मां दुर्गा की आरती व दुर्गा चालीसा | Maa Durga Aarti And Durga Chalisa

मां दुर्गा की आरती व दुर्गा चालीसा | Maa Durga Aarti And Durga Chalisa

मां दुर्गा शक्ति का प्रतीक हैं. माँ दुर्गा में कई सारी देवियों की शक्तियां वह सभी देवताओं के शस्त्र मौजूद थे. माँ दुर्गा ने एक राक्षस महिषासुर का वध किया था. माँ दुर्गा को शक्ति के रूप में पूजा जाता है. अगर आप भी माँ दुर्गा की पूजा अर्चना के लिए माँ दुर्गा चालीसा वा दुर्गा आरती पढ़ना चाहते हैं तो इस लेख को अंत तक ज़रूर पढ़े. HAPPY TO ADVISE के इस लेख में हम आपको मां दुर्गा द्वारा महिषासुर के वध की कहानी व उनके सृजन के बारे में विस्तार बताने जा रहे हैं. 

यह भी पढ़ें – जानें मां को क्यों भगवान का दर्जा दिया गया है

इस लेख में शामिल 

  1. महिषासुर के वध की कहानी
  2. मां दुर्गा चालीसा 
  3. मां दुर्गा आरती
  4. अक्सर पूछे जाने वाले सवाल | FAQs

महिषासुर के वध की कहानी

माँ दुर्गा को महिषासुर मर्दनी के नाम से भी जाना जाता है. दरअसल माँ दुर्गा ने एक ऐसे राक्षस महिषासुर का वध किया था जिसे सारे देवता मिलकर भी नहीं हरा पा रहे थे. भगवान शिव और सभी देवताओं ने अपनी शक्ति से देवियों का गठन किया. इसमें भगवान शिव से शिवानी, भगवान विष्णु से वैष्णवी, ब्रह्मा से ब्रह्मी, इन्द्र से इंद्राणी, कार्तिक से कुमारी, वरुण से वरुणी व वहाँ से वाराही देवी ने साथ मिलकर एक शक्तिशाली व सुंदर देवी का सृजन किया. इन सभी देवियों की शक्तियों के चलते माँ दुर्गा की कई भुजाएं भी थी. वहीं देवताओं के सभी शस्त्र भी माँ दुर्गा पर थे. माँ दुर्गा शेर की सवारी कर महिषासुर के पर्वत पर गई. माँ दुर्गा की सुंदरता देखकर महिषासुर ने उनसे विवाह करने की इच्छा जतायी. माँ दुर्गा ने भी शर्त रख दी जो उन्हें लड़ाई में हरा देगा वे उससे विवाह कर लेंगी. लड़ाई के दौरान ही माँ दुर्गा ने महिषासुर को ज़मीन पर गिराया और त्रिशूल से उसके सीने पर प्रहार कर उसे मार डाला. देवताओं ने इस जीत का उत्सव मनाया था तब से ही माँ दुर्गा शक्ति के प्रतीक के रूप में पूज्य हो गईं.

यह भी पढ़ें – ग्रीष्म ऋतु के बारे में कुछ रोचक तथ्य

मां दुर्गा चालीसा 

नमो नमो दुर्गे सुख करनी ।

नमो नमो दुर्गे दुःख हरनी ॥

 

निरंकार है ज्योति तुम्हारी ।

तिहूँ लोक फैली उजियारी ॥

 

शशि ललाट मुख महाविशाला ।

नेत्र लाल भृकुटि विकराला ॥

 

रूप मातु को अधिक सुहावे ।

दरश करत जन अति सुख पावे ॥ 

 

तुम संसार शक्ति लै कीना ।

पालन हेतु अन्न धन दीना ॥

 

अन्नपूर्णा हुई जग पाला ।

तुम ही आदि सुन्दरी बाला ॥

 

प्रलयकाल सब नाशन हारी ।

तुम गौरी शिवशंकर प्यारी ॥

 

शिव योगी तुम्हरे गुण गावें ।

ब्रह्मा विष्णु तुम्हें नित ध्यावें ॥  

 

रूप सरस्वती को तुम धारा ।

दे सुबुद्धि ऋषि मुनिन उबारा ॥

 

धरयो रूप नरसिंह को अम्बा ।

परगट भई फाड़कर खम्बा ॥

 

रक्षा करि प्रह्लाद बचायो ।

हिरण्याक्ष को स्वर्ग पठायो ॥

 

लक्ष्मी रूप धरो जग माहीं ।

श्री नारायण अंग समाहीं ॥  

 

क्षीरसिन्धु में करत विलासा ।

दयासिन्धु दीजै मन आसा ॥

 

हिंगलाज में तुम्हीं भवानी ।

महिमा अमित न जात बखानी ॥

 

मातंगी अरु धूमावति माता ।

भुवनेश्वरी बगला सुख दाता ॥

 

श्री भैरव तारा जग तारिणी ।

छिन्न भाल भव दुःख निवारिणी ॥  

 

केहरि वाहन सोह भवानी ।

लांगुर वीर चलत अगवानी ॥

 

कर में खप्पर खड्ग विराजै ।

जाको देख काल डर भाजै ॥

 

सोहै अस्त्र और त्रिशूला ।

जाते उठत शत्रु हिय शूला ॥

 

नगरकोट में तुम्हीं विराजत ।

तिहुँलोक में डंका बाजत ॥  

 

शुम्भ निशुम्भ दानव तुम मारे ।

रक्तबीज शंखन संहारे ॥

 

महिषासुर नृप अति अभिमानी ।

जेहि अघ भार मही अकुलानी ॥

 

रूप कराल कालिका धारा ।

सेन सहित तुम तिहि संहारा ॥

 

परी गाढ़ सन्तन पर जब जब ।

भई सहाय मातु तुम तब तब ॥  

 

अमरपुरी अरु बासव लोका ।

तब महिमा सब रहें अशोका ॥

 

ज्वाला में है ज्योति तुम्हारी ।

तुम्हें सदा पूजें नरनारी ॥

 

प्रेम भक्ति से जो यश गावें ।

दुःख दारिद्र निकट नहिं आवें ॥

 

ध्यावे तुम्हें जो नर मन लाई ।

जन्ममरण ताकौ छुटि जाई ॥ 

 

जोगी सुर मुनि कहत पुकारी ।

योग न हो बिन शक्ति तुम्हारी ॥

 

शंकर आचारज तप कीनो ।

काम अरु क्रोध जीति सब लीनो ॥

 

निशिदिन ध्यान धरो शंकर को ।

काहु काल नहिं सुमिरो तुमको ॥

 

शक्ति रूप का मरम न पायो ।

शक्ति गई तब मन पछितायो ॥ 

 

शरणागत हुई कीर्ति बखानी ।

जय जय जय जगदम्ब भवानी ॥

 

भई प्रसन्न आदि जगदम्बा ।

दई शक्ति नहिं कीन विलम्बा ॥

 

मोको मातु कष्ट अति घेरो ।

तुम बिन कौन हरै दुःख मेरो ॥

 

आशा तृष्णा निपट सतावें ।

मोह मदादिक सब बिनशावें ॥  

 

शत्रु नाश कीजै महारानी ।

सुमिरौं इकचित तुम्हें भवानी ॥

 

करो कृपा हे मातु दयाला ।

ऋद्धिसिद्धि दै करहु निहाला ॥

 

जब लगि जिऊँ दया फल पाऊँ ।

तुम्हरो यश मैं सदा सुनाऊँ ॥

 

श्री दुर्गा चालीसा जो कोई गावै ।

सब सुख भोग परमपद पावै ॥

देवीदास शरण निज जानी ।

कहु कृपा जगदम्ब भवानी ॥

दोहा 

शरणागत रक्षा करे,

भक्त रहे नि:शंक ।

मैं आया तेरी शरण में,

मातु लिजिये अंक ॥

 

यह भी पढ़ें – समय का जीवन में महत्व

मां दुर्गा आरती 

जय अम्बे गौरी, मैया जय श्यामा गौरी ।
तुमको निशदिन ध्यावत, हरि ब्रह्मा शिवरी ॥

ॐ जय अम्बे गौरी..॥

मांग सिंदूर विराजत, टीको मृगमद को ।
उज्ज्वल से दोउ नैना, चंद्रवदन नीको ॥

ॐ जय अम्बे गौरी..॥

कनक समान कलेवर, रक्ताम्बर राजै ।
रक्तपुष्प गल माला, कंठन पर साजै ॥

ॐ जय अम्बे गौरी..॥

केहरि वाहन राजत, खड्ग खप्पर धारी ।
सुर-नर-मुनिजन सेवत, तिनके दुखहारी ॥

ॐ जय अम्बे गौरी..॥

कानन कुण्डल शोभित, नासाग्रे मोती ।
कोटिक चंद्र दिवाकर, सम राजत ज्योती ॥

ॐ जय अम्बे गौरी..॥

शुंभ-निशुंभ बिदारे, महिषासुर घाती ।
धूम्र विलोचन नैना, निशदिन मदमाती ॥

ॐ जय अम्बे गौरी..॥

चण्ड-मुण्ड संहारे, शोणित बीज हरे ।
मधु-कैटभ दोउ मारे,सुर भयहीन करे ॥

ॐ जय अम्बे गौरी..॥

ब्रह्माणी, रूद्राणी, तुम कमला रानी ।
आगम निगम बखानी, तुम शिव पटरानी ॥

ॐ जय अम्बे गौरी..॥

चौंसठ योगिनी मंगल गावत, नृत्य करत भैरों ।
बाजत ताल मृदंगा, अरू बाजत डमरू ॥

ॐ जय अम्बे गौरी..॥

तुम ही जग की माता, तुम ही हो भरता।
भक्तन की दुख हरता, सुख संपति करता ॥

ॐ जय अम्बे गौरी..॥

भुजा चार अति शोभित, खडग खप्पर धारी ।
मनवांछित फल पावत, सेवत नर नारी ॥

ॐ जय अम्बे गौरी..॥

कंचन थाल विराजत, अगर कपूर बाती ।
श्रीमालकेतु में राजत, कोटि रतन ज्योती ॥

ॐ जय अम्बे गौरी..॥

श्री अंबेजी की आरती, जो कोइ नर गावे ।
कहत शिवानंद स्वामी, सुख-संपति पावे ॥

ॐ जय अम्बे गौरी..॥

यह भी पढ़ें – राष्ट्रीय एकता देश के लिए क्यों जरूरी है 

अक्सर पूछे जाने वाले सवाल | FAQs

प्रश्न.मां दुर्गा किसका प्रतीक हैं?
उत्तर. मां दुर्गा शक्ति का प्रतीक हैं.

प्रश्न.मां दुर्गा किसका अवतार हैं?
उत्तर. मां दुर्गा सभी देवताओं की शक्तियों व शस्त्रों से अवतरित हैं.

प्रश्न.मां दुर्गा का दूसरा नाम क्या है?
उत्तर. माँ दुर्गा को महिषासुर मर्दनी के नाम से भी जाना जाता है.

प्रश्न.मां दुर्गा ने किस राक्षस का वध किया था?
उत्तर. माँ दुर्गा ने एक ऐसे राक्षस महिषासुर का वध किया था जिसे सारे देवता मिलकर भी नहीं हरा पा रहे थे.

यह भी पढ़ें – मां को समर्पित स्टेटस इन हिंदी

अन्य पढ़ें –स्टेशनरी स्टोर कैसे शुरू करें
आसानी से डाउनलोड करें यो व्हाट्सएप
कास्टर आयल – बालों, आखों और त्वचा के लिए फाएदे
भारत में आटा चक्की का बिज़नेस
पापड़ बनाने का बिज़नेस कैसे शुरु करें
भारत में जूते चप्पल की दुकान कैसे खोलें
भारत में चाय का बिज़नेस कैसे शुरु करें
भारत में बर्थडे की पार्टी का आयोजन कर के पैसे कमाएं
भारत में रेडीमेड गारमेंट का बिज़नेस कैसे शुरु करें
भारत में 2022 में मशरूम की खेती कैसे करें
भारत में 2022 में हार्डवेयर की दुकान कैसे शुरु करें
कम पढ़ी लिखी भारतीय महिलाओं के लिए टॉप बिज़नेस आइडिया
किराना स्टोर का बिज़नेस कैसे शुरु करें
क्रिप्टोकरेंसी क्या है
भारत में एलईडी लाइट बिजनेस
गैस एजेंसी डीलरशीप शुरु करने का तरीका
भारत में कृषि सेवा केंद्र कैसे खोलें
भारत में मिठाई की दुकान कैसे खोलें
भारत में घर बैठे मसालों का बिजनेस कर पैसे कमाएं
अपना कोचिंग सेंटर कैसे शुरू करें
कुकिंग क्लासेस शुरू करके पैसा कमाएं
सफल यूट्यूबर बनने के लिए ध्यान रखने योग्य 10 बातें
घर बैठे ऑनलाइन पढ़ाई कैसे करें
जानिए कब मनाई जाएगी दिवाली
कार ड्राइविंग स्कूल शुरू कर के पैसा कमाएं
सैनिटरी पैड बनाने का व्यापार कैसे करें
ऐसे शुरू करें डाटा एंट्री बिजनेस
टिफिन सर्विस शुरू कर पैसा कमाएं
प्लांट नर्सरी बिजनेस शुरु करें
शुरू करें मग प्रिंटिंग बिजनेस
जन सेवा केंद्र खोलकर कर सकते हैं मोटी कमाई
फेसबुक से घर बैठे होगी हजारों में कमाई
जियो फाइबर ब्रॉडबैंड लगाने का ये है आसान तरीका
किसान समृद्धि
हॉस्टल का बिजनेस करें शुरु
मुर्गी पालन शुरु कर
बिना ईमली के सांभर
अगरबत्ती बनाने का बिजनेस
क्रिसमस सरप्राइज पार्टी
मछली पालन बिजनेस
मोमबत्ती बनाने का बिजनेस क्या है
बिटक्वाइन में कैसे इनवेस्ट करें
फ्लिपकार्ट एफिलिएट बिजनेस कैसे शुरु करें
IRCTC पॉसवर्ड क्या होता है
पीडीएफ फाइल क्या होता है
आधार कार्ड सेंटर (केंद्र) कैसे खोले
ऑनलाइन गेम्स क्यों देते हैं पैसा
इंस्टाग्राम रील्स डॉउनलोड
UAN ( PF ) number kaise nikale
दोना पत्तल बनाने का व्यवसाय कैसे शुरू करें
वेलेंटाइन डे क्या है
New Year Celebration Plan in Hindi
सजावटी सामान बनाने का बिजनेस कैसे शुरू करें
MBA चाय वाला फ्रैंचाइज़ी बिज़नेस कैसे शुरू करे
Ekart Logistics
KFC फ्रैंचाइजी कैसे ले
Nykaa का फ्रेंचाइजी कैसे लें
50 हजार रुपए तक का लोन
Hast Rekha Gyan in hindi
टाटा पॉवर शेयर प्राइस टारगेट 2023
अडानी विल्मर शेयर प्राइस
सर्वर क्या होता है
उत्‍तराखंड के ये बेस्‍ट हिल स्‍टेशन
Youtube से Movie Download कैसे करे
इंस्टाग्राम पर फॉलोवर्स बढ़ाने वाला ऐप
फिल्म डायरेक्टर कैसे बने
Free Fire Me Free Diamond Kaise Le
एसटीएफ क्या है
BSF Kya Hai?
पी.पी.पी. मॉडल का क्या मतलब हैं
गूगल मेरा नाम क्या है
Free Fire Game Hack Kaise Kare
क़ुतुब मीनार की जानकारी
वर्षा से होने वाले लाभ एवं हानियाँ
पर्यावरण क्या है
स्वतंत्रता दिवस के बारे में रोचक तथ्य
रक्षाबंधन क्यों मनाते हैं
राष्ट्रीय एकता देश के लिए क्यों जरुरी है
समय का महत्व क्या होता है
ग्रीष्म ऋतु का समय
मां भगवान का रुप
सपनों का भारत कैसा होता है
तुलसी क्या है और इससे क्या फायदे होते हैं
बेटी बचाओ बेटी पढ़ाओ
मिनटों में जानें कंप्यूटर से जुड़े कुछ रोचक तथ्य
दहेज प्रथा के बारे में जानें पूरी जानकारी
मीशो एप से कमाएं हजारों रुपए
बिजनेस आइडिया से आप भी शुरु कर सकते हैं अपना व्यापार
खरगोश पाल के कर सकते हैं अच्छी कमाई
कीवी की खेती कैसे करें
मटर की खेती कैसे करें
अपनी रिटायरमेंट स्पीच से लोगों को करें खुश
ऐसी होती है बीटल बकरी
अनानास की खेती कर कमा सकते हैं हजारों रुपए
जर्सी गाय को कैसे पहचानते हैं
शिमला मिर्च की खेती कैसे करें
वृक्षारोपण के लाभ और क्यों ये हमारे जीवन के लिए है जरुरी
एवोकाडो की खेती
इन बेहतरीन ट्रेडिंग ऐप्स के जरिए कमा सकते हैं
बेहतरीन 11 सर्च इंजन
ईमेल क्या होता है, जानें विशेषताएं
Paypal क्या है और पेपाल अकॉउंट कैसे बनाते हैं
Guest Post क्या है और इसके  फायदे
Bitcoin क्या है और इससे कैसे पैसे कमाएं
Microsoft Word क्या है और इसे कैसे चलाते हैं
नेट बैंकिंग क्या होता है
Whatsapp हैक होने से कैसे बचा जाएं
कैसे बुक करें आईआरसीटीसी से तत्काल टिकट
डिप्रेशन क्या है, और किन कारणों से होता है
मूवीज डॉउनलोड करने का आसान तरीका
कंप्यूटर में व्हाट्सएप चलाने का ये है आसान तरीका
क्या होता है कंप्यूटर, और कैसे करता है काम
ब्लॉग कैसे बनाते हैं
डाइट चार्ट कैसे बनाते हैं
बैंक अकॉउंट खोलने का आसान तरीका
पासपोर्ट क्या है, कैसे करें पॉसपोर्ट के लिए ऑनलाइन आवेदन
आईटीआर भरने का ये है आसान तरीका
वेबसाइट sलिए ये एसईओ टूल है रामबाण/
बिटक्वाइन को खरीदने और बेचने के लिए ये हैं सबसे बेहतरीन वेबसाइट्स
जियोमीट क्या है, अभी जानें कैसे देता है जूम को टक्कर
कंटेंट राइटर बनने का ये है आसान तरीका
आईपीएल 2023 को लाइव देखने का ये है आसान तरीका
ओला कैब के साथ शुरू करें बिजनेस
कसीनो एफिलियेट ब्लॉग क्या है
फेसबुक में एड कैंपेन चलाने का ये है आसान तरीका
एंड्रॉयड गेम्स को यूट्यूब पर लाइव स्ट्रीम करने का ये है आसान तरीका
ऑनलाइन सामान कैसे बेचें
बागेश्वर धाम सरकार कौन हैं
स्पोर्ट्स का जीवन में क्या महत्व होता है
अधिक सोचने के क्या नुकसान होते हैं
ये हैं टॉप 5 वेब सीरीज
फूड ब्लॉगिंग क्या है
बीएससी क्या होती है
डीएम का फुल फॉर्म क्या है
बॉलीफ्लिक्स से कैसे डॉउनलोड करें मूवीज
123एमकेवी से आसानी से कर सकते हैं नई मूवी डॉउनलोड
वाईसेंस से घर बैठे कमाएं हजारों रुपए
आईटीआई क्या होता है
रिच डैड पूअर डैड किताब क्या है
पेट की चर्बी कम करने का ये है आसान तरीका
कंप्यूटर का पूरा नाम क्या है
आरपीएफ क्या होता है
खेती की जमीन पर लोन कैसे लें
पानी पीने का सही तरीका क्या है
एनसीसी का फुल फॉर्म क्या है
यूपीआई का फुल फॉर्म क्या होता है
26 जनवरी गणतंत्र दिवस शायरी
शाहरुख खान जीवनी
स्काईमोविज से नई फिल्मों को करें डॉउनलोड
थॉट ऑफ द डे इन हिंदी
मां बाप पर हिंदी में शायरी
मां को समर्पित स्टेटस इन हिंदी
विलोम शब्द हिंदी व्याकरण
ये हैं कुछ बेहतरीन और मजेदार पहेलियां
बीए का फुल फॉर्म क्या होता है
संख्या किसे कहते हैं
भाई बहन पर बेहतरीन शायरी जो छू लेंगे आपका दिल
सिक्किम की राजधानी क्या है
गाड़ी नंबर से पता करें कौन है गाड़ी मालिक
ओयो क्या है, अभी जानें कैसे होती है बुकिंग
सीआईएफ नंबर क्या होता
कौन हैं बिहार के खेल मंत्री
ये हैं इस साल आने वाली टॉप 7 मूवीज
दोस्त के पोस्ट पर करें फनी कमेंट्स
गूगल से मूवी कैसे डॉउनलोड करें
लोहड़ी के क्या हैं उद्देश्य
इंस्टाग्राम पर लड़कियां कैसे रखें नाम और यूजरनेम
क्या है चार मिनार का इतिहास
पोंगल क्यों मनाया जाता है
आर्यभट कौन थे, अभी जानें इनके जीवन से जुड़े कुछ रोचक तथ्य
सरोजिनी नायडू का जीवन परिच
इन टिप्स को अपना कर अंग्रेजी बोलना सीखें
प्रेरणादायक कहानियों का संग्रह
इन आसान तरीकों से ढूंढ़ सकते है नजदीकी पेट्रोल पंप
भारत में 2023 में ई रिक्शा की कीमत
100 से भी ज्यादा सब्जियों के नाम व उनकी अंग्रेजी
2023 में इन ऐप से कर सकते हैं मोटी कमाई
ये हैं लड़कों के लिए सबसे कूल इंस्टाग्राम यूजरनेम
9xflix 2023 से आसानी से डाउनलोड करें कोई भी मूवी
गूगल मेरा जन्मदिन कब है

Author: Arora

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *