पीडीएफ फाइल बनाने का ये है आसान तरीका, स्मार्टफोन और लैपटॉप दोनों से आसानी से कर सकते हैं कनवर्ट। Convert PDF File In Hindi

पीडीएफ फाइल बनाने का तरीका

पीडीएफ फाइल बनाने का तरीका, पीडीएफ बनाना सिखाएं, पीडीएफ बनाने की विधि, पीडीएफ बनाने का तरीका,ओपन पीडीएफ फाइल,pdf फाइल बनाने का तरीका,पीडीएफ फाइल कैसे खोलते हैं,पी डी एफ फाइल कैसे बनाये,पीडीएफ फाइल कैसे बनाई जाती है

आज कल पीडीएफ फाइल (PDF File) बनाने के लिए कई ऐप्स उपलब्ध हैं जिनकी मदद से आप किसी भी फाइल को पीडीएफ में कनवर्ट कर सकते हैं. इसी कड़ी में आज हम आपको बताने जा रहे हैं ऐसे आसान तरीके के बारे में जिससे आप किसी भी फाइल को आसानी से पीडीएफ फाइल में कनवर्ट कर सकते हैं. जी हां दरअसल आपको बता दें कि आज भी कई ऐसे लोग हैं जिन्हें डॉक्यूमेंट फाइल को पीडीएफ में कनवर्ट करने में असुविधा होती है. इसीलिए आज हम आपको बेहद आसान तरीके के बारे में बता रहे हैं जिससे आप अपनी किसी भी फाइल को पीएडएफ फाइल में कनवर्ट कर सकते हैं.

यह भी पढ़ें- डाटा एंट्री बिजनेस कैसे शुरु करें

इस लेख में शामिल

  1. पीडीएफ फाइल क्या होता है.
  2. ऑनलाइन पीडीएफ फाइल कैसे बनाएं.
  3. ऑफलाइन पीडीएफ फाइल कैसे बनाएं.
  4. अक्सर पूछे जाने वाले सवाल। FAQs

 

पीडीएफ फाइल क्या होता है। What is PDF File

अब आपको बता दें कि आखिर पीडीएफ फाइल होता क्या है. आपकी जानकारी के लिए बता दें कि .pdf extension देखने को मिले वो पीडीएफ फाइल कहलाता है. इसके साथ ही इसे portable document format भी कहते हैं. इसके साथ ही हम किसी भी document file को संरक्षित करने के लिए उसको PDF File में कन्वर्ट कर देते हैं और फिर इस पीडीएफ फाइल को कहीं भी सेंड कर सकते हैं ईमेल व्हाट्सएप या फिर अन्य साधन के जरिए. आप इमेज को पीडीएफ में कन्वर्ट कर सकते हैं या फिर अगर आपके पास किसी भी तरह के डॉक्यूमेंट फाइल हो तो आप उसे पीडीएफ में आसानी से कन्वर्ट कर सकते हैं.

यह भी पढ़ें – घर बैठें ऑनलाइन कैसे पढ़ें

ऑनलाइन पीडीएफ फाइल कैसे बनाएं। How To Generate PDF File Online

आपको बता दें कि पीडीएफ फाइल को ऑनलाइन और ऑफलाइन दोनों ही तरह से कनवर्ट कर सकते हैं. अब आपको बताएं कि कई तरह के फॉर्मेट में फाइल हो सकती हैं जैसे word file, excel, image, और text को भी पीडीएफ में कन्वर्ट कर सकते हैं. आपको word file को pdf में कन्वर्ट करने के लिए लैपटॉप में किसी भी ऑनलाइन वेबसाइट पर जाकर उसे ओपन कर सकते हैं. उसके बाद आपको Word to PDF के ऊपर क्लिक करना है, और फिर select Word file के ऊपर क्लिक करना है. select Word file के ऊपर क्लिक करने के बाद आप अपने कंप्यूटर में जहां भी वर्ड फाइल रखे होंगे उसके ऊपर क्लिक करके ओपन के ऊपर क्लिक करेंगे तो आपका वो फाइल इस वेबसाइट पर अपलोड हो जाएगा. अब आप convert to pdf के ऊपर क्लिक करेंगे और कुछ ही सेकंड में आपका वर्ड फाइल pdf में कन्वर्ट हो जाएगा, और फिर एक छोटा सा पॉपअप आएगा यहां पर आपको उस पीडीएफ को सेव करने के लिए बोला जाएगा आप लोकेशन चुनेंगे और save के ऊपर क्लिक कर देंगे तो आपका PDF File उस लोकेशन पर सेव हो जाएगा. इसी तरह आप ईमेज, टेक्ट और कोई भी फाइल को पीडीएफ में कनवर्ट कर सकते हैं.

यह भी पढ़ें – भारत में कृषि सेवा केन्द्र कैसे शुरु

ऑफलाइन पीडीएफ फाइल कैसे बनाएं। How To Generate PDF File Offline

आप ऑफलाइन भी पीडीएफ फाइल को बना सकते हैं. Offline PDF File बनाने के लिए आपको एक सॉफ्टवेयर अपने सिस्टम में इंस्टॉल करना होगा जैसे pdf24. सर्च करने पर आप PDF24 के डाउनलोड वाले पेज पर आ जाएंगे अब यहां पर download के ऊपर क्लिक करके इसे डाउनलोड एवं इंस्टॉल करें. इंस्टॉल करके जब आप इसे ओपन करेंगे तो आपको ऊपर बाएं साइड में एक ऑप्शन मिलेगा PDF creator आपको इसी के ऊपर क्लिक करना है. अब आप उस फाइल को चुनेंगे जिसको आप PDF File बनाने के लिए अपने कंप्यूटर में रखे हैं और फाइल को चुनते हैं ये सॉफ्टवेयर आपके उस फाइल को अपने आप ही पीडीएफ में कन्वर्ट कर देगा अब आप को सिर्फ सेव के ऊपर क्लिक करके अपने पीडीएफ फाइल को सेव कर लेना है.

यह भी पढ़ें – क्रिप्टोकरेंसी क्या है – जानें सबकुछ

अक्सर पूछे जाने वाले सवाल। FAQs

प्रश्न. किसी फोटो को पीडीएफ फाइल में बना सकते हैं. 
उत्तर: जी हां दरअसल आपको बता दें कि आप किसी भी फोटो या फिर टेक्ट को भी आसानी से ऑनलाइन या फिर ऑफलाइन पीडीएफ फाइम में कनवर्ट कर सकते हैं.

प्रश्न. ऑनलाइन पीडीएफ फाइल बनाने के लिए पैसे भी देने होते हैं.
उत्तर: जी नहीं ऑनलाइन आप किसी भी वेबासाइट से पीडीएफ फाइल बना सकते हैं. इसके लिए आपको एक भी रुपए खर्च नहीं करने होते हैं. यह बिलकुल मुफ्त होता है.

अन्य पढ़ें –स्टेशनरी स्टोर कैसे शुरू करें
आसानी से डाउनलोड करें यो व्हाट्सएप
कास्टर आयल – बालों, आखों और त्वचा के लिए फाएदे
भारत में आटा चक्की का बिज़नेस
पापड़ बनाने का बिज़नेस कैसे शुरु करें
भारत में जूते चप्पल की दुकान कैसे खोलें
भारत में चाय का बिज़नेस कैसे शुरु करें
भारत में बर्थडे की पार्टी का आयोजन कर के पैसे कमाएं
भारत में रेडीमेड गारमेंट का बिज़नेस कैसे शुरु करें
भारत में 2022 में मशरूम की खेती कैसे करें
भारत में 2022 में हार्डवेयर की दुकान कैसे शुरु करें
कम पढ़ी लिखी भारतीय महिलाओं के लिए टॉप बिज़नेस आइडिया
किराना स्टोर का बिज़नेस कैसे शुरु करें
क्रिप्टोकरेंसी क्या है
भारत में एलईडी लाइट बिजनेस
गैस एजेंसी डीलरशीप शुरु करने का तरीका
भारत में कृषि सेवा केंद्र कैसे खोलें
भारत में मिठाई की दुकान कैसे खोलें
भारत में घर बैठे मसालों का बिजनेस कर पैसे कमाएं
अपना कोचिंग सेंटर कैसे शुरू करें
कुकिंग क्लासेस शुरू करके पैसा कमाएं
सफल यूट्यूबर बनने के लिए ध्यान रखने योग्य 10 बातें
घर बैठे ऑनलाइन पढ़ाई कैसे करें
जानिए कब मनाई जाएगी दिवाली
कार ड्राइविंग स्कूल शुरू कर के पैसा कमाएं
सैनिटरी पैड बनाने का व्यापार कैसे करें
ऐसे शुरू करें डाटा एंट्री बिजनेस
टिफिन सर्विस शुरू कर पैसा कमाएं
प्लांट नर्सरी बिजनेस शुरु करें
शुरू करें मग प्रिंटिंग बिजनेस
जन सेवा केंद्र खोलकर कर सकते हैं मोटी कमाई
फेसबुक से घर बैठे होगी हजारों में कमाई
जियो फाइबर ब्रॉडबैंड लगाने का ये है आसान तरीका
किसान समृद्धि
हॉस्टल का बिजनेस करें शुरु
मुर्गी पालन शुरु कर
बिना ईमली के सांभर
अगरबत्ती बनाने का बिजनेस
क्रिसमस सरप्राइज पार्टी
मछली पालन बिजनेस
मोमबत्ती बनाने का बिजनेस क्या है
बिटक्वाइन में कैसे इनवेस्ट करें
फ्लिपकार्ट एफिलिएट बिजनेस कैसे शुरु करें
IRCTC पॉसवर्ड क्या होता है
पैन कार्ड क्या है

Author: Arora

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *