मग प्रिंटिंग व्यापार कैसे शुरू करें (How to Start a Mug Printing Business Plan in hindi)
दोस्तों आजकल के समय को फैशन का युग कहा जाता है. क्योंकि हम सब अपनी हर चीज को सबसे यूनिक व स्टाइलिश बनाने की फिराक में रहते हैं. हम अपनी हर इस चीज को अपने हिसाब से कस्टमाइज करना चाहते हैं यही कारण है कि आजकल तमाम चीजों पर डिजाइन प्रिंटिंग का चलन काफी बढ़ गया है चाहे वह टीशर्ट प्रिंटिंग हो या फिर मोबाइल कवर प्रिंटिंग. कस्टमाइज कर प्रिंट की हुई चीजों को गिफ्ट में देने का सबसे अधिक चलन है इस बिजनेस की मांग बीते कई सालों में तेजी से बढ़ी है तो ऐसे में अगर आप भी कोई ऐसा यूनीक बिजनेस करने का सोच रहे हैं तो मग प्रिंटिंग बिजनेस शुरू करना एक फायदे का सौदा साबित होने वाला है इस लेख में हम आपको मग प्रिंटिंग बिजनेस से जुड़ी तमाम जानकारियां बताने वाले हैं.
यह भी पढ़ें – भारत में रेस्टोरेंट बिजनेस कैसे शुरु करें
इस लेख में शामिल
|
मग प्रिंटिंग बिजनेस कैसे शुरु करें | How To Start Mug Printing Business
आजकल कल के इस आधुनिकता के दौर में हम सभी अपनी चीजों को स्टाइलिश और यूनिक बनाना चाहते हैं. ऐसे में चीजों को अपने हिसाब से कस्टमाइज करने का चलन काफी बढ़ गया है. हम किसी को गिफ्ट देते समय भी कोशिश करते हैं कि उसकी यादें हमारे गिफ्ट में जुड़ कर उसके साथ जाएं. मग प्रिंटिंग करना भी इसमें ही शामिल है. बीते कुछ सालों में मग प्रिंटिंग का चलन सबसे अधिक बढ़ा है. प्रिंटिंग का बिजनेस शुरू करना काफी आसान है इस बिजनेस में एक साधारण मग पर ग्राहक की इच्छा के अनुसार उसकी डिजाइन या फोटो प्रिंट कर उसे बेची जाती हैं. अभी आसानी से इस बिजनेस को शुरू कर मुनाफा कमा सकते हैं. इस बिजनेस को शुरू करने से संबंधित सभी तकनीकी जानकारी हम इस लेख में देने वाले हैं इस लेख को अंत तक पढ़े.
मग प्रिंटिंग बिजनेस के लिए आवश्यक संसाधन | Basic Resources For Mug Printing Business
मग प्रिंटिंग बिजनेस शुरू करना काफी आसान है. हालांकि इसके लिए आपको कुछ संसाधनों की आवश्यकता पड़ सकती है मग प्रिंटिंग बिजनेस के लिए प्रमुख आवश्यक संसाधन निम्नलिखित हैं.
- रॉ मटेरियल – मग प्रिंट बिजनेस शुरू करने के लिए आपको निम्नलिखित रॉ मैटेरियल की आवश्यकता पड़ने वाली है.
- सब्लिमेशन मग : प्रति मग रू 75
- सब्लिमेशन पेपर : रू 230 प्रति 20 पीस
- प्रिंटिंग पेपर: रू 330
- सब्लिमेशन टेप : 300 रू (20 एमएम)
ऊपर दिए गए रॉ मटेरियल को आप अपने स्थानीय बाजार से खरीद सकते हैं और चाहें तो आप इसे निम्नलिखित वेबसाइट से ऑनलाइन भी खरीद सकते हैं
- https://www.indiamart.com/
- http://www.amazon.in/
- https://www.snapdeal.com
- नोट – हमारे द्वारा बताई गई रॉ मेटेरियल की कीमतें अनुमानित हैं. इनकी वास्तविक कीमत कुछ कम-बढ़ हो सकती हैं.
- कंप्यूटर उपकरण व सॉफ्टवेयर – मग प्रिंटिंग बिजनेस शुरू करने के लिए आपको एक कंप्यूटर की आवश्यकता होती है साथ ही आपको कोरल ड्रॉ या फिर उसके सामान किसी सॉफ्टवेयर की आवश्यकता भी पड़ने वाली है.
- प्रिंटिंग के लिए आवश्यक मशीनरी – एक मग पर प्रिंटिंग करने के लिए आपके पास सब्लीमेशन प्रिंटर व मग प्रिंटिंग मशीन होनी चाहिए. इसके जरिए ही आपके डिजाइन का प्रिंटआउट मग पर लगाने योग्य होता है. इन मशीनों की कीमतें लगभग ₹35000 है. इन मशीनों को आप ऑनलाइन भी खरीद सकते हैं.
- हाई-स्पीड इंटरनेट – क्योंकि मग प्रिंटिंग बिजनेस एक क्रिएटिव बिजनेस है तो इसके लिए आपको काफी इंटरनेट सर्फिंग भी करनी होती है. तो उसके लिए आपको एक हाई स्पीड इंटरनेट कनेक्शन की आवश्यकता भी होगी.
- स्थान – वैसे तो मग प्रिंटिंग का काम शुरू करने के लिए आपको बहुत अधिक जगह की आवश्यकता नहीं पड़ती ऐसे में आप चाहे तो उसे अपने घर से भी शुरू कर सकते हैं और अगर आप एक ऑफिस सेट अप करना चाहते हैं. तो आप छोटी दुकान किराए पर लेकर उसमें भी अपना व्यवसाय शुरू कर सकते हैं.
- स्टाफ – इस बिजनेस में आपको अन्य लोगों की आवश्यकता नहीं होगी आप इसे अकेले भी शुरू कर सकते हैं. लेकिन फिर भी अगर आप इसे बड़े स्तर पर शुरू कर रहे हैं तो आप कुछ ऐसे लोगों को अपने साथ जोड़ सकते हैं जिन्हें पहले से ही इस व्यवसाय में अनुभव हो.
यह भी पढें – भारत में बेकरी व्यवसाय कैसे शुरु करें
मग प्रिंटिंग बिजनेस में ध्यान रखने योग्य बातें | Important Things To Remember In Mug Printing Business
अपने मग प्रिंटिंग बिजनेस को अच्छी तरह चलाने के लिए वह उससे अधिक से अधिक मुनाफा कमाने के लिए आपको कुछ चीजों का ध्यान रखना होगा यह ध्यान रखने योग्य आवश्यक बातें निम्नलिखित हैं.
- मार्केट रिसर्च – जब भी आप अपना मग प्रिंटिंग बिजनेस शुरू करने जा रहे हैं. तो सबसे पहले हम आपको मार्केट रिसर्च करने की सलाह देते हैं. आपको अपने आस पास पहले से ही मग प्रिंटिंग की सुविधा दे रहे बिजनेस व वर्तमान में चल रहे प्रिंटिंग डिजाइन ट्रेंड्स के बारे में जानकारी कर लेनी चाहिए. इससे आपको अपना बिजनेस शुरू करने में मदद मिलेगी.
- नए ट्रेंड्स की जानकारी – मग प्रिंटिंग बिजनेस एक क्रिएटिव बिजनेस है. तो ऐसे में आपको हमेशा अपने ग्राहकों को कुछ ना कुछ नया देते रहना चाहिए. आपको हमेशा नए ट्रेंड पर नजर बनाए रखनी होगी इसके लिए आप सोशल मीडिया व अन्य वेबसाइट की मदद से आइडियाज ले सकते हैं.
- ग्राहकों को लक्षित करें – प्रिंटिंग बिजनेस से होने वाला मुनाफा आप के ग्राहकों की संख्या पर निर्भर करने वाला है. ऐसे में आपको अधिक से अधिक ग्राहकों तक अपने बिजनेस को पहुंचाना चाहिए.
अपने बिजनेस को कानूनी वैधता प्रदान करना – वैसे तो मग प्रिंटिंग बिजनेस के लिए आपको किसी विशेष रजिस्ट्रेशन की आवश्यकता तो नहीं पड़ने वाली है. लेकिन फिर भी आप अपने बिजनेस को एमएसएमई के तहत रजिस्टर कर सकते हैं. वहीं अगर आपके बिजनेस का टर्नओवर जीएसटी के तय मानकों से अधिक है तो आपको जीएसटी रजिस्ट्रेशन भी करना पड़ सकता है.
- मार्केटिंग – आपके मग प्रिंटिंग बिजनेस को बेहतर ढंग से चलाने के लिए सबसे महत्वपूर्ण पहलू मार्केटिंग ही है. आप अपने बिजनेस को निम्नलिखित तरीकों से प्रमोट कर सकते हैं.
- ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन – आप अपने मग प्रिंटिंग बिजनेस को अमेजॉन, फ्लिपकार्ट, स्नैपडील जैसी वेबसाइट पर रजिस्टर कर सकते हैं. इससे आपको अधिक से अधिक ग्राहकों तक पहुंचने में मदद मिलेगी.
- सोशल मीडिया – आप अपने मग प्रिंटिंग बिजनेस को सोशल मीडिया के माध्यम से अच्छे से प्रमोट कर सकते हैं आप अपने द्वारा बनाए गए डिजाइनों को सोशल मीडिया पर अपलोड कर सकते हैं जहां से आप के ग्राहक आपको संपर्क करेंगे.
- परंपरागत तरीका – आप अपने बिजनेस को परंपरागत ढंग से भी प्रमोट कर सकते हैं इसके लिए आप पत्र-पत्रिकाओं आदि में विज्ञापन दे सकते हैं व अपने बिजनेस के पंपलेट, होर्डिंग इत्यादि लगवा सकते हैं.
यह भी पढ़ें – कम लागत में अधिक मुनाफा कमाने वाले बिजनेस आइडिया
मग प्रिंटिंग बिजनेस में लगने वाली लागत | Cost In Mug Printing Business
दोस्तों मग प्रिंटिंग बिजनेस आजकल काफी चलन में है.इसे शुरू करना काफी आसान है हालांकि इसमें थोड़ी बहुत लागत लगती है. आपको शुरुआती दौर में कंप्यूटर उपकरण प्रिंटिंग मशीनरी व रॉ मैटेरियल आदमी निवेश करना होगा. आप इस बिजनेस को 30-50 हजार रुपये की लागत से शुरू कर सकते हैं. अगर आप इस बिजनेस को बड़े स्तर पर अधिक मशीनरी के साथ शुरू कर रहे हैं तो यह लागत अधिक भी भी हो सकती है.
मग प्रिंटिंग बिजनेस में मुनाफा | Profit In Mug Printing Business
मग0 प्रिंटिंग बिजनेस कम लागत में बेहतरीन मुनाफा देने वाला व्यवसाय है. आप आमतौर पर एक मग पर 150-200 रुपए तक का मुनाफा कमा सकते हैं. आपको होने वाला मुनाफा सीधे तौर पर आप के ग्राहकों की संख्या पर निर्भर करेगा यानी आप जितने अधिक मग बेचेंगे उतना ही अधिक आपको मुनाफा होगा.
यह भी पढ़ें – कम लागत में अधिक मुनाफा कमाने वाले बिजनेस आइडिया
अक्सर पूछे जाने वाले प्रश्न | FAQs
प्रश्न.क्या मग प्रिंटिंग बिजनेस आजकल चलन में है?
उत्तर: जी हाँ, आजकल हर कोई अपनी चीज़ें डिजाइनर बनाने में दिलचस्पी रखता है. ऐसे में मग पर डिजाइन व फोटो प्रिंट का चलन भी बढ़ गया है.
प्रश्न.क्या मग प्रिंटिंग के लिए किसी ट्रेनिंग की आवश्यकता पड़ेगी?
उत्तर: आपको मग प्रिंट करने के लिए किसी विशेष ट्रेनिंग की आवश्यकता तो नहीं पड़ेगी हालांकि आपको कंप्यूटर व प्रिंटर चलाना आना चाहिए साथ ही आपको कोरल ड्रा व फोटोशॉप का ज्ञान भी होना चाहिए.
प्रश्न. मग प्रिंटिंग व्यवसाय शुरू करने में कितनी लागत लग जाएगी?
उत्तर: जैसा कि हमने लेख में पढ़ा कि मग प्रिटिंग बिजनेस कम लागत में शुरू किया जा सकता है. इसे शुरू करने में 30-50 हजार रुपए तक की लागत लग सकती है.
प्रश्न.मग प्रिटिंग बिजनेस में प्रॉफिट मार्जिन कितना है?
उत्तर: दोस्तों मग प्रिंटिंग बिजनेस में मिलने वाला मार्जिन काफी शानदार है. आप एक मग पर 150 से 200 रुपए तक कमा सकते हैं.
अन्य पढ़ें –स्टेशनरी स्टोर कैसे शुरू करें
आसानी से डाउनलोड करें यो व्हाट्सएप
कास्टर आयल – बालों, आखों और त्वचा के लिए फाएदे
भारत में आटा चक्की का बिज़नेस
पापड़ बनाने का बिज़नेस कैसे शुरु करें
भारत में जूते चप्पल की दुकान कैसे खोलें
भारत में चाय का बिज़नेस कैसे शुरु करें
भारत में बर्थडे की पार्टी का आयोजन कर के पैसे कमाएं
भारत में रेडीमेड गारमेंट का बिज़नेस कैसे शुरु करें
भारत में 2022 में मशरूम की खेती कैसे करें
भारत में 2022 में हार्डवेयर की दुकान कैसे शुरु करें
कम पढ़ी लिखी भारतीय महिलाओं के लिए टॉप बिज़नेस आइडिया
किराना स्टोर का बिज़नेस कैसे शुरु करें
क्रिप्टोकरेंसी क्या है
भारत में एलईडी लाइट बिजनेस
गैस एजेंसी डीलरशीप शुरु करने का तरीका
भारत में कृषि सेवा केंद्र कैसे खोलें
भारत में मिठाई की दुकान कैसे खोलें
भारत में घर बैठे मसालों का बिजनेस कर पैसे कमाएं
अपना कोचिंग सेंटर कैसे शुरू करें
कुकिंग क्लासेस शुरू करके पैसा कमाएं
सफल यूट्यूबर बनने के लिए ध्यान रखने योग्य 10 बातें
घर बैठे ऑनलाइन पढ़ाई कैसे करें
जानिए कब मनाई जाएगी दिवाली
कार ड्राइविंग स्कूल शुरू कर के पैसा कमाएं
सैनिटरी पैड बनाने का व्यापार कैसे करें
ऐसे शुरू करें डाटा एंट्री बिजनेस
टिफिन सर्विस शुरू कर पैसा कमाएं
प्लांट नर्सरी बिजनेस शुरु करें