चाय की दुकान कैसे शुरू करें|चाय की दुकान कैसे बनाये| Tea cafe Business Plan| chai ka business kaise kare| chai ka business kaise hota hai| chai business ideas
दुनियाभर में पानी के बाद सबसे अधिक पिया जाने वाला पेय पदार्थ चाय ही है खासकर भारत में तू चाहे लोगों की जरूरत मानी जाती है और लोग अपनी सुबह की शुरुआत चाय से ही करना पसंद करते हैं ऐसे में चाय का बिजनेस शुरू करना एक अच्छा आईडिया है अगर आपके दिमाग में भी यह सवाल है कि भारत में चाय बिजनेस कैसे शुरू करें तो आप सही वेबसाइट पर आए हैं इस लेख में हम आपको बताएंगे भारत में चाय की दुकान का व्यवसाय कैसे शुरू करें चाय की दुकान कैसे बनाएं जैसी तमाम जानकारियां
इस लेख में शामिल
- चाय की दुकान कैसे शुरु करें
- चाय की दुकान कहां शुरु करें
- चाय के प्रकार
- चाय की दुकान के लिए आवश्यक चीजें
- चाय की दुकान के लिए आवश्यक रजिस्ट्रेशन व लाइसेंस
- चाय की दुकान में लगने वाली लागत व मुनाफा
- अक्सर पूछे जाने वाले सवाल (FAQs)
ये भी पढ़ें – रेस्टोरेंट बिज़नेस कैसे करें
चाय की दुकान कैसे शुरु करें
चाय बनाना आमतौर पर सबसे आसान कामों में से एक माना जाता है. और कोई भी व्यक्ति कुकिंग में कम से कम चाय बनाना तो जानता ही है. तो अगर आप के मन में अभी भी यह सवाल है चाय की दुकान कैसे बनाएं तो आपको ज्यादा परेशान होने की कोई जरूरत नहीं है. आप काफी कम लागत में एक बेहतर जगह तलाश कर इस बिजनेस को शुरू कर सकते हैं. क्योंकि चाय की डिमांड कश्मीर से लेकर कन्याकुमारी तक काफी अधिक है. तो ऐसे में यह आपके लिए एक मुनाफे का सौदा हो सकता है. इस पूरे लेख में हम आपको चाय की दुकान शुरु करने से जुड़ी सभी आवश्यक जानकारियां देने वाले हैं.
चाय की दुकान कहां शुरु करें
चाय की दुकान के व्यवसाय में सबसे महत्वपूर्ण होता है. बिक्री का स्थान इसके लिए आपको ऐसी जगह की आवश्यकता होती है. जहां पर अधिक से अधिक लोगों की आवाजाही हो यह स्थान कोई सरकारी दफ्तर भी हो सकता है. तो वही कोई स्कूल कॉलेज भी आपको बस इसका ख्याल रखना है कि आपकी दुकान पर अधिक से अधिक ग्राहक आसानी से पहुंच सकें. आप इसे स्टॉल के रूप में भी खोल सकते हैं और अगर आपके पास निवेश करने करने के लिए पर्याप्त राशि है तो आप एक अपने बिज़नेस को कैफे का रूप भी दे सकते हैं.
ये भी पढ़ें – पेट्रोल पंप बिज़नेस कैसे करें
चाय के प्रकार
वैसे तो भारत में मुख्यता मसाला चाय का चलन है लेकिन फिर भी आप अधिक प्रकार की चाय बना कर अपने ग्राहक वर्ग को और बड़ा कर सकते हैं. भारत में तमाम प्रकार की चाय का चलन है. जिनमें से कुछ प्रमुख निम्नलिखित हैं.
- दूध वाली चाय
- मसाला चाय
- इलायची चाय
- अदरक चाय
- ब्लैक टी
- ग्रीन टी
- लेमन टी
- हर्बल टी
चाय की दुकान के लिए आवश्यक चीजें
चाय की दुकान के लिए सबसे अधिक आवश्यक है व्यापार के लिए एक जगह जो कि आप अपने निवेश की राशि के अनुसार चुन सकते हैं. इसके बाद आपको चाय बनाने के लिए लगने वाली सामग्री जैसे कि चाय की पत्ती ( आप अपने ग्राहकों के अनुसार इसे चुन सकते हैं ) , दूध, पानी, अदरक, इलायची आदि की आवश्यकता होगी. जिसके बाद आपको आवश्कता होगी चाय पकाने के लिए आवश्यक बर्तन जैसे कि गैस-चूल्हा, भगौना, छलनी आदि. सबसे बाद में आपको चाय को ग्राहकों को सर्व करने के लिए कप, कुल्हड़ की आवश्यकता होती है. चाय के व्यापार के लिए आवश्यक सभी सामग्री आपको अपने आसपास के बाज़ारों से मिल जाएगी. सभी सामान आप अपनी निवेश राशि के अनुसार ले सकते हैं.
ये भी पढ़ें – अमेज़न पर अपना बिज़नेस कैसे शुरु करें
चाय की दुकान के लिए आवश्यक रजिस्ट्रेशन व लाइसेंस
किसी भी व्यापार को करने के लिए आपको कुछ ज़रूरी लाइसेंस व रजिस्ट्रेशन की अवश्यकता तो पड़ती ही है. तो आपको चाय की दुकान के व्यवसाय के लिए भी कुछ जरूरी प्रक्रिया से गुजरना पड़ सकता है. चाय के दुकान के लिए आपको जिन रजिस्ट्रेशन व लाइसेंस की आवश्यकता पड़ सकती है उनमें से कुछ निम्नलिखित हैं.
- बिज़नेस रजिस्ट्रेशन – किसी भी व्यापार को बेहतर रूप से संचालित करने के लिए उसका रजिस्ट्रेशन कराना काफी आवश्यक होता है. आपको रजिस्ट्रेशन के समय अपने व्यापार के नाम को ध्यान से चुनना चाहिए. आपको आमतौर पर ऐसा नाम चुनना चाहिए जो यूनीक हो और ग्राहकों को आकर्षित करे.
- फर्म रजिस्ट्रेशन – व्यापार को कानूनी रूप देने के लिए आपको फर्म रजिस्टर कराना भी आवश्यक होता है. आप निम्नलिखित में से किसी भी प्रकार में अपनी फर्म को रजिस्टर कर सकते हैं,पार्टनरशिप फर्म, लिमिटेड लाइबिलिटी पार्टनरशिप, वन पर्सन कम्पनी,प्राइवेट लिमिटेड,पब्लिक लिमिटेड
- ट्रेड लाइसेंस – भारत में चाय की अधिकतर दुकाने भीड़भाड़ वाली जगहों पर होती हैं. ऐसे में अगर आप अपने व्यापार को बिना किसी कानूनी झंझट के चलाना चाहते हैं तो आपको ट्रेड लाइसेंस की सबसे अधिक आवश्यकता होगी. इसके लिए आपको अपने स्थानीय प्रशासन में अप्लाई करना होगा.
- जीएसटी रजिस्ट्रेशन – यदि आपके चाय के व्यवसाय का टर्नओवर जीएसटी के नियमों के आधार पर तय सीमा से अधिक है. तो ऐसे में आपको जीएसटी रजिस्ट्रेशन कराना होगा. (यह सीमा नॉर्थ-ईस्ट को छोड़कर सभी राज्यों में 20 लाख रुपए है हालांकि इस के लिए किसी टैक्स एक्सपर्ट की सलाह बहुत आवश्यक है)
चाय की दुकान में लगने वाली लागत व मुनाफा
चाय की दुकान खोलने में लगने वाली लागत में सबसे अहम रोल होता है आपके बिज़नेस के प्रकार का. अगर आप सामान्य टी स्टॉल खोल रहे हैं तो आप इसे 5-10 हजार में भी शुरु कर सकते हैं. वहीं अगर आप इसे कैफे के रूप में शुरु करना चाहते हैं तो इसमें लाखों भी खर्च हो सकते हैं. चाय के व्यवसाय में लगभग 50% का मुनाफा होता है. एक चाय बनाने में लगभग 2 से 3 रुपए का खर्च होता है जबकि उसे 8 रुपए से लेकर 15 रुपए तक बेचा जाता है.
ये भी पढ़ें – PhonePe से इंस्टेंट लोन कैसें लें
अक्सर पूछे जाने वाले सवाल ( FAQs)
प्रश्न.क्या चाय की दुकान का बिज़नेस एक अच्छा आइडिया है?
उत्तर: जी हां, भारत में चाय लोगों की दिनचर्या का महत्वपूर्ण हिस्सा है. ऐसे में आप चाय का बिज़नेस शुरु कर अच्छा मुनाफा कमा सकते हैं. साथ ही आप अपनी मार्केटिंग को बेहतर कर के अपने आप को एक ब्रांड के रूप में स्थापित कर सकते हैं.
प्रश्न.क्या चाय के लिए कोई रजिस्ट्रेशन आवश्यक होते हैं?
उत्तर: किसी भी व्यापार को करने के लिए आपको कुछ ज़रूरी लाइसेंस व रजिस्ट्रेशन की अवश्यकता तो पड़ती ही है. तो ऐसे में आपको चाय की दुकान के व्यवसाय के लिए भी कुछ जरूरी प्रक्रिया से गुजरना पड़ सकता है.
प्रश्न. चाय की दुकान खोलने में कितनी लागत लग जाती है?
उत्तर: चाय की दुकान खोलने में लगने वाली लागत में सबसे अहम रोल होता है आपके बिज़नेस के प्रकार का. अगर आप सामान्य टी स्टॉल खोल रहे हैं तो आप इसे 5-10 हजार में भी शुरु कर सकते हैं. वहीं अगर आप इसे कैफे के रूप में शुरु करना चाहते हैं तो इसमें लाखों भी खर्च हो सकते हैं.
प्रश्न. चाय की दुकान के व्यवसाय में कितना मुनाफा होता है?
उत्तर: चाय के व्यवसाय में लगभग 50% का मुनाफा होता है. एक चाय बनाने में लगभग 2-4 रुपए का खर्च होता है जबकि उसे 8-15 रुपए तक बेचा जाता है.
अन्य पढ़ें –स्टेशनरी स्टोर कैसे शुरू करें
आसानी से डाउनलोड करें यो व्हाट्सएप
भारत में कम निवेश में ज़्यादा लाभ कमाने वाले छोटे व्यापार
भारत में 2022 में टेंट हाउस का व्यापार कैसे शुरु करें
भारत में Medical Store या फार्मेसी बिजनेस कैसे शुरू करें