्ष्मी के मंदिर जाकर उन्हें फूल चढ़ाएं व उन्हें नई पोशाक पहनाए.
2) दिवाली पूजन के बाद नौ गोमती चक्र को तिजोरी में स्थापित करें.
3) नरक चतुर्दशी के दिन लाल चंदन, गुलाब के फूल व रोली को लाल कपड़ों में बांधकर उसका पूजन करें और उसे अपनी तिजोरी में रखें इससे घर में धन रुकेगा.
4) दिवाली के दिन से प्रत्येक अमावस्या के दिन जरूरतमंद को भोजन कराएं.
5) दिवाली के दिन जरूरतमंद लोगों को कपड़े, धन व मिठाई देकर उनकी मदद करें. इससे मां लक्ष्मी की कृपा होती है.
यह भी पढ़ें – भारत में पापड़ का बिज़नेस कैसे शुरु करें
दीवाली के दिन अपनों को दें ये गिफ्ट्स | Diwali Gifts Ideas In Hindi
दिवाली का त्यौहार लगभग आ ही गया है और हर तरफ इसकी तैयारियां जोरों शोरों से चल रही है. दिवाली के दिन हम पूजा अर्चना तो करते ही हैं लेकिन इस दिन हम खुशियों को बांटने के लिए अपनों को कुछ ना कुछ तोहफा भी देते हैं. इस दिवाली आप अपनों को निम्नलिखित गिफ्ट देकर उनका दिन खास बना सकते हैं
- मिठाई व ड्राइफ्रूट्स – दिवाली पर मिठाइयां व ड्राई फ्रूट्स गिफ्ट करने का सबसे अधिक चलन है. माना जाता है कि दिवाली के दिन एक दूसरे का मुंह मीठा करने से आने वाला साल खुशियों से भर जाता है.
- गैजेट्स – आप दिवाली पर अपने से छोटे भाई बहन या बच्चों को कई प्रकार के गैजेट्स दे सकते हैं .जैसे मोबाइल, फिटनेस बैंड, इयरफोन्स, हेडफोन्स, गेमिंग कंसोल आदि.
- कपड़े – दिवाली के दिन घरों को सजाने के साथ ही साथ सभी लोग अच्छा दिखना भी चाहते हैं तो ऐसे में आप अपने परिवार के लोगों को उनकी पसंद के कपड़े तोहफे में दे सकते हैं.
- ज्वेलरी – दिवाली के दिन मां लक्ष्मी की पूजा की जाती है तो ऐसे में आप अपने परिजनों को गोल्ड या सिल्वर ज्वेलरी भी गिफ्ट कर सकते हैं.
- होम डेकोरेशन आइटम – दिवाली को रोशनी व घर को खास बनाने वाले तोहार के रूप में जाना जाता है तो ऐसे में आप अपने परिचितों को होम डेकोरेशन आइटम भी गिफ्ट के तौर पर दे सकते हैं.
- बर्तन – आप लोगों को ऐसा गिफ्ट भी दे सकते हैं जो उनके डेली लाइफ में काम आए तो ऐसे में बर्तन देना भी एक बेहतरीन गिफ्ट आइडिया हैं.
- किताबें – दिवाली के दिन मां लक्ष्मी के साथ ही साथ मां सरस्वती की पूजा भी की जाती है. तो ऐसे में आप अपनों को उनकी पसंदीदा किताबें भी भेंट कर सकते हैं.अन्य पढ़ें –स्टेशनरी स्टोर कैसे शुरू करें
आसानी से डाउनलोड करें यो व्हाट्सएप
कास्टर आयल – बालों, आखों और त्वचा के लिए फाएदे
भारत में आटा चक्की का बिज़नेस
पापड़ बनाने का बिज़नेस कैसे शुरु करें
भारत में जूते चप्पल की दुकान कैसे खोलें
भारत में चाय का बिज़नेस कैसे शुरु करें
भारत में बर्थडे की पार्टी का आयोजन कर के पैसे कमाएं
भारत में रेडीमेड गारमेंट का बिज़नेस कैसे शुरु करें
भारत में 2022 में मशरूम की खेती कैसे करें
भारत में 2022 में हार्डवेयर की दुकान कैसे शुरु करें
कम पढ़ी लिखी भारतीय महिलाओं के लिए टॉप बिज़नेस आइडिया
किराना स्टोर का बिज़नेस कैसे शुरु करें
क्रिप्टोकरेंसी क्या है
भारत में एलईडी लाइट बिजनेस
गैस एजेंसी डीलरशीप शुरु करने का तरीका
भारत में कृषि सेवा केंद्र कैसे खोलें
भारत में मिठाई की दुकान कैसे खोलें
भारत में घर बैठे मसालों का बिजनेस कर पैसे कमाएं
अपना कोचिंग सेंटर कैसे शुरू करें
कुकिंग क्लासेस शुरू करके पैसा कमाएं
सफल यूट्यूबर बनने के लिए ध्यान रखने योग्य 10 बातें
घर बैठे ऑनलाइन पढ़ाई कैसे करें