सैनिटरी पैड बनाने का व्यापार कैसे करें व पैड उत्पादन लागत, मशीन की कीमत, बनाने की विधि (How To Start Sanitary Napkin or pads Making Business Plan, manufacturing cost, machine In Hindi)
भारतीय बाजार में महिलाओं की ज़रूरत से जुड़े कई जरुरी सामान बिकते हैं. लेकिन सैनेटरी पैड की डिमांड मार्केट में हमेशा से ज्यादा रहती है. साथ ही यह एक ऐसा व्यापार है जिसका कोई सीजन नहीं होता है. यह हमेशा मार्केट में डिमांड में रहता है. सैनेटरी पैड की जरुरत महिलाओं को हर महीने रहती है. साथ ही आपको बता दें कि जिस रफ्तार से भारत विकास की ओर बढ़ रहा है उसी रफ्तार से इस बिजनेस के बढ़ने की संभावनाएं भी काफी बढ़ रही हैं. ऐसे में यह एक बेहतरीन बिजनेस आइडिया बनकर उभरा है. स्वतंत्र शोधकर्ताओं के मुताबिक भारत के ग्रामीण इलाकों में पाया गया है कि यहां करीब 66 प्रतिशत लड़कियां पीरियड्स के समय सावधानियों और साफ-सफाई के बारे में नहीं जानती हैं. वहीं 12 फीसदी लड़कियों तक सैनिटरी पैड पहुंचता ही नहीं है. इसके साथ ही कई ऐसी लड़कियां भी मौजूद हैं जो सैनेटरी पैड के महंगे होने के कारण इनका इस्तेमाल नहीं करती हैं. तो अगर आप भी सेनेट्री पैड के व्यापार को शुरू करना चाहते हैं तो आप सही वेबसाइट पर आए हैं. हम आपको इस बिजनेस से जुड़ी तमाम जानकारी मुहैया कराने वाले हैं.
यह भी पढ़ें – एलइडी बल्ब का व्यापार कैसे शुरु करें
इस लेख में शामिल प्रमुख बिंदु
|
देश में सैनेटरी पैड की डिमांड | Sanitary Pad Demand In India
आपको बता दें कि देश में सैनेटरी पैड के इस्तेमाल को लेकर काफी अभीयान भी चलाए जाते हैं. क्योंकि देश में आज भी महीलाएं अपने पीरियड्स के समय स्वच्छता का ध्यान नहीं देती हैं. जिससे वह काफी गंभीर बिमारीयों से भी ग्रस्त हो जाती हैं. इसी के साथ ही मार्केट में सैनेटरी पैड की डिमांड भी काफी बढ़ी है. इतना ही नहीं पैड्स की डिमांड अब शहरी इलाकों के साथ-साथ ग्रामीण अंचलों में भी काफी बढ़ी है.
मार्केट में वैसे तो कई कंपनियां मौजूद हैं जो सैनेटरी पैड्स बेच रही हैं. इनमें विसपर, स्टेफ्री, सोफी जैसी कंपनियां मौजूद हैं जो बाजार में सैनेटरी पैड्स को बेच रही हैं. साथ ही इनकी कीमत करीब 28 से 30 रुपए से शुरु होती है और क्वालिटी के हिसाब से बढ़ती जाती है. इसीलिए आप भी इस व्यापार को शुरु करके देश में शहरे से लेकर गांव तक अपनी पकड़ बनाकर अच्छी कमाई भी कर सकते हैं.
यह भी पढ़ें – कम लागत में अधिक मुनाफा कमाने वाले बिजनेस आइडिया
सैनेटरी पैड में इस्तेमाल होने वाली जरुरी चीजें | Raw Material Used In Sanitary Pad
किसी भी सामान को बनाने में कई जरुरी चीजों का इस्तेमाल होता है. वैसे ही सैनेटरी पैड को बनाने के लिए कई आवश्यक चीजों की जरुरत पड़ती है. जैसे की सैलूलोज पल्प जो की एक साफ लकड़ी आधारित कच्ची सामग्री होती है जिसका उपयोग सैनेटरी पैड, बोर्ड और कागज बनाने में इस्तेमाल किया जाता है.
- Cellulose Pulp
- Absorbent polymer
- Non-Woven Fabric
- Polypropylene Back Sheet
- Silicon Paper
इन सभी चीजों की कीमत करीब 40 से 80 रुपए किलो के बीच है. और इन सभी जरुरी सामान को आप किसी भी ऑनलाइन ई-कामर्स साइट से आसानी से ऑर्डर कर सकते हैं या फिर आप चाहें तो सारा सामान अपने लोकल मार्केट से भी खरीद सकते हैं.
जगह, मशीन और कीमत | Area, Machine And Cost
अब इस व्यापार को शुरु करने के लिए आपको करीब 500 से 700 स्कावयर फीट की जगह की जरुरत पड़ती है. इसके अलावा आप इस व्यापार को 3 से 4 कर्मचारी से भी शुरु कर सकते हैं. साथ ही आपको बता दें कि इस व्यापार को शुरु करने के लिए आपको मशीन की जरुरत पड़ेगी.
Semi Automatic Sanitary Pad Machine- इस मशीन के जरिए आप कम समय में ज्यादा पैड्स का निर्माण कर सकते हैं. इसके साथ ही इस सेमी ऑटोमैटिक मशीन की कीमत करीब 2 से 2.5 लाख रुपए तक होती है.
Automatic Sanitary Pad Machine- इस मशीन का इस्तेमाल बड़े स्तर पर पैड्स बनाने के लिए किया जाता है. इसीलिए अगर आपका भी बजट अच्छा है तो आप भी इस मशीन को खरीद कर काफी कम समय में कई गुना ज्यादा सैनेटरी पैड्स का निर्माण कर सकते हैं. इसके साथ ही इस मशीन की खास बात ये है कि इसको चलाना बेहद आसान है और कोई भी इस मशीन को आसानी से हैंडल कर सकता है. साथ ही इस मशीन की कीमत करीब 7 लाख रुपए है.
यह भी पढ़ें – भारत में अमेजन पर बिजनेस कैसे करें
सरकार भी करेगी आपकी मदद | Government Loan Schemes
भारत सरकार ने मेक इन इंडिया को प्रमोट करने के लिए सभी बैंको को नए बिज़नेस को शुरू करने के लिए आसानी से लोन देने के लिए आदेश दिए है अगर आप इस बिज़नेस को शुरू करना चाहते है और आपके पास पैसे नहीं है तो भारत सरकार ने एक स्कीम चलायी हुई है. जी हां दरअसल प्रधानमंत्री मुद्रा योजना (Pradhanmantri Mudra Yojna) के अंतर्गत आपको इस बिज़नेस को शुरू करने के लिए बेहद कम ब्याज पर भारत सरकार द्वारा लोन दिया जाएगा.
आपकी जानकारी के लिए बता दें कि प्रतिदिन 180 पैकेट के उत्पादन वाले यूनिट लगाने पर 1.45 लाख रुपए खर्च आएगा. इसका 90 परसेंट यानी 1.30 लाख रुपए का मुद्रा स्कीम के तहत लोन ले सकते हैं. बाकी 15 हजार आपको अपनी जेब से लगाना होगा. इसके साथ ही आपको बता दें कि इस बिजनेस को शुरू करने के लिए आपको कोई बड़ी फैक्ट्री या प्लांट नहीं डालना है. ये बिजनेस आप एक छोटे से कमरे में शुरू कर सकते हैं.
यह भी पढें – भारत में बेकरी व्यवसाय कैसे शुरु करें
ध्यान देने योग्य बातें | Important Points To Remember
लाइसेंस व रजिस्ट्रेशन
इस व्यापार को शुरु करने के लिए तो सबसे पहले आपको अपनी कंपनी का पंजीकरण करवाना होगा और पंजीकरण करवाने के समय आपको अपनी कंपनी का पता, आपकी कंपनी का नाम जैसी जानकारी फॉर्म में भरनी होगी. इसके बाद आपको लाइसेंस भी प्राप्त करना होगा.
अग्निशमन यंत्र
आपको बता दें कि व्यापार शुरु करने से पहले अग्निशामक जरुर लगवा लें क्योंकि ये पैड्स बड़ी जल्दी आग पकड़ लेते हैं.
प्रचार एवं प्रसार
आपको अपने व्यापार को शुरु करने से पहले बाजार में अपने कंपनी का प्रचार प्रसार करना भी बेहद जरुरी होता है. क्योंकि मार्केट में पहले से कई कंपनियां मौजूद हैं जिन्हें लोग पहले से इस्तेमाल कर रहे हैं. इसीलिए बाजार में सबसे पहले आपको सबसे अलग करके दिखाना होगा. जो आप बेहतरीन तरीके की एडवरताइसमेंट के जरिए कर सकते हैं. विज्ञापन की मदद से आप कम समय में अपने सैनिटरी पैड के ब्रांड को लोगों के बीच फेमस कर सकते हैं. आप कई तरीके से अपने ब्रांड को लोगों के बीच प्रचलित कर सकते हैं. टीवी या अखबार में विज्ञापन देकर आप अपने ब्रांड को लोगों तक पहुंचा सकते हैं. इसके साथ ही आज आधुनिक दुनिया में आप अपना प्रचार ऑनलाइन भी कर सकते हैं. कई सोशल मीडिया प्लैटफार्म पर भी आप अपने कलात्मक तरीके से लोगों को अपनी ओर आकर्षित कर सकते हैं.
पैकेजिंग तथा लेबलिंग ( Packaging and Labelling)
पैड्स बनाने के लिए सबसे पहले Pulverisers मशीन से सॉफ्ट पल्प तैयार किया जाता है उसके बाद नैपकिन प्रेस मशीन से इस सॉफ्ट पल्प को प्रेस कर पैड का आकार दिया जाता है फिर नैपकिन सीलिंग मशीन से पैड को सील किया जाता है फिर उनके पीछे गोंद लगाने वाली मशीन से गोंद लगाई जाती है गोंद लगाने के बाद उस पर सिलिकॉन पेपर चिपकाया जाता है उसके बाद पैड को यूवी ट्रीटेड स्टेरिलिज़ प्रक्रिया की जाती है और इस तरह से पैड बनकर तैयार हो जाते हैं.
यह भी पढ़ें – भारत में रेस्टोरेंट बिजनेस कैसे शुरु करें
सैनेटरी पैड बिजनेस शुरु करने में लागत | Cost In Sanitary Pad Business
दोस्तों जैसा हम सब जानते ही हैं कि कोई भी बिजनेस शुरु करने से पहले हमें उसमें कुछ न कुछ निवेश करना पड़ता है. अगर आप भी सैनेटरी पैड का बिजनेस करने का विचार बना रहे हैं तो आपको इस बिजनेस में अच्छा खासा निवेश करना पड़ सकता है. आपको सैनेटरी पैड्स के व्यापार को शुरु करने के लिए करीब 10-12 लाख रुपए की लागत लगानी पड़ सकती है. वहीं अगर आप अधिक उत्पादन करना चाहते हैं तो यह निवेश राशि बढ़ भी सकती है.
सैनेटरी पैड बिजनेस में मुनाफा | Profit In Sanitary Pad Business
जैसा कि हमने लेख में चर्चा की है सैनेटरी पैड व्यवसाय भारत में एक उभरता बिजनेस है और इसकी मांग भारत में लगातार बढ़ रही है तो अगर आप भी सैनेटरी पैड बिजनेस शुरू करते हैं तो आप इस बिजनेस से 10 से 12% तक का मुनाफा कमा सकते हैं वही अगर आप बड़े स्तर पर इस बिजनेस को शुरू करने जा रहे हैं तब आप इसके जरिए 20% तक मुनाफा कमा सकते हैं आपको मिलने वाली मुनाफा राशि सीधे तौर पर आपके द्वारा भेजे जाने वाले सैनेटरी पैड की संख्या पर निर्भर करने वाली है तो हम आपको अपने उत्पाद काची से प्रचार-प्रसार करने की सलाह देते है.
यह भी पढ़ें – भारत में चाय का बिजनेस कैसे शुरु करें
अक्सर पूछे जाने वाले सवाल | FAQs
प्रश्न.क्या भारत में सैनिटरी पैड बिजनेस करना एक अच्छा आईडिया है?
उत्तर: जी हां, बीते कुछ सालों में महिलाओं की स्वच्छता से जुड़े मुद्दों को लेकर भारत में काफी जागरूकता फैली है ऐसे में सैनिटरी पैड्स की डिमांड काफी बढ़ी है तो निश्चित तौर पर ही एक बेहतरीन बिजनेस आइडिया है.
प्रश्न.क्या सैनेटरी पैड बनाने के लिए मुझे कोई डिग्री लेनी होगी?
उत्तर: जी नहीं, आपको सैनेटरी पैड बनाने का बिजनेस शुरू करने के लिए किसी विशेष डिग्री की आवश्यकता नहीं होती हालांकि आपको इससे संबंधित जानकारी होनी चाहिए.
प्रश्न.क्या कम लागत में सैनेटरी पैड बिजनेस शुरू किया जा सकता है?
उत्तर: आपको सैनेटरी पैड्स के व्यापार को शुरु करने के लिए करीब 10-12 लाख रुपए की लागत लगानी पड़ सकती है. वहीं अगर आप अधिक उत्पादन करना चाहते हैं तो यह निवेश राशि बढ़ भी सकती है.
प्रश्न.सैनेटरी पैड का बिजनेस शुरू करके कितना रुपया कमाया जा सकता है?
उत्तर:अगर आप भी सैनेटरी पैड बिजनेस शुरू करते हैं तो आप इस बिजनेस से 10 से 12% तक का मुनाफा कमा सकते हैं वही अगर आप बड़े स्तर पर इस बिजनेस को शुरू करने जा रहे हैं तब आप इसके जरिए 20% तक मुनाफा कमा सकते हैं.
अन्य पढ़ें –स्टेशनरी स्टोर कैसे शुरू करें
आसानी से डाउनलोड करें यो व्हाट्सएप
कास्टर आयल – बालों, आखों और त्वचा के लिए फाएदे
भारत में आटा चक्की का बिज़नेस
पापड़ बनाने का बिज़नेस कैसे शुरु करें
भारत में जूते चप्पल की दुकान कैसे खोलें
भारत में चाय का बिज़नेस कैसे शुरु करें
भारत में बर्थडे की पार्टी का आयोजन कर के पैसे कमाएं
भारत में रेडीमेड गारमेंट का बिज़नेस कैसे शुरु करें
भारत में 2022 में मशरूम की खेती कैसे करें
भारत में 2022 में हार्डवेयर की दुकान कैसे शुरु करें
कम पढ़ी लिखी भारतीय महिलाओं के लिए टॉप बिज़नेस आइडिया
किराना स्टोर का बिज़नेस कैसे शुरु करें
क्रिप्टोकरेंसी क्या है
भारत में एलईडी लाइट बिजनेस
गैस एजेंसी डीलरशीप शुरु करने का तरीका
भारत में कृषि सेवा केंद्र कैसे खोलें
भारत में मिठाई की दुकान कैसे खोलें
भारत में घर बैठे मसालों का बिजनेस कर पैसे कमाएं
अपना कोचिंग सेंटर कैसे शुरू करें
कुकिंग क्लासेस शुरू करके पैसा कमाएं
सफल यूट्यूबर बनने के लिए ध्यान रखने योग्य 10 बातें
घर बैठे ऑनलाइन पढ़ाई कैसे करें
जानिए कब मनाई जाएगी दिवाली
कार ड्राइविंग स्कूल शुरू कर के पैसा कमाएं