Image source:amarujala
रहिमन धागा प्रेम कहा मत तोरो चटकाए, टूटे पे फिर न जुरे, जुरे गांठ परी जाए …
आपने ये दोहा जीवन में कभी न कभी किसी न किसी से ज़रूर सुना होगा. ये दोहा है रहीमदास का. रहीम दास अक़बर के नवरत्नों में से एक थे. वे अक़बर के अकेले एक मात्र ऐसे रत्न थे जो शस्त्र और शास्त्र दोनों में ही पारंगत थे. आज HAPPY TO ADVISE के इस लेख में हम रहीमदास के ऐसे ही कुछ चुनिंदा दोहों को उनके अर्थों के साथ आपके सामने प्रस्तुत करने जा रहे हैं. Rahim Ke Dohe आपके जीवन को सरलता से जीने में भी मदद करेंगे. इसलिए इस लेख को अंत तक पढ़ना न भूलें.
ये भी पढ़ें – कौन हैं बाबा नीम करोली बड़े बड़े सेलिब्रिटी भी हैं जिनके भक्त
रहीमदास का संक्षिप्त जीवन परिचय | Rahim Ki Jivni In Hindi
रहीम दास का जन्म सन 1556 में लाहौर में हुआ था. रहीमदास के पिता बैरम खान थे. बैरम खान मुगल शासक अकबर की सेना में सैन्य कमांडर थे. हज यात्रा के दौरान बैरम खान की हत्या दुश्मन ने कर दी थी. जिसके बाद अकबर ने ही रहीमदास और उनकी मां का भरण पोषण किया. रहीमदास ने काफी उच्च शिक्षा प्राप्त की थी. आगे चलकर वे अकबर की सेना में प्रधान सेनापति व मंत्री बने. वे मुसलमान होने के बावजूद भी श्रीकृष्ण के बड़े भक्त थे. अक़बर की मौत के बाद जहांगीर ने चित्रकूट में रहीम दास को नज़रबंद कर दिया था. अंतिम समय में कष्टों के बीच रहीमदास ने आगरा में सन 1627 में आखिरी सांस ली.
ये भी पढ़ें – इस आसान तरीके से रीसेट कर सकते हैं अपना YONO USER ID AND PASSWORD
रहीमदास के 50 प्रसिद्ध दोहे और उनके हिंदी अर्थ | Rahim Ke Dohe In Hindi
रहिमन धागा प्रेम का, मत तोरो चटकाय.
टूटे पे फिर ना जुरे, जुरे गाँठ परी जाय||
रहीम कहते हैं कि प्रेम का नाता नाज़ुक होता है. इसे झटका देकर तोड़ना उचित नहीं होता. यदि यह प्रेम का धागा एक बार टूट जाता है तो फिर इसे मिलाना कठिन होता है और यदि मिल भी जाए तो टूटे हुए धागों के बीच में गाँठ पड़ जाती है.
दुःख में सुमिरन सब करे, सुख में करे न कोय
जो सुख में सुमिरन करे, तो दुःख काहे होय ||
दुःख में सभी लोग भगवान को याद करते हैं. सुख में कोई नहीं करता, अगर सुख में भी याद करते तो दुःख होता ही नहीं|
रहिमन देखि बड़ेन को, लघु न दीजिए डारि.
जहां काम आवे सुई, कहा करे तरवारि||
बड़ों को देखकर छोटों को भगा नहीं देना चाहिए. क्योंकि जहां छोटे का काम होता है वहां बड़ा कुछ नहीं कर सकता. जैसे कि सुई के काम को तलवार नहीं कर सकती.
रहिमन अंसुवा नयन ढरि, जिय दुःख प्रगट करेइ,
जाहि निकारौ गेह ते, कस न भेद कहि देइ||
रहीम कहते हैं की आंसू नयनों से बहकर मन का दुःख प्रकट कर देते हैं. सत्य ही है कि जिसे घर से निकाला जाएगा वह घर का भेद दूसरों से कह ही देगा.
जैसी परे सो सहि रहे, कहि रहीम यह देह,
धरती ही पर परत है, सीत घाम औ मेह||
रहीम कहते हैं कि जैसी इस देह पर पड़ती है – सहन करनी चाहिए, क्योंकि इस धरती पर ही सर्दी, गर्मी और वर्षा पड़ती है. अर्थात जैसे धरती शीत, धूप और वर्षा सहन करती है, उसी प्रकार शरीर को सुख-दुःख सहन करना चाहिए.
बड़ा हुआ तो क्या हुआ, जैसे पेड़ खजूर,
पंथी को छाया नहीं, फल लागे अति दूर |
बड़े होने का यह मतलब नहीं हैं की उससे किसी का भला हो. जैसे खजूर का पेड़ तो बहुत बड़ा होता हैं लेकिन उसका फल इतना दूर होता है की तोड़ना मुश्किल का कम है.
दोनों रहिमन एक से, जों लों बोलत नाहिं.
जान परत हैं काक पिक, रितु बसंत के माहिं||
कौआ और कोयल रंग में एक समान होते हैं. जब तक ये बोलते नहीं तब तक इनकी पहचान नहीं हो पाती. लेकिन जब वसंत ऋतु आती है तो कोयल की मधुर आवाज़ से दोनों का अंतर स्पष्ट हो जाता है|
समय पाय फल होत है, समय पाय झरी जात.
सदा रहे नहिं एक सी, का रहीम पछितात||
रहीम कहते हैं कि उपयुक्त समय आने पर वृक्ष में फल लगता है. झड़ने का समय आने पर वह झड़ जाता है. सदा किसी की अवस्था एक जैसी नहीं रहती, इसलिए दुःख के समय पछताना व्यर्थ है.
रूठे सुजन मनाइए, जो रूठे सौ बार,
रहिमन फिरि फिरि पोइए, टूटे मुक्ता हार||
यदि आपका प्रिय सौ बार भी रूठे, तो भी रूठे हुए प्रिय को मनाना चाहिए,क्योंकि यदि मोतियों की माला टूट जाए तो उन मोतियों को बार बार धागे में पिरो लेना चाहिए.
निज कर क्रिया रहीम कहि सीधी भावी के हाथ
पांसे अपने हाथ में दांव न अपने हाथ||
रहीम कहते हैं कि अपने हाथ में तो केवल कर्म करना ही होता है सिद्धि तो भाग्य से ही मिलती है जैसे चौपड़ खेलते समय पांसे तो अपने हाथ में रहते हैं पर दांव क्या आएगा यह अपने हाथ में नहीं होता.
बानी ऐसी बोलिये, मन का आपा खोय |
औरन को सीतल करै, आपहु सीतल होय ||
अपने अंदर के अहंकार को निकालकर ऐसी बात करनी चाहिए जिसे सुनकर दुसरों को और खुद को ख़ुशी हो.
ये भी पढ़ें – आसानी से Hollywood Movie Download कैसे करें
खीरा सिर ते काटि के, मलियत लौंन लगाय
रहिमन करुए मुखन को, चाहिए यही सजाय||
खीरे का कडुवापन दूर करने के लिए उसके ऊपरी सिरे को काटने के बाद नमक लगा कर घिसा जाता है. रहीम कहते हैं कि कड़ुवे मुंह वाले के लिए – कटु वचन बोलने वाले के लिए यही सजा ठीक है.
रहिमन रीति सराहिए, जो घट गुन सम होय
भीति आप पै डारि के, सबै पियावै तोय||
रहीम कहते हैं कि उस व्यवहार की सराहणा की जानी चाहिए जो घड़े और रस्सी के व्यवहार के समान हो घडा और रस्सी स्वयं जोखिम उठा कर दूसरों को जल पिलाते हैं जब घडा कुँए में जाता है तो रस्सी के टूटने और घड़े के टूटने का खतरा तो रहता ही है.
संपत्ति भरम गंवाई के हाथ रहत कछु नाहिं
ज्यों रहीम ससि रहत है दिवस अकासहि माहिं||
जिस प्रकार दिन में चन्द्रमा आभाहीन हो जाता है उसी प्रकार जो व्यक्ति किसी व्यसन में फंस कर अपना धन गँवा देता है वह निष्प्रभ हो जाता है.
माह मास लहि टेसुआ मीन परे थल और
त्यों रहीम जग जानिए, छुटे आपुने ठौर||
माघ मास आने पर टेसू का वृक्ष और पानी से बाहर पृथ्वी पर आ पड़ी मछली की दशा बदल जाती है. इसी प्रकार संसार में अपने स्थान से छूट जाने पर संसार की अन्य वस्तुओं की दशा भी बदल जाती है. मछली जल से बाहर आकर मर जाती है वैसे ही संसार की अन्य वस्तुओं की भी हालत होती है.
रहिमन निज मन की बिथा, मन ही राखो गोय.
सुनी इठलैहैं लोग सब, बांटी न लेंहैं कोय||
रहीम कहते हैं की अपने मन के दुःख को मन के भीतर छिपा कर ही रखना चाहिए. दूसरे का दुःख सुनकर लोग इठला भले ही लें, उसे बाँट कर कम करने वाला कोई नहीं होता.
वरू रहीम कानन भल्यो वास करिय फल भोग
बंधू मध्य धनहीन ह्वै, बसिबो उचित न योग||
अर्थ: रहीम कहते हैं कि निर्धन होकर बंधु-बांधवों के बीच रहना उचित नहीं है इससे अच्छा तो यह है कि वन मैं जाकर रहें और फलों का भोजन करें.
ये भी पढ़ें – भगवान शिव चालीसा व आरती
पावस देखि रहीम मन, कोइल साधे मौन.
अब दादुर वक्ता भए, हमको पूछे कौन||
बारिश के मौसम को देखकर कोयल और रहीम के मन ने मौन साध लिया हैं. अब तो मेंढक ही बोलने वाले हैं तो इनकी सुरीली आवाज को कोई नहीं पूछता, इसका अर्थ यह हैं की कुछ अवसर ऐसे आते हैं जब गुणवान को चुप रहना पड़ता हैं. कोई उनका आदर नहीं करता और गुणहीन वाचाल व्यक्तियों का ही बोलबाला हो जाता हैं |
रहिमन विपदा हू भली, जो थोरे दिन होय.
हित अनहित या जगत में, जान परत सब कोय||
रहीम कहते हैं कि यदि विपत्ति कुछ समय की हो तो वह भी ठीक ही है, क्योंकि विपत्ति में ही सबके विषय में जाना जा सकता है कि संसार में कौन हमारा हितैषी है और कौन नहीं.
ये भी पढ़ें – world zoonoses day कब और क्यों मनाया गया
वे रहीम नर धन्य हैं, पर उपकारी अंग.
बांटन वारे को लगे, ज्यों मेंहदी को रंग||
रहीम कहते हैं कि वे लोग धन्य हैं जिनका शरीर सदा सबका उपकार करता है. जिस प्रकार मेंहदी बांटने वाले के अंग पर भी मेंहदी का रंग लग जाता है, उसी प्रकार परोपकारी का शरीर भी सुशोभित रहता है.
ओछे को सतसंग रहिमन तजहु अंगार ज्यों.
तातो जारै अंग सीरै पै कारौ लगै||
ओछे मनुष्य का साथ छोड़ देना चाहिए. हर अवस्था में उससे हानि होती है – जैसे अंगार जब तक गर्म रहता है तब तक शरीर को जलाता है और जब ठंडा कोयला हो जाता है तब भी शरीर को काला ही करता है|
वृक्ष कबहूँ नहीं फल भखैं, नदी न संचै नीर
परमारथ के कारने, साधुन धरा सरीर.
वृक्ष कभी अपने फल नहीं खाते, नदी जल को कभी अपने लिए संचित नहीं करती, उसी प्रकार सज्जन परोपकार के लिए देह धारण करते हैं.
लोहे की न लोहार की, रहिमन कही विचार जा
हनि मारे सीस पै, ताही की तलवार||
रहीम विचार करके कहते हैं कि तलवार न तो लोहे की कही जाएगी न लोहार की, तलवार उस वीर की कही जाएगी जो वीरता से शत्रु के सर पर मार कर उसके प्राणों का अंत कर देता है.
तासों ही कछु पाइए, कीजे जाकी आस
रीते सरवर पर गए, कैसे बुझे पियास||
जिससे कुछ पा सकें, उससे ही किसी वस्तु की आशा करना उचित है, क्योंकि पानी से रिक्त तालाब से प्यास बुझाने की आशा करना व्यर्थ है.
ये भी पढ़ें – गलत पोज़ीशन में सोना आपक लिए बन सकता है गंभीर
रहिमन नीर पखान, बूड़े पै सीझै नहीं
तैसे मूरख ज्ञान, बूझै पै सूझै नहीं
जिस प्रकार जल में पड़ा होने पर भी पत्थर नरम नहीं होता उसी प्रकार मूर्ख व्यक्ति की अवस्था होती है ज्ञान दिए जाने पर भी उसकी समझ में कुछ नहीं आता.
साधु सराहै साधुता, जाती जोखिता जान
रहिमन सांचे सूर को बैरी कराइ बखान||
रहीम कहते हैं कि इस बात को जान लो कि साधु सज्जन की प्रशंसा करता है यति योगी और योग की प्रशंसा करता है पर सच्चे वीर के शौर्य की प्रशंसा उसके शत्रु भी करते हैं.
राम न जाते हरिन संग से न रावण साथ
जो रहीम भावी कतहूँ होत आपने हाथ
रहीम कहते हैं कि यदि होनहार अपने ही हाथ में होती, यदि जो होना है उस पर हमारा बस होता तो ऐसा क्यों होता कि राम हिरन के पीछे गए और सीता का हरण हुआ. क्योंकि होनी को होना था – उस पर हमारा बस न था न होगा, इसलिए तो राम स्वर्ण मृग के पीछे गए और सीता को रावण हर कर लंका ले गया.
तरुवर फल नहिं खात है, सरवर पियहि न पान.
कहि रहीम पर काज हित, संपति सँचहि सुजान |
रहीम कहते हैं कि वृक्ष अपने फल स्वयं नहीं खाते हैं और सरोवर भी अपना पानी स्वयं नहीं पीता है. इसी तरह अच्छे और सज्जन व्यक्ति वो हैं जो दूसरों के कार्य के लिए संपत्ति को संचित करते हैं.
रहिमन ओछे नरन सो, बैर भली न प्रीत |
काटे चाटे स्वान के, दोउ भाँती विपरीत ||
गिरे हुए लोगों से न तो दोस्ती अच्छी होती हैं, और न तो दुश्मनी. जैसे कुत्ता चाहे काटे या चाटे दोनों ही अच्छा नहीं होता.
एकहि साधै सब सधैए, सब साधे सब जाय |
रहिमन मूलहि सींचबोए, फूलहि फलहि अघाय ||
एक को साधने से सब सधते हैं. सब को साधने से सभी के जाने की आशंका रहती है – वैसे ही जैसे किसी पौधे के जड़ मात्र को सींचने से फूल और फल सभी को पानी प्राप्त हो जाता है और उन्हें अलग अलग सींचने की जरूरत नहीं होती है.
मथत-मथत माखन रहे, दही मही बिलगाय |
‘रहिमन’ सोई मीत है, भीर परे ठहराय ||
सच्चा मित्र वही है, जो विपदा में साथ देता है. वह किस काम का मित्र, जो विपत्ति के समय अलग हो जाता है? मक्खन मथते-मथते रह जाता है, किन्तु मट्ठा दही का साथ छोड़ देता है.
ये भी पढ़ें – स्किल्स डिजिटल मार्केटिंग के लिए
रहिमन’ वहां न जाइये, जहां कपट को हेत |
हम तो ढारत ढेकुली, सींचत अपनो खेत ||
ऐसी जगह कभी नहीं जाना चाहिए, जहां छल-कपट से कोई अपना मतलब निकालना चाहे. हम तो बड़ी मेहनत से पानी खींचते हैं कुएं से ढेंकुली द्वारा, और कपटी आदमी बिना मेहनत के ही अपना खेत सींच लेते हैं.
छिमा बड़न को चाहिये, छोटन को उतपात |
कह रहीम हरी का घट्यौ, जो भृगु मारी लात ||
उम्र से बड़े लोगों को क्षमा शोभा देती हैं, और छोटों को बदमाशी. मतलब छोटे बदमाशी करे तो कोई बात नहीं बड़ो ने छोटों को इस बात पर क्षमा कर देना चाहिए. अगर छोटे बदमाशी करते हैं तो उनकी मस्ती भी छोटी ही होती हैं. जैसे अगर छोटा सा कीड़ा लात भी
मारे तो उससे कोई नुकसान नहीं होता.
बिगरी बात बने नहीं, लाख करो किन कोय.
रहिमन फाटे दूध को, मथे न माखन होय||
मनुष्य को सोचसमझ कर व्यवहार करना चाहिए, क्योंकि किसी कारणवश यदि बात बिगड़ जाती है तो फिर उसे बनाना कठिन होता है, जैसे यदि एकबार दूध फट गया तो लाख कोशिश करने पर भी उसे मथ कर मक्खन नहीं निकाला जा सकेगा.
खैर, खून, खाँसी, खुसी, बैर, प्रीति, मदपान.
रहिमन दाबे न दबै, जानत सकल जहान ||
सारा संसार जानता हैं की खैरियत, खून, खाँसी, ख़ुशी, दुश्मनी, प्रेम और शराब का नशा छुपाने से नहीं छुपता हैं.
जो रहीम ओछो बढै, तौ अति ही इतराय |
प्यादे सों फरजी भयो, टेढ़ों टेढ़ों जाय ||
लोग जब प्रगति करते हैं तो बहुत इतराते हैं. वैसे ही जैसे शतरंज के खेल में ज्यादा फ़र्जी बन जाता हैं तो वह टेढ़ी चाल चलने लता हैं.
चाह गई चिंता मिटीमनुआ बेपरवाह |
जिनको कुछ नहीं चाहिए, वे साहन के साह ||
जिन लोगों को कुछ नहीं चाहिए वों लोग राजाओं के राजा हैं, क्योकी उन्हें ना तो किसी चीज की चाह हैं, ना ही चिन्ता और मन तो पूरा बेपरवाह हैं.
ये भी पढ़ें – Mother Quotes In Hindi
रहिमन पानी राखिये, बिन पानी सब सुन |
पानी गये न ऊबरे, मोटी मानुष चुन ||
इस दोहे में रहीम ने पानी को तीन अर्थों में प्रयोग किया है, पानी का पहला अर्थ मनुष्य के संदर्भ में है जब इसका मतलब विनम्रता से है. रहीम कह रहे हैं की मनुष्य में हमेशा विनम्रता होनी चाहिये | पानी का दूसरा अर्थ आभा, तेज या चमक से है जिसके बिना मोटी का कोई मूल्य नहीं | पानी का तीसरा अर्थ जल से है जिसे आटे से जोड़कर दर्शाया गया हैं. रहीमदास का ये कहना है की जिस तरह आटे का अस्तित्व पानी के बिना नम्र नहीं हो सकता और मोटी का मूल्य उसकी आभा के बिना नहीं हो सकता है, उसी तरह मनुष्य को भी अपने व्यवहार में हमेशा पानी यानी विनम्रता रखनी चाहिये जिसके बिना उसका मूल्यह्रास होता है.
जो बड़ेन को लघु कहें, नहीं रहीम घटी जाहिं.
गिरधर मुरलीधर कहें, कछु दुःख मानत नाहिं||
रहीम अपने दोहें में कहते हैं कि बड़े को छोटा कहने से बड़े का बड़प्पन नहीं घटता, क्योंकि गिरिधर (कृष्ण) को मुरलीधर कहने से उनकी महिमा में कमी नहीं होती.
मन मोटी अरु दूध रस, इनकी सहज सुभाय |
फट जाये तो न मिले, कोटिन करो उपाय ||
मन, मोती, फूल, दूध और रस जब तक सहज और सामान्य रहते हैं तो अच्छे लगते हैं लेकिन अगर एक बार वो फट जाएं तो कितने भी उपाय कर लो वो फिर से सहज और सामान्य रूप में नहीं आते.
रहिमन चुप हो बैठिये, देखि दिनन के फेर |
जब नाइके दिन आइहैं, बनत न लगिहैं देर ||
इस दोहे में रहीम का अर्थ है की किसी भी मनुष्य को ख़राब समय आने पर चिंता नहीं करनी चाहिये क्योंकि अच्छा समय आने में देर नहीं लगती और जब अच्छा समय आता हैं तो सबी काम अपने आप होने लगते हैं.
ये भी पढ़ें – कौन हैं बाबा नीम करोली बड़े बड़े सेलिब्रिटी भी हैं जिनके भक्त
जो रहीम उत्तम प्रकृति, का करी सकत कुसंग.
चन्दन विष व्यापे नहीं, लिपटे रहत भुजंग||
रहीम कहते हैं कि जो अच्छे स्वभाव के मनुष्य होते हैं,उनको बुरी संगति भी बिगाड़ नहीं पाती. जहरीले सांप चन्दन के वृक्ष से लिपटे रहने पर भी उस पर कोई जहरीला प्रभाव नहीं डाल पाते.
रहिमन वे नर मर गये, जे कछु मांगन जाहि |
उतने पाहिले वे मुये, जिन मुख निकसत नाहि ||
जो इन्सान किसी से कुछ मांगने के लिये जाता हैं वो तो मरे हैं ही परन्तु उससे पहले ही वे लोग मर जाते हैं जिनके मुह से कुछ भी नहीं निकलता हैं.
रहिमन विपदा ही भली, जो थोरे दिन होय |
हित अनहित या जगत में, जानि परत सब कोय ||
संकट आना जरुरी होता हैं क्योकी इसी दौरान ये पता चलता है की संसार में कौन हमारा हित और बुरा सोचता हैं.
जे गरिब पर हित करैं, हे रहीम बड |
कहा सुदामा बापुरो, कृष्ण मिताई जोग ||
जो लोग गरिब का हित करते हैं वो बड़े लोग होते हैं. जैसे सुदामा कहते हैं कृष्ण की दोस्ती भी एक साधना हैं.
ये भी पढ़ें – इस आसान तरीके से रीसेट कर सकते हैं अपना YONO USER ID AND PASSWORD
जो रहीम गति दीप की, कुल कपूत गति सोय,
बारे उजियारो लगे, बढे अँधेरो होय ||
दिये के चरित्र जैसा ही कुपुत्र का भी चरित्र होता हैं. दोनों ही पहले तो उजाला करते हैं पर बढ़ने के साथ अंधेरा होता जाता हैं.
चाह गई चिंता मिटीमनुआ बेपरवाह |
जिनको कुछ नहीं चाहिये, वे साहन के साह ||
जिन लोगों को कुछ नहीं चाहिये वों लोग राजाओं के राजा हैं, क्योकी उन्हें ना तो किसी चीज की चाह हैं, ना ही चिन्ता और मन तो पूरा बेपरवाह हैं.
बड़े काम ओछो करै, तो न बड़ाई होय.
ज्यों रहीम हनुमंत को, गिरिधर कहे न कोय॥
रहीम कहते हैं कि जब ओछे ध्येय के लिए लोग बड़े काम करते हैं तो उनकी बड़ाई नहीं होती है. जब हनुमान जी ने धोलागिरी को उठाया था तो उनका नाम ‘गिरिधर’ नहीं पड़ा क्योंकि उन्होंने पर्वत राज को छति पहुंचाई थी, पर जब श्री कृष्ण ने पर्वत उठाया तो उनका नाम ‘गिरिधर’ पड़ा क्योंकि उन्होंने सर्व जन की रक्षा हेतु पर्वत को उठाया था.
ये भी पढ़ें – आसानी से Hollywood Movie Download कैसे करें
जे सुलगे ते बुझि गये बुझे तो सुलगे नाहि
रहिमन दाहे प्रेम के बुझि बुझि के सुलगाहि ||
आग सुलग कर बुझ जाती है और बुझने पर फिर सुलगती नहीं है . प्रेम की अग्नि बुझ जाने के बाद पुनः सुलग जाती है. भक्त इसी आग में सुलगते हैं .
धनि रहीम गति मीन की जल बिछुरत जिय जाय
जियत कंज तजि अनत वसि कहा भौरे को भाय ||
इस Rahim Ke Dohe बताया गया है की मछली का प्रेम धन्य है जो जल से बिछड़ते हीं मर जाती है. भौरा का प्रेम छलावा है जो एक फूल का रस ले कर तुरंत दूसरे फूल पर जा बसता है. जो केवल अपने स्वार्थ के लिये प्रेम करता है वह स्वार्थी है.
अन्य पढ़ें –स्टेशनरी स्टोर कैसे शुरू करें
आसानी से डाउनलोड करें यो व्हाट्सएप
कास्टर आयल – बालों, आखों और त्वचा के लिए फाएदे
भारत में आटा चक्की का बिज़नेस
पापड़ बनाने का बिज़नेस कैसे शुरु करें
भारत में जूते चप्पल की दुकान कैसे खोलें
भारत में चाय का बिज़नेस कैसे शुरु करें
भारत में बर्थडे की पार्टी का आयोजन कर के पैसे कमाएं
भारत में रेडीमेड गारमेंट का बिज़नेस कैसे शुरु करें
भारत में 2022 में मशरूम की खेती कैसे करें
भारत में 2022 में हार्डवेयर की दुकान कैसे शुरु करें
कम पढ़ी लिखी भारतीय महिलाओं के लिए टॉप बिज़नेस आइडिया
किराना स्टोर का बिज़नेस कैसे शुरु करें
क्रिप्टोकरेंसी क्या है
भारत में एलईडी लाइट बिजनेस
गैस एजेंसी डीलरशीप शुरु करने का तरीका
भारत में कृषि सेवा केंद्र कैसे खोलें
भारत में मिठाई की दुकान कैसे खोलें
भारत में घर बैठे मसालों का बिजनेस कर पैसे कमाएं
अपना कोचिंग सेंटर कैसे शुरू करें
कुकिंग क्लासेस शुरू करके पैसा कमाएं
सफल यूट्यूबर बनने के लिए ध्यान रखने योग्य 10 बातें
घर बैठे ऑनलाइन पढ़ाई कैसे करें
जानिए कब मनाई जाएगी दिवाली
कार ड्राइविंग स्कूल शुरू कर के पैसा कमाएं
सैनिटरी पैड बनाने का व्यापार कैसे करें
ऐसे शुरू करें डाटा एंट्री बिजनेस
टिफिन सर्विस शुरू कर पैसा कमाएं
प्लांट नर्सरी बिजनेस शुरु करें
शुरू करें मग प्रिंटिंग बिजनेस
जन सेवा केंद्र खोलकर कर सकते हैं मोटी कमाई
फेसबुक से घर बैठे होगी हजारों में कमाई
जियो फाइबर ब्रॉडबैंड लगाने का ये है आसान तरीका
किसान समृद्धि
हॉस्टल का बिजनेस करें शुरु
मुर्गी पालन शुरु कर
बिना ईमली के सांभर
अगरबत्ती बनाने का बिजनेस
क्रिसमस सरप्राइज पार्टी
मछली पालन बिजनेस
मोमबत्ती बनाने का बिजनेस क्या है
बिटक्वाइन में कैसे इनवेस्ट करें
फ्लिपकार्ट एफिलिएट बिजनेस कैसे शुरु करें
IRCTC पॉसवर्ड क्या होता है
पीडीएफ फाइल क्या होता है
आधार कार्ड सेंटर (केंद्र) कैसे खोले
ऑनलाइन गेम्स क्यों देते हैं पैसा
इंस्टाग्राम रील्स डॉउनलोड
UAN ( PF ) number kaise nikale
दोना पत्तल बनाने का व्यवसाय कैसे शुरू करें
वेलेंटाइन डे क्या है
New Year Celebration Plan in Hindi
सजावटी सामान बनाने का बिजनेस कैसे शुरू करें
MBA चाय वाला फ्रैंचाइज़ी बिज़नेस कैसे शुरू करे
Ekart Logistics
KFC फ्रैंचाइजी कैसे ले
Nykaa का फ्रेंचाइजी कैसे लें
50 हजार रुपए तक का लोन
Hast Rekha Gyan in hindi
टाटा पॉवर शेयर प्राइस टारगेट 2023
अडानी विल्मर शेयर प्राइस
सर्वर क्या होता है
उत्तराखंड के ये बेस्ट हिल स्टेशन
Youtube से Movie Download कैसे करे
इंस्टाग्राम पर फॉलोवर्स बढ़ाने वाला ऐप
फिल्म डायरेक्टर कैसे बने
Free Fire Me Free Diamond Kaise Le
एसटीएफ क्या है
BSF Kya Hai?
पी.पी.पी. मॉडल का क्या मतलब हैं
गूगल मेरा नाम क्या है
Free Fire Game Hack Kaise Kare
क़ुतुब मीनार की जानकारी
वर्षा से होने वाले लाभ एवं हानियाँ
पर्यावरण क्या है
स्वतंत्रता दिवस के बारे में रोचक तथ्य
रक्षाबंधन क्यों मनाते हैं
राष्ट्रीय एकता देश के लिए क्यों जरुरी है
समय का महत्व क्या होता है
ग्रीष्म ऋतु का समय
मां भगवान का रुप
सपनों का भारत कैसा होता है
तुलसी क्या है और इससे क्या फायदे होते हैं
बेटी बचाओ बेटी पढ़ाओ
मिनटों में जानें कंप्यूटर से जुड़े कुछ रोचक तथ्य
दहेज प्रथा के बारे में जानें पूरी जानकारी
मीशो एप से कमाएं हजारों रुपए
बिजनेस आइडिया से आप भी शुरु कर सकते हैं अपना व्यापार
खरगोश पाल के कर सकते हैं अच्छी कमाई
कीवी की खेती कैसे करें
मटर की खेती कैसे करें
अपनी रिटायरमेंट स्पीच से लोगों को करें खुश
ऐसी होती है बीटल बकरी
अनानास की खेती कर कमा सकते हैं हजारों रुपए
जर्सी गाय को कैसे पहचानते हैं
शिमला मिर्च की खेती कैसे करें
वृक्षारोपण के लाभ और क्यों ये हमारे जीवन के लिए है जरुरी
एवोकाडो की खेती
इन बेहतरीन ट्रेडिंग ऐप्स के जरिए कमा सकते हैं
बेहतरीन 11 सर्च इंजन
ईमेल क्या होता है, जानें विशेषताएं
Paypal क्या है और पेपाल अकॉउंट कैसे बनाते हैं
Guest Post क्या है और इसके फायदे
Bitcoin क्या है और इससे कैसे पैसे कमाएं
Microsoft Word क्या है और इसे कैसे चलाते हैं
नेट बैंकिंग क्या होता है
Whatsapp हैक होने से कैसे बचा जाएं
कैसे बुक करें आईआरसीटीसी से तत्काल टिकट
डिप्रेशन क्या है, और किन कारणों से होता है
मूवीज डॉउनलोड करने का आसान तरीका
कंप्यूटर में व्हाट्सएप चलाने का ये है आसान तरीका
क्या होता है कंप्यूटर, और कैसे करता है काम
ब्लॉग कैसे बनाते हैं
डाइट चार्ट कैसे बनाते हैं
बैंक अकॉउंट खोलने का आसान तरीका
पासपोर्ट क्या है, कैसे करें पॉसपोर्ट के लिए ऑनलाइन आवेदन
आईटीआर भरने का ये है आसान तरीका
वेबसाइट sलिए ये एसईओ टूल है रामबाण/
बिटक्वाइन को खरीदने और बेचने के लिए ये हैं सबसे बेहतरीन वेबसाइट्स
जियोमीट क्या है, अभी जानें कैसे देता है जूम को टक्कर
कंटेंट राइटर बनने का ये है आसान तरीका
आईपीएल 2023 को लाइव देखने का ये है आसान तरीका
ओला कैब के साथ शुरू करें बिजनेस
कसीनो एफिलियेट ब्लॉग क्या है
फेसबुक में एड कैंपेन चलाने का ये है आसान तरीका
एंड्रॉयड गेम्स को यूट्यूब पर लाइव स्ट्रीम करने का ये है आसान तरीका
ऑनलाइन सामान कैसे बेचें
बागेश्वर धाम सरकार कौन हैं
स्पोर्ट्स का जीवन में क्या महत्व होता है
अधिक सोचने के क्या नुकसान होते हैं
ये हैं टॉप 5 वेब सीरीज
फूड ब्लॉगिंग क्या है
बीएससी क्या होती है
डीएम का फुल फॉर्म क्या है
बॉलीफ्लिक्स से कैसे डॉउनलोड करें मूवीज
123एमकेवी से आसानी से कर सकते हैं नई मूवी डॉउनलोड
वाईसेंस से घर बैठे कमाएं हजारों रुपए
आईटीआई क्या होता है
रिच डैड पूअर डैड किताब क्या है
पेट की चर्बी कम करने का ये है आसान तरीका
कंप्यूटर का पूरा नाम क्या है
आरपीएफ क्या होता है
खेती की जमीन पर लोन कैसे लें
पानी पीने का सही तरीका क्या है
एनसीसी का फुल फॉर्म क्या है
यूपीआई का फुल फॉर्म क्या होता है
26 जनवरी गणतंत्र दिवस शायरी
शाहरुख खान जीवनी
स्काईमोविज से नई फिल्मों को करें डॉउनलोड
थॉट ऑफ द डे इन हिंदी
मां बाप पर हिंदी में शायरी
मां को समर्पित स्टेटस इन हिंदी
विलोम शब्द हिंदी व्याकरण
ये हैं कुछ बेहतरीन और मजेदार पहेलियां
बीए का फुल फॉर्म क्या होता है
संख्या किसे कहते हैं
भाई बहन पर बेहतरीन शायरी जो छू लेंगे आपका दिल
सिक्किम की राजधानी क्या है
गाड़ी नंबर से पता करें कौन है गाड़ी मालिक
ओयो क्या है, अभी जानें कैसे होती है बुकिंग
सीआईएफ नंबर क्या होता
कौन हैं बिहार के खेल मंत्री
ये हैं इस साल आने वाली टॉप 7 मूवीज
दोस्त के पोस्ट पर करें फनी कमेंट्स
गूगल से मूवी कैसे डॉउनलोड करें
लोहड़ी के क्या हैं उद्देश्य
इंस्टाग्राम पर लड़कियां कैसे रखें नाम और यूजरनेम
क्या है चार मिनार का इतिहास
पोंगल क्यों मनाया जाता है
आर्यभट कौन थे, अभी जानें इनके जीवन से जुड़े कुछ रोचक तथ्य
सरोजिनी नायडू का जीवन परिच
इन टिप्स को अपना कर अंग्रेजी बोलना सीखें
प्रेरणादायक कहानियों का संग्रह
इन आसान तरीकों से ढूंढ़ सकते है नजदीकी पेट्रोल पंप
भारत में 2023 में ई रिक्शा की कीमत
100 से भी ज्यादा सब्जियों के नाम व उनकी अंग्रेजी
2023 में इन ऐप से कर सकते हैं मोटी कमाई
ये हैं लड़कों के लिए सबसे कूल इंस्टाग्राम यूजरनेम
9xflix 2023 से आसानी से डाउनलोड करें कोई भी मूवी
गूगल मेरा जन्मदिन कब है
मां दुर्गा की आरती व दुर्गा चालीसा
हनुमान चालीसा व श्री बजरंग बाण का पाठ
कौन हैं बाबा नीम करोली बड़े बड़े सेलिब्रिटी भी हैं जिनके भक्त
इस आसान तरीके से रीसेट कर सकते हैं अपना YONO USER ID AND PASSWORD
आसानी से Hollywood Movie Download कैसे करें
भगवान शिव चालीसा व आरती
2023 में सावन सोमवार की पूरी लिस्ट
सावन में ऐसे करें व्रत व पूजन, जानिए सरल विधि’
सावन में शिव चालीसा के पाठ से मिलेंगे ये लाभ
बारिश के मौसम में ऐसे रखें अपनी सेहत का ख़्याल
भगवान शिव को अर्पित बेलपत्र इन बीमारियों में साबित होता है
गर्मियों व बरसात में ज़्यादातर होती हैं पेट से संबंधित ये परेशानियां
world zoonoses day कब और क्यों मनाया गया
गलत पोज़ीशन में सोना आपक लिए बन सकता है गंभीर
स्किल्स डिजिटल मार्केटिंग के लिए
Mother Quotes In Hindi
Best Motivational Short Hindi Stories
Rummy Game Online in Hindi
Gautam Buddha Quotes In Hindi